मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 सितंबर 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////

गांधी चौराहा पर हुआ गरबा महोत्सव का शुभारंभ
सांसद, नपाध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित उपस्थित हुए अनेक गणमान्यजन

मन्दसौर। श्री खड़े बालाजी नवयुवक गरबा मंडल, मंदसौर के तत्वावधान में आयोजित गांधी चौराहा गरबा कार्यक्रम में नगर की सांस्कृतिक परंपराओं और उत्सवधर्मिता के बीच कल दिनांक 22-09-2025 (सोमवार) को गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह गरबा मंडल पिछले 55 वर्षों से लगातार आयोजन कर रहा है और आज यह मंदसौर का सबसे लोकप्रिय एवं सबसे पसंदीदा गरबा बन चुका है।
शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित गणमान्य अतिथियों में सांसद महोदय श्री सुधीर जी गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती रामदेवी गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह जी सिसोदिया, सांसद प्रतिनिधि श्री गौरव जी अग्रवाल, श्री राजेश बंशीलाल जी गुर्जर, श्री अर्जुन डाबर, श्री हिम्मत डांगी, पत्रकार श्री मोहन रामचंदानी, तथा श्री ब्रजेश जी जोशी शामिल रहे।
इन सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और पारंपरिक ढंग से गरबा का शुभारंभ किया।
आमजन एवं युवाओं की भारी उपस्थिति के बीच पारंपरिक संगीत, रंगीन परिधानों और सांस्कृतिक माहौल के साथ गरबा नृत्य प्रारंभ हुआ। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों के लिए सुरक्षा, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई थी।

========

बीपीएल चौराहे से नगर पालिका रोटरी को थोड़ा कम करें

राहवीर योजना व कैशलेस उपचार प्रकरणों पर हुई विस्तृत चर्चा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 23 सितंबर 25/ पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, एडिशनल एसपी श्री बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर पालिका बीपीएल चौराहा से रोटरी को थोड़ा कम करें। जिससे यातायात सुगम हो और अनावश्यक जाम की स्थिति न बने। साथ ही घंटाघर मंडी में तुरंत टू-व्हीलर पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए।

शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर पालिका को कहा गया कि मुख्य सड़कों पर व्हाइट लाइन मार्किंग की जाए और निर्धारित क्षेत्र के बाहर वाहन खड़े करने पर चालानी कार्रवाई हो। प्रतापगढ़ पुलिया, घंटाघर और बीपीएल चौराहा तक पार्किंग स्थलों का चयन कर साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि बंद या खराब ट्रैफिक सिग्नल को तुरंत चालू कराया जाए। जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विस्तृत स्टडी कर दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय अपनाए जाएं।

सड़कों पर किसी भी तरह के टेंपरेरी अप्रोचमेंट की अनुमति नहीं होगी, यदि ऐसा पाया जाता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और समय को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

एनएचएआई के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 8 लेन सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे 500 मीटर की दूरी पर भी लगाए जाएं। इसके साथ ही बीएलसी एंबुलेंस के साथ 2 एएलसी एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाए। 8 लेन का कॉल सेंटर राज्य सरकार के 112 और 181 टोल फ्री नंबरों से मर्ज किया जाए। इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करके अवगत कराए। सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य स्थल से पहले आवश्यक साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में निर्माण विभागों को यह भी निर्देश दिए कि बारिश के बाद सभी मेंटेनेंस कार्य तुरंत पूर्ण किए जाएं और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच सड़कों की जांच भी सड़क सुरक्षा समिति द्वारा करवाई जाए। पुलिस विभाग ने बताया कि घंटाघर रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में साइनेज बोर्ड और संकेतक लगाए। साथ ही राहवीर योजना एवं कैशलेस उपचार योजना से संबंधित प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। फोटो संलग्न

=======================

सोयाबीन फसल पर रोग एवं अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कार्य प्रगति पर

किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं – कृषि एवं राजस्व विभाग की टीमें कर रही हैं लगातार निगरानी और सर्वे

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ जिले में सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक रोग एवं अतिवर्षा से संभावित नुकसानी की स्थिति को देखते हुए कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें लगातार मैदानी निरीक्षण कर रही हैं। फसल का विस्तृत सर्वे कार्य प्रगति पर है।

शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई

मध्य प्रदेश शासन एवं राजस्व विभाग द्वारा भी सर्वे रिपोर्ट के संबंध में तुरंत जानकारी चाही गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सर्वे पूर्ण होते ही उसकी रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित किसानों को राहत राशि समय पर प्राप्त हो सके।

जिले में अगस्त माह में वर्षा के असमान वितरण तथा उसके बाद हुई अधिक वर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक, गर्डल बीटल, स्टेम फ्लाय, एरियल ब्लाइट तथा जलभराव जैसी समस्याएं देखी गईं। इस पर नियंत्रण के लिए कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों की टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों को आवश्यक तकनीकी सलाह भी दे रही है।

वैज्ञानिकों की किसानों को प्रमुख सलाह

सफेद मक्खी एवं अन्य कीट नियंत्रण हेतु पीले चिपचिपे जाल का उपयोग करें।अनुशंसित कीटनाशकों व फफूंदनाशकों का समय पर छिड़काव करें। संक्रमित पौधों को खेत से निकालें एवं जलभराव से बचाव करें। तना मक्खी, एरियल ब्लाइट एवं गर्डल बीटल नियंत्रण हेतु आवश्यक रसायनों का छिड़काव करें।

मैदानी सर्वेक्षण से यह भी ज्ञात हुआ कि जे.एस.-9560 एवं कम अवधि वाली किस्मों में रोग व कीट का प्रभाव अपेक्षाकृत अधिक रहा है। फसल बीमा कंपनी को भी सर्वे कार्य में जोड़ा गया है तथा पटवारियों को गिरदावरी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्तमान में सोयाबीन, उड़द एवं मूंग की फसलें पकाव की अवस्था में हैं। इस चरण पर रोग एवं कीटों का प्रकोप सामान्यतः कम हो जाता है, अतः किसानों को अनावश्यक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, वे अपने नुकसान की जानकारी फसल बीमा कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर दर्ज करवा सकते हैं।

==================

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान 72 मामलों की सुनवाई की

मंदसौर 23 सितंबर 25 / जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आज सुशासन भवन सभाकक्ष में किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 72 आवेदकों की समस्याएँ सुनी गईं। अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में आए कुछ प्रमुख प्रकरण जिसमें भानपुरा निवासी आवेदक राजेश ने क्षतिग्रस्‍त मंदिर के जिर्णोद्वार करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर धर्मस्‍व शाखा मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। झावल निवासी कन्‍हैयालाल ने कोटवार की नियुक्ति नियमों के विरूद्ध होने कि शिकायत की। जिस पर तहसीलदार धुंधड़का को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंदसौर निवासी विजय ने धारणाधिकार योजना में जांच करने के संबंध में प्रस्‍तुत किया। इस पर तहसीलदार मंदसौर शहर को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।

देवरी निवासी तेजसिंह ने जमीन पर अवैध कब्‍जे के संबंध में शिकायत की। जिस पर एसडीएम गरोठ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दलौदा निवासी कन्‍हैयालाल ने आवास स्विकृत करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर जनपद सीईओ मंदसौर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अनउपयोगी ई स्‍टाम्‍प की राशि रिफंड करवाने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, ऋण का सेटलमेंट करवाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार योजना की जांच करने, अनुकम्‍पा नियुक्ति, आर्थिक सहायता जैसे विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।

===========

भवानी माता मंदिर में नगर परिषद मल्हारगढ़ ने किया स्वच्छता कैंपेन का शुभारंभ

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा क्लीन ग्रीन उत्सव की शुरुआत भवानी माता मंदिर प्रांगण से की गई। इस अवसर पर इको फ्रेंडली सेलिब्रेशन एवं सस्टेनेबल आइडियल इमर्सन को बढ़ावा देने हेतु मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता कैंपेन का शुभारंभ किया गया।

