समस्यामंदसौर जिलासुवासरा

खुद के लिए वैकल्पिक रास्ता खुलवाया और दूसरों के लिए रूढ़िवादी रास्ता बंद कर शासन को गुमराह कर रहा है बाबूलाल जैन,

====================

घसोई /सुवासरा-दिनांक 18, 10 ,23 को किसान संघ द्वारा एक आवेदन दिया जिसमें बाबूलाल रोडमल जैन ने सर्वे क्रमांक 619 620 पर एक रूढ़िवादी रास्ता वर्षों पुराना बंद कर दिया उत्तर में यह रूढ़िवादी रास्ता रुणीजा रोड से मिलता था और दक्षिण में गांव घसोई में पहुंच मार्ग के रूप में आना जाना हुआ करता था करीब 20 किसान परिवार इस रूढ़िवादी रास्ते का उपयोग करते थे सर्वे क्रमांक 619 में 2 पॉइंट 95 आरी और सर्वे क्रमांक 620 में 070 आरी कुल रकबा रास्ते की जमीन शासकीय कुल 3.65 आरि वर्तमान किसान आना-जाना हुआj करता था खेत के आगे पड़ी शासकीय जमीन पर बाबूलाल जैन की नियत उस,वक्त खराब हो गई कोरोना कल चल रहा था जैन द्वारा धीरे-धीरे नीम के हरे वृक्ष को, काटकर बाद में पत्थरों की पाल को खत्म करके जेसीबी से उक्त रूढ़िवादी रास्ते को अपने खेत में मिल लिया और ऊपर से काली मिट्टी डाल दी जब तक जैन का पाप का घड़ा नहीं भरा था 620 सर्वे क्रमांक पास में लगी तलाई को एक दिन रात को जेसीबी से फोड़ते वक्त रात को मुखबीर सूचना के आधार पर किसानों ने जैन को,रंगे हाथों पकड़ लिया अब जेन के लिए यहां पर आने-जाने के लिए रास्ता तक नहीं बचा था तब जैन शासन से गुहार लगाई मुझे वैकल्पिक रास्ता चाहिए मेरे लिए रास्ता नहीं है तब सुवासरा स्थानीय प्रशासन द्वारा एक वैकल्पिक,रास्ता जैन को मिल गया परंतु किसान संघ द्वारा 12 माह, पूर्व 3,3,23 को पटवारी मौज द्वारा तहसीलदार मनोज शर्मा द्वारा घसोई भूमि के सर्वे क्रमांक 620 का शासकीय स्थल का निरीक्षण करवाया उसे समय बाबूलाल मौके परअनुपस्थित पाया गया, दूसरी बार फिर सूचना प्रशासन द्वारा दी गई तब जैन तारीख लेने से इनकार कर दिया तब तीसरी बार घर पर सूचना चस्पा कराई गई तब बाबूलाल तहसील में उपस्थित नहीं हुआ विचार दिन मामले में जब न्यायालय से संबंधित कार्यालय से प्रकरण की बाबू द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं की गई और प्रकरण की प्रति तक उपलब्ध नहीं करवाई गई

इस प्रकरण में किसान संघ एवं शिवसेना नगर इकाई द्वारा न्याय के गुहार की गई परंतु अभी तक रुढ़िवादी रास्ते पर रसूखदार जैन का कब्जा है

क्या कहते हैं जवाबदार

जल्द राजस्व विभाग की टीम गठित कर रूढ़िवादी रास्ते से कब्जा हटवाएंगे

-मनोज शर्मा तहसीलदार सुवासरा

———-

मेरे संज्ञान में मामला नहीं है – मुकेश सालवी राजस्व निरीक्षकसुवासरा

संबंधित पटवारी के साक्ष्य बाकी है 21, 12 ,23 को पटवारी को बुलवाया है

—————-

तहसील बाबू- रूढ़िवादी रास्ता खुलवाने के लिए 12 माह से अधिक समय हो गया तहसील के चक्कर काटते काटते तो भी हमें न्याय नहीं मिला अगर ऐसी स्थिति में न्याय नहीं मिला तो एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिलकर न्याय की गुहार करेगा,,,,,

-राजेंद्र धनोतिया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}