रत्नावत परिवार द्वारा पोरवाल समाज शामगढ़ सहित संस्थाओं को मातुश्री स्व. पार्वतीबाई कि स्मृति में दान राशि प्रदान कि पोरवाल समाज ने अभिनंदन पत्र प्रदान किया

रत्नावत परिवार द्वारा पोरवाल समाज शामगढ़ सहित संस्थाओं को मातुश्री स्व. पार्वतीबाई कि स्मृति में दान राशि प्रदान कि पोरवाल समाज ने अभिनंदन पत्र प्रदान किया

शामगढ़। रत्नावत परिवार बरखेड़ा गंगासा वाला की पूज्य माताजी स्व. श्रीमती पार्वती बाई धर्मपत्नी स्व श्री निर्मलकुमारजी रत्नावत की पुण्य स्मृति में आज उनकी पगड़ी रस्म के दौरान उनके सुपुत्र चंद्रप्रकाश (शिक्षक) सूरजमल मनोहरलाल जगदीश रत्नावत एवं परिवार द्वारा पोरवाल समाज शामगढ़ को 11,111 ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह सहित नगर क्षेत्र की धार्मिक संस्थाओं श्री दुधाखेड़ी माताजी बरखेड़ा गंगासा बड़ा श्री राम मंदिर गायत्री शक्तिपीठ सांई कालेश्वर सेवा समिति केशव माधव गौशाला बरसाना धाम गौशाला को अनुदान राशि भेंट की।
पोरवाल समाज की ओर से आभार पत्र समाज अध्यक्ष मनोज मुजावदिया के नेतृत्व में कार्यक्रम में पधारे हुए समाजजनों एवं अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में भेंट किया गया संचालन मुकेश दानगढ़ द्वारा किया गया।