बिजली बिल बकाया विद्युत मंडल ने काटा पुरे गांव का कनेक्शन

मंदसौर जिले की ग्राम पंचायत बालोदिया का मामला
बीजली बिल बकाया होने पर विद्युत वितरण कम्पनी ने काटी गांव की लाइट अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर ग्रामीण
फसले खेतों में खड़ी विद्युत मंडल में चलाया कार्रवाई का हंटर…
मंदसौर विधानसभा के बालोदिया ग्राम अंधेरे में.
सालों से वोल्टेज समस्या से जूझ रहे ग्रामीण वोल्टेज प्रॉब्लम के कारण आए दिन जल रहे उपकरण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करजू का मामला दो सालों से मंजुर विधुत डीपी अब तक आश्वासन
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करजू में लंबे समय से वोल्टेज समस्या के कारण उपभोक्ता परेशान है कई बार शिकायत और सूचना के बावजूद आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया बताया जाता है कि 2 वर्ष पूर्व दो डीपी मंजूर हो चुकी परंतु अब तक डीपी के अते पते नहीं है विद्युत मंडल के लापरवाह कर्मचारियों ओर ठेकेदारों से कौन पूछेगा की आख़िर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के करजू में दो सालों से मंजुर विधुत डीपी कब लगेगी और कब-तक वोल्टेज प्रॉब्लम की वजह से ग्रामीणों के उपकरण जलते रहेंगे बिजली बिल जमा होने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ओर झांसे दिए जा रहे महंगाई के दोर में उपभोक्ताओं को शोषण आखिर कब तक होगा।