समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 दिसम्बर 2023

कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान दिवस मनाया
मन्दसौर- किसान दिवस केवीके एवं आटीसी के संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ जी.एस. चुण्डावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर ने कृषक भाईयों को किसान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अपने पूरे भारत वर्ष के जन समुदाय को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही साथ कृषि आधारित उद्योगों को कच्चा माल उपलब्ध करा करके रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे है । इस प्रकार से सभी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। कृषक भाई आर्थिक एवं वातावरणीय प्रतिकूलताओं के बीच में रहकर कठिन परिश्रम एवं लगन से खाद्यान उत्पादन कर रहे है। अतः हम सभी का कर्तव्य है कि कृषक भाईयों की हर समस्याओं का स्मार्ट तरीके से समाधान उपलब्ध करायें। ताकि स्थायी खाद्याय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए किसान भाईयों से अपील की शासन के द्वारा चलाई जा रही किसानों से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन को उन्नत करें। इस अवसर पर किसान भाईयों को यह भी सलाह दी गई कि उन्नत एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियां अपना करके गुणवत्तापूर्ण खाद्यानों का उत्पादन कर खेती में लागत को कम करें । प्रश्नों उत्तरी प्रतियोगिता में हितेश पाटीदार, दशरथ धाकड़, विनोद मालवीय, सुनिल बैरागी आदि किसान भाईयों में विजेता रहने पर पुरूस्कृीत किया गया। इस अवसर पर श्री एस. के. महाजन ने नैनो उर्वरकों के महत्व एवं उपयोग के बारे में जानाकरी प्रदान की। आटीसी से अमितकांत शुक्ला एवं आटीसी रिटेलर से वसी खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में लगभग 74 कृषक महिला एवं कृषक उपस्थित थे।
===============
====================
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव- गांव में कर रही है भ्रमण
पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है
मंदसौर 23 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में भ्रमण कर रही है । यात्रा में
पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जा रहा है । यात्रा मंदसौर जिले के सभी जनपद में भ्रमण
कर रही है। यात्रा के दौरान विभागों के द्वारा विभाग की जानकारी एवं स्टाल लगाए गए हैं ।
जिसमें ग्रामीण जनों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है । यात्रा ने जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम माल्याखेरखेड़ा, नांदवेल, जग्गाखेड़ी नाहरगढ़ एवं बेहपुर, जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में यात्रा फोसरी एवं संजीत, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बालोदा एवं मोलाखेड़ी खूर्द,
जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा बोरदा एवं लेदीकला, जनपद पंचायत सीतामऊ में गाडरीया,
महूआ, महूवी एवं रहीमगढ़ में भ्रमण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 दिसंबर 2023 को
यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम बालोदिया, भावगढ़, सेमली एवं उदपुरा, जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में यात्रा सरवानिया एवं आक्या बिका, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा भामखेड़ी एवं
उदल्याखेड़ी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा धुवाखेड़ी एवं केसोदा, जनपद पंचायत सीतामऊ में
बाजखेड़ी, बैलारा, मोतीपुरा एवं करंदिया में भ्रमण करेंगी।
================
संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर विहित प्राधिकारी की अनुमति के बगैर प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 23 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के संपूर्ण राजस्व
सीमा अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश
पारित किए हैं।
जिसके अंतर्गत जिले के संपूर्ण राजस्व की सीमा अंतर्गत समस्त उत्सव एवं आयोजन के दौरान
लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हॉर्न तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग विहित प्राधिकारी की अनुमति के
बगैर प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हॉर्न
तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग पूर्ण से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा
