एक्शन में आई सीतामऊ नगर परिषद ,बकाया दुकानदारों पर सख्ती, बकाया जमा कराओ नहीं तो होगी कार्यवाही

सीतामऊ।नगर परिषद सीतामऊ के सीएमओ जीवन राय माथुर एवं नगर परिषद के अमले ने सीतामऊ नगर में जिन दुकानदारों का नगर परिषद का कर बकाया है उन पर सख्ती से कार्यवाही करना प्रारंभ कर दी है। बुधवार को सीएमओ जीवन राय माथुर ने सर्वाधिक बकाया वाले दुकानदारों को चिन्हित किया एवं उनसे कर की राशि वसूलने हेतु सख्त कदम उठाया। पूर्व में इस हेतु नगर परिषद द्वारा दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए थे जिसमें से दुकानदारों ने कर की बकाया राशि जमा करना प्रारंभ भी की थी लेकिन लाखों रुपए जिन दुकानदारों का कर बकाया है उनके द्वारा संतुष्ट पूर्वक जवाब न मिलने के कारण स्वयं सीएमओ एवं नगर परिषद के अमले को मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई करना पड़ी। दुकानदारों पर लगभग 8 लाख 16 हजार रुपए तक कर बकाया था जिस पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की गई। एक दुकानदार द्वारा राशि जमा ना करवाने पर सीएमओ द्वारा परिषद के अमले को दुकान पर ताला लगाने के निर्देश दिए गए।मौके पर गहमागहमी भी हुई। जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ जिसके बाद मौके पर दुकानदार द्वारा 2 लाख रुपए जमा करवाए गए एवं 15 दिन में बाकी की राशि जमा करने का आश्वासन दिया गया। जानकारी के अनुसार नगर के ही एक प्रतिष्ठित नागरिक द्वारा बकाया राशि 15 दिनों में जमा करवाने को लेकर जवाबदारी भी ली गई जिसके बाद नगर परिषद का अमला वहां से लौटा।
सीएमओ जीवन राय माथुर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार जिन दुकानदारों का कर वर्षो से बकाया है उन्हे नोटिस दिए गए थे।कई दुकानदारों ने बकाया राशि जमा करवाना प्रारंभ कर दी है आज लदुना रोड स्थित एक दुकान पर कार्यवाही भी की गई जिसके बाद राशि जमा हुई है।हम लगातार सभी से आग्रह कर रहे है कि बकाया राशि जमा करवाए और असुविधा से बचे।