विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहे-अटोलिया
=====================
नगरी।
राजकुमार जैन
शा.उ.मा.वि. नगरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव के पांचवे दिवस पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 वी से 12वी तक के लगभग 122 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवम रंगमंचीय कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महोदय नानालाल जी अटोलिया ,नगर परिषद नगरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवम सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जी बग्गड़, उपाध्यक्ष घनश्याम जी अटोलिया , रामप्रताप जी वाकतरिया (सेवा निवृत्त शिक्षक) का आतिथ्य प्राप्त हुआ। नानालाल जी अटोलिया ने विद्यार्थियों को हमेशा सजग रहने ,हर क्षेत्र में आगे बढ़ने ,अपने कैरियर के प्रति सकारात्मक रहने एवम देश के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओ के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। एवम विद्यार्थियों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संयोजन प्रभारी प्राचार्य रीता शर्मा मेडम एवम यशवंत धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका शंकर सिंह चौहान, कमलेश धाकड़ ,गोपाल धाकड़ , मोहन लाल डोहरा, रिलीफ पछोलिया , दौलतराम ठन्ना , कारूलाल साहू, प्रयागी सिसोदिया, गोवर्धनलाल धाकड़, कविता शर्मा, जयंत राठौर भी समिल्लित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल सुथार ने किया। आभार भंवर लाल सागित्रा ने प्रेषित किया ।अंत मे विद्यार्थियों ने अथितियों के साथ मे स्नेह भोज किया ।