144(2) के तहत एक पक्षीय पारित किया जाता है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के
विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
===================
डॉक्युमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक करें
मंदसौर 23 दिसंबर 23/ संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मप्र. द्वारा प्रदेश की
विलुप्त पुरासम्पदा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रदेश की सांस्कृतिक एवं पुरातत्वीय विरासत पर डॉक्युमेंट्री
फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक
आवेदन वेबसाइट https://archaeology.mp.gov.in से डाउनलोड कर विभागीय ई-मेल
mparchaeology@gmail.com या पेन ड्राइव के माध्यम से संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं
संग्रहालय, बाणगंगा मार्ग, भोपाल, म.प्र. को भेजना होगा। प्रतियोगिता में पुरातात्विक स्मारकों, संग्रहालयों के
संबंध में 11 इन्टरप्रिटेशन सेन्टर तथा 22 स्मारकों चयन किया गया है। जिस पर 2 से 5 मिनट की डॉक्युमेंट्री
फिल्म का निर्माण करना होगा।
इन्टरप्रिटेशन सेन्टर:- राज्य संग्रहालय भोपाल, केन्द्रीय संग्रहालय इन्दौर, गूजरी महल संग्रहालय
ग्वालियर, महाराजा छत्रसाल संग्रहाल धुबेला, त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन, रानी दुर्गावती संग्रहालय जबलपुर,
जिला पुरातत्व संग्रहालय दमयंती महल, दमोह, जिला पुरातत्व संग्रहालय पन्ना, जिला पुरातत्व संग्रहालय सागर,
नरवर दुर्ग जिला शिवपुरी, घुबेला जिला छतरपुर के स्मारक ।
स्मारक:- कृष्णपुरा की छत्रियां इन्दौर, बोलिया सरकार की छत्री इन्दौर, पवार वंश की छत्रियां धार,
छत्रसाल महल माण्डव धार, मल्हार राव होलकर की छत्री आलमपुर भिण्ड, किला भिण्ड, गोहद दुर्ग, बेहट दुर्ग,
रासलीला घर बरई, चाचोड़ा दुर्ग, बजरंगगढ़ दुर्ग, सबलगढ़ दुर्ग जिला मुरैना, विजयपुर दुर्ग जिला श्योपुर, सूर्य
मंदिर मढ़खेरा, जिला टीकमगढ़, सूर्य मंदिर उमरी जिला टीकमगढ़, विरूपाक्ष मंदिर विलपांक जिला रतलाम,
शिव मंदिर जामली जिला धार, यशवंत राव की छत्री भानपुरा जिल मन्दसौर, राणो जी शिन्दे की छत्री शुजालपुर
जिला शाजापुर, आशापुरी के स्मारक जिला रायसेन, देवबड़ला के स्मारक जिला सीहोर एवं तेली की सराय
हण्डिया जिला हरदा सम्मिलित है।
===================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 23 दिसंबर 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व
पुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी रामगढ़
तहसील सीतामऊ की टांकूबाई की निंदाई खुदाई का कार्य करते समय कॅुए की लाईट के टूटे हुए तार से करण्ट
लगने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
========================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 23 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 24 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम बालोदिया, भावगढ़, सेमली एवं उदपुरा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा सरवानिया एवं
आक्या बिका, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा भामखेड़ी एवं उदल्याखेड़ी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा
धुवाखेड़ी एवं केसोदा, जनपद पंचायत सीतामऊ में बाजखेड़ी, बैलारा, मोतीपुरा एवं करंदिया में भ्रमण
करेंगी।
===============
25 से 31 तक माहेश्वरी माहेश्वरी धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा
पंण्डित दशरथ भाई जी सात दिवस की कथा में अपने मुखारविंद से कथा श्रवण करायेंगे
मंदसौर। मंदसौर दिनांक बच्चों से 31 दिसंबर 2023 तक माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड पर 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शांतिलाल जी सोनी (नानालाल जी सोनी) परिवार मंदसौर के द्वारा किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष में दिनांक 25 दिसंबर 2023 सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से और शहर किला रोड स्थित स्वर्णकार समाज की आराध्य देवी मां लालबाई फूलबाई मंदिर से कलश व पोथी यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सराफा बाजार मंडीगेट, सदर बाजार कालाखेत होते हुए श्री माहेश्वरी धर्मशाला पहुंचेगी कलश व पोथी यात्रा के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होगी प्रतिदिन दोपहर 1ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक पंडित श्री दशरथ भाई जी अपने मुख्यमंत्री मुखारविंद को श्रीमद् भागवत श्रवण करायेंगे