नगर के वार्ड क्रमांक 05 स्थित भवानी माता मंदिर में प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधि के साथ 9 दिवसीय कार्यक्रम को पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है। इसी क्रम में मिट्टी की मूर्ति की स्थापना की गई, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्व के दौरान साफ-सफाई एवं हरियाली पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन आयोजन के पूर्व एवं पश्चात मंदिर प्रांगण की सफाई सुनिश्चित की जा रही है।

===================

राकोदा ग्रामवासियों ने सीखे पानी की जाँच के तरीके

स्वच्छता सेवा पखवाडा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का जल जागरूकता अभियान

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ वर्षाकाल में पानी में रासायनिक परिवर्तन होने से जलजनित बीमारियों के होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए एवं पेयजल व स्वच्छता की जनजागरूकता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल गुणवत्ता परिक्षण एवं क्लोरिनेशन हेतु विशेष जल जागरूकता अभियान कलेक्टर श्रीमती गर्ग के निर्देशन मे चलाया जा रहा है, इसमे 17 सितंबर से प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा के अंतर्गत विभाग द्वारा कई प्रकार की गतिविधियाँ संपादित की जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पेयजल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन करने एवं जल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का फील्ड़ टेस्टिंग किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरंतर दिया जा रहा है, इस वाटर टेस्टिंग किट से पानी के 10 प्रकार के टेस्ट पी एच, टर्बीडिटी, हार्डनेस, क्लोराइड, अल्केनीटी,फ्री क्लोरिन, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड व अमोनिया का टेस्ट आसान विधियों से कलर पहचानकर किया जाता है, टेस्ट किट में उपलब्ध केमिकल से 100 बार पानी के सेम्पल की जाँच की जाती है।

===============

मंदसौर बास्केटबॉल टीम बनी 50वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियन

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने अपनी शानदार खेल शैली, मेहनत और टीमवर्क के दम पर 50 वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।

टीम ने पुल मैचों में नीमच, देवास, गुना और ग्वालियर को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में उज्जैन को, सेमीफाइनल में घरेलू टीम इंदौर एनबीए को मात दी और फाइनल में रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया।

फाइनल मुकाबले में मंदसौर की टीम 17 अंकों से पिछड़ रही थी, लेकिन तीसरी तिमाही में रणनीतिक बदलाव के साथ शानदार वापसी करते हुए मात्र 1 अंक से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कप्तान घनश्याम ने 17 अंक और निषिध पाटीदार ने 15 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मंदसौर की इस ऐतिहासिक जीत पर जिला प्रशासन, खेल विभाग ने टीम को बधाई दी है।

============

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय गरोठ की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता से दिया स्वच्छता संदेश

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत नगर परिषद गरोठ में स्थित सांदीपनि विद्यालय गरोठ की छात्राओं ने स्वच्छता विषय पर आयोजित चित्रकला/रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रचनात्मकता और सृजनात्मकता का परिचय देते हुए स्वच्छता का संदेश प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक माध्यमों से स्वच्छता संदेश देने के लिए प्रोत्साहित करना था। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और चित्रों में साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ जीवनशैली के महत्व को दर्शाया गया।

=============

2 अक्‍टूबर गांधी जयंती पर रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 23 सितंबर 25 / कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया गया कि 2 अक्‍टूबर महात्‍मा गांधी जयंती पर शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है। जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफएल-2 बार, एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं स्‍टोरेज मद्य भंडागार बंद शुष्‍क दिवस की अवधि के दौरान बंद रहेगा।

