कालेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से किया संपर्क
///////////////////////////////////////
सीतामऊ-डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया के पहले कालेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर विद्यार्थियों को नियम अनुसार प्रवेश के लिए प्रेरित किया गया। कालेज स्टाफ ने शुभारंभ दूसरे चरण में दिनांक 21 दिसंबर 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितरोद में महाविद्यालय के डॉ. राजेश कुमार वैष्णव तथा श्री पंकज पाटीदार के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से संपर्क स्थापित कर प्रवेश की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई l साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं तथा कार्य के अवसरों की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष में उच्च शिक्षा विभाग के नवीन प्रावधानों से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को अवगत कराया । उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय योजनाएं, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग विभाग आदि द्वारा संचालित प्रोत्साहन, छात्रवृत्ति आदि प्रचलित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य समेत विद्यालयीन शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।