गरोठमंदसौर जिला
भारत स्काउट गाइड दल ने पल्स पोलियो अभियान में रैली निकाली

गुंजा नारा “दो बूंद दवा- पोलियो हवा”

पल्स पोलियो रैली में हम सब ने ठाना है- पोलियो को मिटाना है,बच्चों को बचाना है- पोलियो डोस पिलाना है, जब आए पोलियो की बारी- माता-पिता की है जिम्मेदारी आदि जागरूकता वाले नारे लगाए।
पल्स पोलियो अभियान के तहत जन जागरूकता रैली को ग्राम ढाबला गुजर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजूसिंह तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच तथा स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने लोगों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीलाबाई तंवर ने नवजात शिशुओं को पोलियों से बचाव के लिए दवा की दो बूंद पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर रैली मे स्वास्थ्य विभाग से मधु सोनी,एएनएम,आशा कार्यकर्ता प्रेमलता सोनी व पदमा शर्मा उपस्थित थे, स्काउट शिक्षक जी.एल. भावसार के निर्देशन में रैली का नेतृत्व स्काउट दल की ओर से ट्रूप लीडर रवि नायक,लक्ष्य राज पाटीदार,गाइड दल से मोनिका लुहार,सुहाना पाटीदार ने किया ।
उक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मंदसौर मीडिया प्रभारी उमर शेख जिला काउंसलर जी.एल. भावसार ने दी ।