
//////////////////////*
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में आज 22 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ताल के तत्वावधान में विशाल शौर्य संचलन निकाला गया जिसमें मुख्य वक्ता राघव जी त्रिवेदी रतलाम बजरंग दल विभाग संयोजक का बौद्धिक हुआ। बजरंग दल की प्रार्थना हुई तत्पश्चात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुशासित रूप में कदमताल मिलाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से नगर भ्रमण किया गया । बजरंग दल की शौर्य संचलन यात्रा अंबे माता मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो में होती हुई पुनः दशहरा मैदान में समापन हुआ। बजरंग दल के शौर्य संचलन का नगर में भाजपा जिला महामंत्री संजय बंटी पितलिया एवं कार्यकर्ताओं सहित जगह-जगह पुष्प बरसा कर स्वागत किया गया ।इस बार बजरंग दल की शौर्य संचलन में अनुशासन की दृष्टि से केवल गणवेश वाले कार्यकर्ताओं को ही संचलन की अनुमति रही जिन्होंने पूर्ण रूप से अनुशासित रूप में नगर भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में जिला,प्रखण्ड,खंड,ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।