पात्र बहनों को लाभ दिलाने में हर बहन अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करे -विधायक प्रतिनिधि श्रीमती काला

**********************
लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए घर घर दस्तक
सुवासरा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के पूर्णत: सफल बनाने के लिए विधायक प्रतिनिधि (महिला एवम बाल विकास विभाग)श्रीमती संगीता पंकज काला द्वारा नगर के वार्ड में,आंगनवाड़ी, नगर परिषद, मप्र जन अभियान परिषद के कार्यकताओं के साथ जाकर लोगो को लाडली बहना योजना फॉर्म भरे जा रहे है नगर की महिलाओं के साथ मीटिंग्स कर योजना संबंधित जानकारियां देकर आमजन को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैै।
विधायक प्रतिनिधि श्रीमती काला का ने कहा की लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री जी की महत्त्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ प्रत्येक पात्र बहन को मिलना चाहिए केबिनेट मंत्री माननीय हरदीपसिह जी डंग ने भी इसके सौ प्रतिशत कियान्वयन हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए है शासकीय विभागों के अलावा हम सभी महिलाएं भी अपने संपर्क में आने वाली सभी अन्य बहनों को जो अभी तक फॉर्म भरने से वंचित है उन्हे सही जानकारी देकर फॉर्म भरने हेतु प्रेरित करे प्रशासन के साथ साथ हम सभी का भी फर्ज है की हम पात्र बहनों को लाभ दिलाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करे ।