उक्त आशय की जानकारी देते हुए लक्ष्मीनारायण सोनी, शांतिलाल जी सोनी, हेमंत सोनी अशोक सोनी अजय सोनी (सदस्य मध्यप्रदेश सरकार बोर्ड राज्य दर्जा प्राप्त) मनीष सोनी लाला, पवन सोनी, दीपक सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज के कुलथीया परिवार को श्रीमद् भागवत कथा कराने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है स्वर्गीय श्री एकलिंग जी सोनी,.स्व. श्री नानालाल जी सेनी एवं अन्य पितृजनो की स्मृति में यह भागवत कथा कराई जा रही है शांतिलालजी सोनी नानालालजी सोनी परिवार ने सभी मंदसौर नगर वासियों से भागवत कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।
=======================
केशव सत्संग भवन पर हुआ तीन दिवसीय गीता जयंति महोत्सव का समापन, संतो के हुए प्रवचन
मंदसौर। नगर के खानपुरा स्थित श्री केशव सत्संग भवन पर दिनांक 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तीन दिवसीय गीता जयंति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे संतो द्वारा प्रवचन दिये गये। 22 दिसम्बर को गीता पाठ का आयोजन किया गया। 23 दिसम्बर को समापन अवसर पर केशव सत्संग भवन के ट्रस्टियों एवं भक्तोंगणों ने संतो का सम्मान कर उन्हें विदाई दी।
समापन अवसर पर संतश्री पपू श्री आत्मानंद जी सरस्वती महाराज ने कहा कि भारतीय हिन्दू सनातनी संस्कृति में गीता का विशेष महत्व है। गीता के उपदेशों केा हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। गीता के उपदेश सतयुग से कलयुग तक मान्य है।
संतश्री श्री अभयानंदगिरी जी महाराज वृंदावन ने कहा कि गीता के माध्यम से ही भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिये और अर्जुन को इतना सक्षम बनाया कि वह युद्ध में खडा हो सकें क्योंकि अपनों के विरूद्ध शस्त्र उठाना बेहद कठिन होता है।
स्वामी देवस्वरूपानंदजी रतलाम ने कहा कि हमें सूक्ष्म शरीर और स्थूल शरीर के मध्य के अंतर को पहचानना होगा। आपने कहा कि मनुष्य की अज्ञानता ज्ञान को नहीे आने देती। संतो के वचन अमृत होते है। आपका प्रेम संतो के प्रति बना रहे यही कामना।
श्री मंगलचैतन्य जी महाराज ने कहा कि हम सभी भगवान को जानना चाहते है लेकिन जन्मों जन्म के बाद भी हम भगवान को जान नहीे पाते है। लेकिन प्रभु भक्ति में मन लगाकर ही हम प्रभु को जा सकते है इसलिए हमें प्रभु भक्ति में सदैव लीन रहना चाहिए।
पं राजेन्द्र दीक्षित चित्रकूट ने कहा कि शास्त्रों के साथ हमें शस्त्रों की भी आवश्यकता है बिना शस्त्रो के धर्म की रक्षा नहीं की जा सकती है। शास्त्र सज्जन व्यक्ति के लिए होता है दुर्जनों से धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र की ही आवश्यकता होती है अहिंसा परमो धर्म ठीक है लेकिन जब धर्म के रक्षा की बात आए तो शस्त्र उठाना भी जरूरी है।
गीता जयंति के समापन अवसर पर केशव सत्संग भवन के अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया ने कहा कि प्रतिवर्ष केशव सत्संग भवन में गीता जयंति महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष भी मनाया गया संतो का सानिध्य मिला गीता पाठ का आयोजन हुआ। संतगण हमारे निमंत्रण पर पधारें उनका बहुत धन्यवाद।
केशव सत्संग भवन के सचिव कारूलाल सोनी ने कहा कि गीता जयंति का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। गीता के उपदेशों को हमें अपने जीवन मे उतारना चाहिए। सभी संतों का धन्यवाद जो यहां पधारें और हमें सानिध्य प्रदान किया।
अंत में आरती हुई और प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर आर सी पंवार, रामचंद्र यादव, रामनिवास सेठिया, घन्श्याम भावसार, दिनेश खत्री, पं महेश शर्मा, मांगीलाल सोनी, प्रवीण देवडा, कमल देवडा सहित बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।
==================

=======================
हरित हाइड्रोजन के उत्पादन हेतु योजना को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया ।
मंदसौर – हरित हाइड्रोजन के उत्पादन हेतु योजना को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया । सांसद गुप्ता ने कहा कि भारत और फिनलैंड ने देश में हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाजर के उत्पादन के लिए सहयोग किया है और सरकार ने हरित हाइड्रोजन उत्पादन और इलेक्ट्रोलियर्स के विनिर्माण के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की घोषणा है । देश में इस तकनीक का विनिर्माण घरेलू निर्माताओं के लिए किस प्रकार सहायक सिद्ध होगा। सरकार का फिनलैंड या किसी अन्य देश के साथ इस तकनीक पर अधिक द्विपक्षीय सहयोग करने का विचार है। प्रश्न के जवाब में