============

जिला पेंशन कार्यालय में 25 सितम्बर को होगा विशेष शिविर

लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की पहल

मंदसौर 23 सितंबर 25 / अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पहल की जा रही है। 1 अगस्त 2023 से 22 सितंबर 2025 तक की अवधि के अंतर्गत कुल 11 पेंशन प्रकरण (विभागीय जाँच एवं न्यायालयीन प्रकरणों को छोड़कर), जो अन्य कारणों से लंबित हैं, उनके शीघ्र निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर 25 सितंबर 2025 को जिला पेंशन कार्यालय, मंदसौर में आयोजित होगा। इस दौरान संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।

===========

सर्पदंश से बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी : चिकित्सकों की अपील

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ वर्षा ऋतु एवं खेतों में कामकाज के समय अक्सर सर्पदंश की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने नागरिकों से सर्पदंश से बचाव एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में सावधानी बरतने की अपील की है।

चिकित्सीय विशेषज्ञों के अनुसार सर्पदंश की स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत सही कदम उठाना जीवनरक्षक साबित होता है।

सावधानियां एवं बचाव के उपाय

1. खेत, झाड़ियों, अंधेरी जगहों एवं कच्चे घरों में जाते समय सतर्क रहें।

2. रात में बाहर निकलते समय टॉर्च का प्रयोग करें।

3. खेतों में कार्य करते समय ऊँचे जूते, पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

4. घर के आसपास की झाड़ियों, घास-फूस और कचरे को साफ रखें।

सर्पदंश होने पर क्या करें

1. तुरंत मरीज को शांत रखें, ज्यादा हिलने-डुलने से बचाएँ।

2. दंश वाले स्थान को न हिलाएँ और न कसकर बाँधें।

3. दंश स्थल को चाकू/ब्लेड से न काटें और न ही चूसने का प्रयास करें।

4. मरीज को यथाशीघ्र नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल पहुँचाएँ।

5. अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम (ASV) उपलब्ध होता है, वहीं इलाज सबसे प्रभावी है।

चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि सर्पदंश को गंभीरता से लें और समय पर सही उपचार प्राप्त करें। समय पर अस्पताल पहुँचने से ऐसे मामलों में जीवन बचाया जा सकता है।

==================

कलेक्टर, एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान 72 मामलों की सुनवाई की

मंदसौर 23 सितंबर 25 / जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन आज सुशासन भवन सभाकक्ष में किया गया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 72 आवेदकों की समस्याएँ सुनी गईं। अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में आए कुछ प्रमुख प्रकरण जिसमें भानपुरा निवासी आवेदक राजेश ने क्षतिग्रस्‍त मंदिर के जिर्णोद्वार करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर धर्मस्‍व शाखा मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। झावल निवासी कन्‍हैयालाल ने कोटवार की नियुक्ति नियमों के विरूद्ध होने कि शिकायत की। जिस पर तहसीलदार धुंधड़का को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंदसौर निवासी विजय ने धारणाधिकार योजना में जांच करने के संबंध में प्रस्‍तुत किया। इस पर तहसीलदार मंदसौर शहर को जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।

देवरी निवासी तेजसिंह ने जमीन पर अवैध कब्‍जे के संबंध में शिकायत की। जिस पर एसडीएम गरोठ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दलौदा निवासी कन्‍हैयालाल ने आवास स्विकृत करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर जनपद सीईओ मंदसौर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अनउपयोगी ई स्‍टाम्‍प की राशि रिफंड करवाने, संबल योजना का लाभ दिलवाने, ऋण का सेटलमेंट करवाने, अवैध अतिक्रमण हटाने, धारणाधिकार योजना की जांच करने, अनुकम्‍पा नियुक्ति, आर्थिक सहायता जैसे विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।

===============

 

 

 

 

 

 

 

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

नाहटा चौराहा व बीपीएल चौराहे से नगर पालिका तुरंत रोटरी हटवाए : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

