शामगढ, सीतामऊ, सुवासरा, मंदसौर थानों से मोटरसाईकल चोरी करने वाले दो चोरों को गरोठ पुलिस ने किया गिरफ्तार,7 मोटरसाईकल जप्त

गरोठ – 18.12.2023 को मंगलम होटल के सामने वाहन चैकिंग के दोरान एक मोटरसाईकल हिरो होण्डा स्पलेण्डर काले सफेद पट्टे वाली को एक व्यक्ति चलाता हुआ आ रहा था जो पुलिस को देखकर हडबडी में अपनी मोटरसाईकल वापस घुमाने लगा जिसे संदेह होने पर हमराह फोर्स की मदद से रोका जिसे राहगीर पंचान जगदीश पिता मांगीलाल मीणा उम्र 31 साल नि. बर्राखेडी, कमलेश पिता शंकरलाल गुर्जर उम्र 36 साल नि. खडावदा रोड गरोठ के समक्ष नाम पता पुछते उसने अपना नाम लक्ष्मण उर्फ लच्छु पिता बापूलाल मेघवाल उम्र 20 साल नि. खाईखेडा जुना थाना शामगढ का होना बताया मोटरसाईकल नंबर एम.पी 14 बी.ए 6462 के सबंध में पुछते कोई कागज होना नही बताया तथा उक्त मोटरसाईकल को ग्राम सेमलिया रानी थाना सितामऊ से एक माह पूर्व चुरी करके लाना बताया बाद गिरफ्तारी के दौराने पुछताछ मे एक अन्य आरोपी फारूख पिता फकरू अजमेरी उम्र 30 साल निवासी गोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान को गिरफ्तार किया तथा 6 अन्य मोटरसाईकल शामगढ, सीतामऊ, सुवासरा, मंदसौर से चोरी करके लाना तथा स्वयं के खेत पर झाडियो से जप्त किया गया
गिरफ्तारआरोपी (1) लक्ष्मण उर्फ लच्छु पिता बापुलाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी खाईखेडा जुना थाना शामगढ
2. फारूख पिता फकरू अजमेरी उम्र 30 साल निवासी गोटारसी थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान
पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में उनि मनोज महाजन, आर. 319 किर्ती, आर. 497 राजेन्द्रसिह आर. 482 मुख्तयार, आर. 487 सुनिल, आर. 810 पंकज, आर. 503 मनोहर आर. 51 जोगेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
जप्त शुदा -मोटरकाईकल मोटरसायकल का प्रकार- रजिस्ट्रेशन क्रमांक- इजन नं.-चेसिस नं.- चोरी का स्थान
1-हिरो होण्डा सीडी डिलक्स-MP 14 MC 9963 – 07L22E23429- HA10EA99K06833 -सरकारी अस्पतालके सामने मंदसौर
2-हिरो होण्डा स्पलेण्डर- RJ 06 SL 2066-07B15M29276 -DUMBMK96084- सुवासरा रेल्वे स्टेशन
3-हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस-MP14 MC 1490-07L22E23425-MBLHA10EJ99K02406 -शामगढ़ रेल्वे स्टेशन
4-बजाज सीटी 100-MP 14 MV 2321-07B16C29668 -MD2DDDU22MWK59179-सुवासरा रेल्वे स्टेशन सरकारी अस्पताल मंदसौर
5-लाल रंग सुपर स्पलेण्डर- – 01B20C21482-ME4JC65AG7121377-सेमलिया रानी थाना सीतामऊ
6- हिरो होण्डा स्पलेण्डर – -तेलीया मंदसौर तलाब
7- होण्डा शाईन -MP 14 BA 6462- 01B18M21039- JC65E72187820
नॉट-मोटर साइकिलों के नंबर में कन्फर्म के लिए गरोठ थाने की कार्यवाही देखें।