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत मंत्री आर. के. सिंह ने बताया कि भारत और फिनलैंड ने 2019 में समाप्त हुए समझौता ज्ञापन को नवीनीकृत करने के लिए 29 अप्रैल, 2022 को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता जापन में अन्य के साथ-साथ, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास, जैय-ऊर्जा, अपशिष्ट से ऊर्जा, लघु जल विद्युत, भंडारण, क्षमता निर्माण और परिवर्तनशील अक्षय ऊर्जा प्रणाली के क्षेत्रों में सहयोग की परिकल्पना की गई है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन में अन्य के साथ-साथ यौन हाइड्रोजन परिवर्तन के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप (साइट) कार्यक्रम शामिल है. जो 17,490 करोड़ रुपये के परिव्यय से एक प्रमुख वित्तीय उपाय है। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रोलाइजरों के घरेलू निर्माण और ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन में सहायता करने के लिए दो अलग-अलग वित्तीय प्रोत्साहन व्यवस्था है। ग्रीन हाइड्रोजन परिवर्तन के लिए रणनीतिक हस्तक्षेप (साइट) योजना (मोड-1-ट्रांश-1) के तहत भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के लिए 450.000 टन की उत्पादन सुविधाओं की स्थापना के लिए ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादकों के चयन हेतु चयन के लिए अनुरोध (आरएफएस) जारी किया गया है।साइट योजना (ट्रांश-1) के तहत 1.5 गीगावाट वार्षिक इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए इलेक्ट्रोलाइजर निर्माताओं (ईएम) के चयन हेतु चयन के लिए अनुरोध (आरएफएस) जारी किया गया है। इस योजना में, इलेक्ट्रोलाइजरों के स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए चयन मापदंडों में स्थानीय मूल्य संवर्धन शामिल है। इसके अलावा, स्वदेशी रूप से विकसित स्टैंक प्रौद्योगिकी के आधार पर इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण क्षमता के लिए 300 मेगावाट की एक अलग बकेट रखी गई है। उन्होने बताया कि 29 अप्रैल 2022 के समझौता ज्ञापन के अनुसार, सरकार द्वारा फिनलैंड के साथ सहयोग के अलावा, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी, ओस्ट्रेलिया, फ्रांस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे कई देशों के साथ हाइड्रोजन पर द्विपक्षीय सहयोग भी किया जा रहा हैं। ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में मौजूदा सहयोग फ्रेमवर्क की सूची अनुलग्नक में दी गई है।
कालेज चलो अभियान अन्तर्गत उत्कृष्ट उमावि स्कूल मन्दसौर में दी जानकारी
मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, माननीय श्री नरेश जी चंदवानी तथा प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए डॉ. जे. एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 23 -12 – 2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट उमावि उमावि स्कूल मन्दसौर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अवगत कराया।
जिसमें डॉ. गौरव पाटीदार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया एवं विषय चयन, डॉ.राजेश सकवार ने छात्रवृति एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, डॉ शान्तिलाल ईरवार द्वारा स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास तथा महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के बारे में बताया, डॉ. जे. एल. आर्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं बताते हुए महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, एन.सी.सी. , एन.एस.एस. खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियो को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
अंत में संस्था के श्री बी.एल.जोशी ने सभी विद्यार्थियो से कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय ,”कालेज चलो अभियान” अन्तर्गत दी गई जानकारी का लाभ उठाते हुए सावधानीपूर्वक अपना प्रवेश पंजीयन करें। इस अवसर पर उत्कृष्ट उमावि स्कूल मन्दसौर के श्री अनिल जैन, श्री दिनेश बैरागी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।