घंटाघर मंडी क्षेत्र में शीघ्र शुरू होगी टू-व्हीलर पार्किंग सुविधा

राहवीर योजना व कैशलेस उपचार प्रकरणों पर हुई विस्तृत चर्चा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 23 सितंबर 25/ पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, एडिशनल एसपी श्री बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दशहरे के बाद नाहटा चौराहा एवं बीपीएल चौराहा से रोटरी हटाई जाए, जिससे यातायात सुगम हो और अनावश्यक जाम की स्थिति न बने। साथ ही घंटाघर मंडी में तुरंत टू-व्हीलर पार्किंग व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए।

शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर पालिका को कहा गया कि मुख्य सड़कों पर व्हाइट लाइन मार्किंग की जाए और निर्धारित क्षेत्र के बाहर वाहन खड़े करने पर चालानी कार्रवाई हो। प्रतापगढ़ पुलिया, घंटाघर और बीपीएल चौराहा तक पार्किंग स्थलों का चयन कर साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि बंद या खराब ट्रैफिक सिग्नल को तुरंत चालू कराया जाए और पूरी तरह खराब सिग्नल की जगह नए लगाए जाएं। जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर विस्तृत स्टडी कर दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय अपनाए जाएं। दलोदा क्षेत्र में दुर्घटनाएं रोकने के लिए डायवर्जन, सर्विस रोड और इंजीनियरिंग सुधार कार्य तुरंत किए जाएं।

कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर किसी भी तरह के टेंपरेरी अप्रोचमेंट की अनुमति नहीं होगी, यदि ऐसा पाया जाता है तो तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और समय को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।

एनएचएआई के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 8 लेन सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे अब 500 मीटर की दूरी पर लगाए जाएं। इसके साथ ही बीएलसी एंबुलेंस के साथ 2 एएलसी एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाए। 8 लेन का कॉल सेंटर राज्य सरकार के 112 और 181 टोल फ्री नंबरों से मर्ज किया जाए। इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करके अवगत कराए। सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य स्थल से पहले आवश्यक साइन बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में निर्माण विभागों को यह भी निर्देश दिए कि बारिश के बाद सभी मेंटेनेंस कार्य तुरंत पूर्ण किए जाएं और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच सड़कों की जांच भी सड़क सुरक्षा समिति द्वारा करवाई जाए।

पुलिस विभाग ने बताया कि घंटाघर रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में साइनेज बोर्ड और संकेतक लगाए जाएंगे। साथ ही राहवीर योजना एवं कैशलेस उपचार योजना से संबंधित प्रकरणों पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

फोटो संलग्न

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

भवानी माता मंदिर में नगर परिषद मल्हारगढ़ ने किया स्वच्छता कैंपेन का शुभारंभ

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा क्लीन ग्रीन उत्सव की शुरुआत भवानी माता मंदिर प्रांगण से की गई। इस अवसर पर इको फ्रेंडली सेलिब्रेशन एवं सस्टेनेबल आइडियल इमर्सन को बढ़ावा देने हेतु मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता कैंपेन का शुभारंभ किया गया।

नगर के वार्ड क्रमांक 05 स्थित भवानी माता मंदिर में प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधि के साथ 9 दिवसीय कार्यक्रम को पूर्ण रूप से इको फ्रेंडली बनाया जा रहा है। इसी क्रम में मिट्टी की मूर्ति की स्थापना की गई, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पर्व के दौरान साफ-सफाई एवं हरियाली पर जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन आयोजन के पूर्व एवं पश्चात मंदिर प्रांगण की सफाई सुनिश्चित की जा रही है।

फोटो संलग्न

राकोदा ग्रामवासियों ने सीखे पानी की जाँच के तरीके

स्वच्छता सेवा पखवाडा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का जल जागरूकता अभियान

