दलावदा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

====================
भाजपा सीतामऊ जनपद उपाध्यक्ष द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे बताया गया
दलावदा से पप्पू बसेर
सीतामऊ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दलावदा मे भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना जैसे उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि, सीएम सम्मान निधि,लाडली बहना योजना जिसमे 1250 रूपये प्रति महिला को मिल रहा है व लाडली लक्ष्मी योजना,द्वारा बताई गईं । तहसीलदार श्री मनोहर लाल वर्मा द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजना को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया और बताया गया की अगर जो भी पात्र व्यक्ति इन योजनों से वंचित रह गये है वो इस विकसित संकल्प भारत यात्रा दलावदा शिविर मे कैम्प लगाया गया है जिसमे संबंधित विभाग के, आवेदन, लाडली बहन योजना संबंधित पशु विभाग संबंधित आवेदन आयुषमान कार्ड सम्बन्धित आवेदन, पंचायत के सभी कार्य संबन्धित, राजस्व विभाग सम्बन्धित सभी कार्य के लिये अलग अलग टेबल लगी हुई है। जिसमे सभी तरह के शिकायत के आवेदन लिये जा रहे तो जो कोई व्यक्ति अगर सरकारी योजना से वंचित रह गये है तो आवेदन दे सकते है जिसका निराकरण किया जाएगा इस मौके पर सरपंच प्रभु लाल माली, सचिव शिवनारायण गहलोत, सहायक सचिव मांगीलाल भाटी, व भाजपा के सभी पद अधिकारी उपस्थित रहें।