कलेक्टर का आदेश न मानने वाले आवारा पशु मालिकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

**************
मऊगंज—मऊगंज जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा पूरे मऊगंज जिले में आवारा पशु मालिकों के खिलाफ धारा 144 की कार्रवाई के तहत प्रतिबंध लगाया है कि अगर गौवंश आवारा घूमते पाए गए तो पशु मालिकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी।मऊगंज जिले में कलेक्टर के आदेश का हनुमना मे तीन पशु मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का पत्र सीएमओ हनुमना द्वारा लिखा गया है ।
सीएमओ हनुमना ने विधिवत टैग के आधार पर उन मालिकों को चिन्हित किया है जो अपना मवेशी सड़कों पर घूमने के लिए छोड़ देते हैं ।जिला प्रशासन इस बात को लेकर गंभीर है कि सड़कों पर विचरण कर रहे आवारा पशुओं से जनहानि हो रही है आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें लोग हताहत होते हैं और कई बार कई लोग मौत का शिकार हो गए वहीं आए दिन सड़कों पर गौवंश भी एक्सीडेंट का शिकार हो रही है। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने पूरे मऊगंज में गौवंश पलकों को अपने मवेशियों को छोड़ने पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई का निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है इस संबंध में हनुमना नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तीन गौवंश मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी हनुमना को पत्र लिखा है जिसमें राजेश कुमार गुप्ता ,रमेश कुमार गुप्ता ,सविता देवी तीनों निवासी हनुमना है। मवेशियों में लगे टैग के आधार पर इन्हें चिन्हित किया गया और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।