///////////////////////////////////
मनासा- शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में “विकसित भारत 2047 ” के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 विजन के बारे में विद्यार्थियों को प्रोफेसर मुकेश मालवीय द्वारा विस्तार से बताया गया साथ ही विद्यार्थियों से ऑनलाइन और ऑफलाइन अपने सुझाव पोर्टल पर अपलोड करवाएं। महाविद्यालय में इस हेतु एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जोकि आकर्षक का केंद्र रहा, महाविद्यालय विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेल्फी को ऑनलाइन सोशल मीडिया पर शेयर कर बाकी साथियों से भी इस अभियान में जुड़ने हेतु प्रेरित किया l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड, डॉ. अनिल जैन , कार्यक्रम प्रभारी प्रो.मुकेश मालवीय, एनएसएस जिला संगठक प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशा पटेल सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।