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ वर्षाकाल में पानी में रासायनिक परिवर्तन होने से जलजनित बीमारियों के होने का अंदेशा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए एवं पेयजल व स्वच्छता की जनजागरूकता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल गुणवत्ता परिक्षण एवं क्लोरिनेशन हेतु विशेष जल जागरूकता अभियान कलेक्टर श्रीमती गर्ग के निर्देशन मे चलाया जा रहा है, इसमे 17 सितंबर से प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाडा के अंतर्गत विभाग द्वारा कई प्रकार की गतिविधियाँ संपादित की जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित पेयजल स्त्रोतो का क्लोरिनेशन करने एवं जल स्त्रोतो से प्राप्त पानी का फील्ड़ टेस्टिंग किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परिक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरंतर दिया जा रहा है, इस वाटर टेस्टिंग किट से पानी के 10 प्रकार के टेस्ट पी एच, टर्बीडिटी, हार्डनेस, क्लोराइड, अल्केनीटी,फ्री क्लोरिन, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड व अमोनिया का टेस्ट आसान विधियों से कलर पहचानकर किया जाता है, टेस्ट किट में उपलब्ध केमिकल से 100 बार पानी के सेम्पल की जाँच की जाती है। फोटो संलग्न

 

 

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

मंदसौर बास्केटबॉल टीम बनी 50वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियन

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि मंदसौर की बास्केटबॉल टीम ने अपनी शानदार खेल शैली, मेहनत और टीमवर्क के दम पर 50 वीं सब जूनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।

टीम ने पुल मैचों में नीमच, देवास, गुना और ग्वालियर को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। क्वार्टर फाइनल में उज्जैन को, सेमीफाइनल में घरेलू टीम इंदौर एनबीए को मात दी और फाइनल में रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया।

फाइनल मुकाबले में मंदसौर की टीम 17 अंकों से पिछड़ रही थी, लेकिन तीसरी तिमाही में रणनीतिक बदलाव के साथ शानदार वापसी करते हुए मात्र 1 अंक से जीत हासिल की। इस मुकाबले में कप्तान घनश्याम ने 17 अंक और निषिध पाटीदार ने 15 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मंदसौर की इस ऐतिहासिक जीत पर जिला प्रशासन, खेल विभाग ने टीम को बधाई दी है। फोटो संलग्न

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय गरोठ की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता से दिया स्वच्छता संदेश

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के तहत नगर परिषद गरोठ में स्थित सांदीपनि विद्यालय गरोठ की छात्राओं ने स्वच्छता विषय पर आयोजित चित्रकला/रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रचनात्मकता और सृजनात्मकता का परिचय देते हुए स्वच्छता का संदेश प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक माध्यमों से स्वच्छता संदेश देने के लिए प्रोत्साहित करना था। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली और चित्रों में साफ-सफाई, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ जीवनशैली के महत्व को दर्शाया गया। फोटो संलग्न

2 अक्‍टूबर गांधी जयंती पर रहेगा शुष्‍क दिवस

मंदसौर 23 सितंबर 25 / कलेक्‍टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग ने बताया गया कि 2 अक्‍टूबर महात्‍मा गांधी जयंती पर शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है। जिले की समस्‍त कम्‍पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम, एफएल-2 बार, एफएल-3 बार, वाईन शॉप एवं स्‍टोरेज मद्य भंडागार बंद शुष्‍क दिवस की अवधि के दौरान बंद रहेगा।

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

जिला पेंशन कार्यालय में 25 सितम्बर को होगा विशेष शिविर

लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की पहल

मंदसौर 23 सितंबर 25 / अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पहल की जा रही है। 1 अगस्त 2023 से 22 सितंबर 2025 तक की अवधि के अंतर्गत कुल 11 पेंशन प्रकरण (विभागीय जाँच एवं न्यायालयीन प्रकरणों को छोड़कर), जो अन्य कारणों से लंबित हैं, उनके शीघ्र निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर 25 सितंबर 2025 को जिला पेंशन कार्यालय, मंदसौर में आयोजित होगा। इस दौरान संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।

सर्पदंश से बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी : चिकित्सकों की अपील

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ वर्षा ऋतु एवं खेतों में कामकाज के समय अक्सर सर्पदंश की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने नागरिकों से सर्पदंश से बचाव एवं प्राथमिक उपचार के संबंध में सावधानी बरतने की अपील की है।

चिकित्सीय विशेषज्ञों के अनुसार सर्पदंश की स्थिति में घबराने की बजाय तुरंत सही कदम उठाना जीवनरक्षक साबित होता है।

सावधानियां एवं बचाव के उपाय

1. खेत, झाड़ियों, अंधेरी जगहों एवं कच्चे घरों में जाते समय सतर्क रहें।

2. रात में बाहर निकलते समय टॉर्च का प्रयोग करें।

3. खेतों में कार्य करते समय ऊँचे जूते, पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

4. घर के आसपास की झाड़ियों, घास-फूस और कचरे को साफ रखें।

सर्पदंश होने पर क्या करें

1. तुरंत मरीज को शांत रखें, ज्यादा हिलने-डुलने से बचाएँ।

2. दंश वाले स्थान को न हिलाएँ और न कसकर बाँधें।

3. दंश स्थल को चाकू/ब्लेड से न काटें और न ही चूसने का प्रयास करें।

4. मरीज को यथाशीघ्र नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र/अस्पताल पहुँचाएँ।

5. अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम (ASV) उपलब्ध होता है, वहीं इलाज सबसे प्रभावी है।

चिकित्सकों ने आमजन से अपील की है कि सर्पदंश को गंभीरता से लें और समय पर सही उपचार प्राप्त करें। समय पर अस्पताल पहुँचने से ऐसे मामलों में जीवन बचाया जा सकता है।

 

 

 

जिला जनसंपर्क कार्यालय मंदसौर(म.प्र.)

समाचार

सोयाबीन फसल पीला मोजेक रोग से पूर्णतः नष्ट होने की खबरें भ्रामक

किसानों को चिंता की आवश्यकता नहीं, कृषि विभाग की टीम कर रही नियमित निगरानी

मंदसौर 23 सितम्बर 25/ उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मंदसौर ने बताया कि विगत दिनों कुछ समाचार पत्रों में जिले की सोयाबीन फसल के पीला मोजेक रोग से पूर्णतः नष्ट होने तक की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि वास्तविक स्थिति इससे भिन्न है।

जिले में 1 अगस्त तक 19.43 इंच वर्षा होने तथा 2 अगस्त से 14 अगस्त तक सूखा एवं उसके बाद अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन फसल में कीट एवं रोग व्याधियों जैसे पीला मोजेक, गर्डल बीटल, स्टेम फ्लाय, एरियल ब्लाइट तथा जलभराव का असर देखा गया। इस पर नियंत्रण हेतु कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं वैज्ञानिकों की पाँच टीमों द्वारा फसलों का निरीक्षण कर किसानों को आवश्यक सलाह दी गई।

वैज्ञानिकों ने किसानों को सफेद मक्खी एवं अन्य कीटों से बचाव हेतु चिपचिपे जाल लगाने, अनुशंसित कीटनाशकों एवं फफूंदनाशकों का छिड़काव करने, संक्रमित पौधों को हटाने तथा खेत में जलभराव न होने देने की सलाह दी है। साथ ही एरियल ब्लाइट, गर्डल बीटल एवं तना मक्खी नियंत्रण हेतु भी आवश्यक रसायनों का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

मैदानी सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि जे.एस.-9560 एवं अन्य कम अवधि वाली किस्मों में रोग/कीट का प्रकोप अधिक पाया गया। फसल बीमा कंपनी को भी सर्वे के निर्देश दिए गए हैं तथा पटवारियों को गिरदावरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वर्तमान में सोयाबीन, उड़द एवं मूंग की फसलें पकने की अवस्था में हैं, इस अवस्था में रोग एवं कीटों का प्रकोप स्वतः ही कम या समाप्त हो जाता है। अतः किसानों को अनावश्यक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जहां भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल सर्वे कर रही है।

जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है वे अपने नुकसान की जानकारी फसल बीमा कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 14447 पर दर्ज करा सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}