बसई चंबल नदी में एक व्यक्ति ने पुलिया से कुदकर खुदकुशी कि कोशिश

//////////////
किशोर मलैया की रिपोर्ट ✍️
बसई चंबल पुलिया से आज शाम 7:00 बजे एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल बसई पुल पर रोककर पुलिया से छलांग लगा दी इसी बीच मौके आम जनों में अफरा तफरी मच गई और तत्काल बसई के मछुआरे किशोर भोई शिवलाल भोई को तुरंत बुलाया गया जिसके पश्चात गोताखोर टीम द्वारा पानी में खुद कर व्यक्ति को तत्काल बाहर निकल गया और बसई चौकी पर पदस्थ आरक्षक ब्रजराज सिंह सोलंकी द्वारा अपनी निजी ब्रेजा कर से तत्काल 10 मिनट में उपचार के लिए सुवासरा हॉस्पिटल पहुंचा इसी बीच बसई चंबल नदी में किसी व्यक्ति की कूदने की खबर फेलने के बाद, पहचान हुई की मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि सुवासरा का निवासी बगदीराम मालवीय उम्र 50 वर्ष है और मंदसौर आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ है
इसी बीच सुवासरा निवासी बगदीराम मालवीय को बचाने काफी प्रयास किया लेकिन बगदीराम मालवीय की मृत्यु हो चुकी थी यह जानकारी परिवार को मिलते ही परिवार जन में रो रो के बुरा हाल हो गया।