मंदसौरमध्यप्रदेश

थकाती है छकाती है, फिर भी लुभाती है जिंदगी, काव्य संग्रह यादों के रहगुज़र का विमोचन संपन्न 

मन्दसौर। बंजारी बालाजी में संपन्न हुए एक भव्य समारोह में भानपुरा पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ युवाचार्य वरुणेंद्र महाराज महंत महेश चैतन्य महाराज परितोश गुरुजी संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भरत बैरागी पूर्व अध्यक्ष पर्यटन विकास निगम तपन भौमिक बंसीलाल गुर्जर नपा अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर महामंडलेश्वर श्री 1008 उत्तम स्वामी की विशेष उपस्थिति में अ.भा. साहित्य परिषद मंदसौर इकाई की संरक्षक डॉ उर्मिला तोमर द्वारा रचित काव्य संग्रह यादों के रहगुज़र का विमोचन संपन्न हुआ कवियत्री डॉक्टर उर्मिला तोमर का यह काव्य संग्रह कुल 33 कविताओं का काव्य संग्रह हे छंद मुक्त कविताओं और भावनाओं को विविध रूप देती हुई तस्वीर प्रस्तुत करता है कविताओं में अंतर मन के अंतर्वस्तु की अभिव्यक्तियों को अत्यंत बारीकियों के साथ संयोजित और सूत्रबद्ध किया गया है भाव पक्ष की प्रबलता और उसे ज्यों का त्यों रख देने की काव्य कुशलता कवित्री का अपना स्वयं का कौशल है कवि की जीवन यात्रा का अंतिम लक्ष्य यह है कि “इस पार हो उस पार हो जीवन में परावार हो”   जीवन के संघर्षों को रेखांकित करते हुए कवित्री  कहती है
थकाती है छकाती है फिर भीलुभाती है जिंदगी
समारोह को संबोधित करते हुए भानपुरा पीठ के पीठाधीश शंकराचार्य ज्ञानानंद तीर्थ ने कहा कि साहित्य सदैव समाज का हित करता है राष्ट्र के खातिर सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाहन किया  समारोह को संबोधित करते हुए आपने कहा कि दया कभी भी दानवों पर नहीं करना चाहिए तथा दान सदैव सुपात्र को देना चाहिए ।
महामंडलेश्वर 1008 उत्तम स्वामी जी ने आदिवासी अंचल में हो रहे धर्म परिवर्तन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा की इस विषय पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है धर्म गुरुओं का कर्तव्य है कि वह उन क्षेत्रों में जाकर समाज से जुड़ने का प्रयास करें।
 समारोह में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र भावसार संगीत महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी चेतन व्यास उज्जवल बारेठ राजकुमार अग्रवाल संदीप जैन अजय डांगी चंदा डांगी सहित आसपास के सभी ग्रामों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे  संचालन बृजेश जोशी एवं आभार तपन भौमिक द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}