उद्घाटन के पांच साल बाद भी दलौदा स्वास्थ्य केन्द्र पर ताले

नवनिर्वाचित विधायक श्री जैन को कराया अवगत, कलेक्टर जनहित में दलौदा स्वास्थ्य केन्द्र चालू करवाये
मंदसौर। जिले का सबसे बडी ग्राम पंचायत उपरांत नगर परिषद घोषित होने के बावजुद दलौदा नगर को आज भी मूलभूत सुविधाओ से वंचित होना पड रहा है। दलौदा तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भवन बनकर तैयार हुआ जिसका शुभारंभ तत्कालिन जनप्रतिनिधियो द्वारा किये जाने के बावजुद आज दिन तक भवन में ताले पडे है। लगभग 95 लाख की लागत से निर्मित भवन लगातार खण्डर में तब्दील हो रहा है जिसे देखते हुये कलेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग जनहित में भवन को चालु करते हुये स्टाफ की तैनाती करवाये।
यह बात जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने कही। उन्होनें इस पुरे मामले से नवनिर्वाचित विधायक श्री विपिन जैन को अवगत कराते हुये कहा कि वर्ष 2018 में आदर्श आचार संहिता के पूर्व आनन फानन में भवन का लोकार्पण जनप्रतिनिधियो ने कर दिया। कुछ दिनो तक स्टाफ भी तैनात किया गया ताकी चुनावी समय में आम नागरिको को प्रभावित कर चुनावी लाभ लिया जा सके लेकिन उसके बाद आज दिन तक भवन के ताले नही खुले। उन्होनें वर्तमान भवन की हालत के लगातार खराब होने के साथ ही आम नागरिको विशेषकर गरिब वर्ग की समस्याओ के समाधान के लिये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से भी आग्रह करते हुये कहा कि वर्तमान में यहां के नागरिक धुंधडका स्वास्थ्य केन्द्र या फिर निजी चिकित्सालयो में अपना उपचार करवाते है। शासन द्वारा पर्याप्त धन व्यय करने के बावजुद सिर्फ स्टाफ की तेनाती नही किये जाने के कारण शासन की बेशकिमती भवन खंडर में तब्दील होता जा रहा है।
श्री भाटी ने जनहित से जुडे इस मामले में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग से भी दलौदा स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को प्रारंभ करते हुये स्टाफ तैनाती हेतु कदम उठाने का आग्रह किया है जिससे दलौदा नगर सहित आसपास के ग्रामीणो को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके।