मंदसौरमंदसौर जिला
रक्त सेवा हिंदुस्तान संस्था की नवीन कार्यकारिणी गठित, बेहतर कार्य करने वालों का किया प्रमोशन

******””””””””””*****************
मंदसौर/-रक्तदान एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में लगातार सेवा देने वाली संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान नवीन कार्यकारिणी गठन की गई। जिसमें जिन पदाधिकारियों ने पिछले कार्यकाल में बेहतर कार्य एवं सेवाएं दी उनका प्रमोशन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद कुशवाह निवासी दलावदा तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर ,मंदसौर जिला जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निवासी निम्बा खेड़ी तहसील दलोदा, मंदसौर जिला जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाटीदार निवासी खेरखेडा तहसील सीतामऊ को संस्था में प्रमोशन कर उच्च पद दिया गया। साथ ही संस्था के संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने इनके द्वारा की गई कार्यों की सराहना एवं बधाई शुभकामनाएं दी गई।