रॉयल एकेडमी के छात्रों ने किया कमाल

***************************
पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में चांदनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
शामगढ़ – विनय जांगिड़ शर्मा सदस्य वन्य पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सीतामऊ में किया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्रथम प्राइज 11 हजार रूपये रॉयल टीम संचालक पूर्व सैनिक श्रवण सिंह देवड़ा रॉयल टीम केंडीडेट चांदनी कुमार देवड़ा ठिकाना बापचा शामगढ़ ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान थर्ड प्राइज 3हजार रूपये भी रॉयल टीम कैंडिडेट नंदिनी योगी शामगढ़ ने प्राप्त किया आप दोनों बेटियों को रॉयल टीम संचालक और पूरी रॉयल टीम शामगढ़ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
दोनो बेटियो ने घर पहुंचते ही सर्व प्रथम अपने गुरु को माला मेडल पहनाकर और ट्रॉफी भेटकर चरण स्पर्श कर शुभकामनाएं भेट करी मेरे द्वारा भी दोनो बेटियो को उज्जवल भविष्य कामनाओं के साथ और अच्छा प्रदर्शन करने की आशीर्वाद दिया।