विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरियाखेड़ी से प्रारम्भ हुई

///////////////////////////
गोवर्धनलाल कुमावत
राजनगर- प्रदेश के साथ ही सीतामऊ जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है यह यात्रा रविवार को सीतामऊ जनपद ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी से प्रारम्भ हुई इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए।इस यात्रा का मूल उद्देश्य केंद्रिय योजनाओं व शासकीय योजनाओं का प्रसार प्रचार कर वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना हैl पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाना हैl
सीतामऊ जनपद की ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा मंडल सीतामऊ अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जा रहा हैl साताखेड़ी,दीपाखेड़ा,धातुरिया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद पंचायत सीतामऊ पीसीओ मंगलेश शुक्ला, कृषि विभाग के सुनील अमलीयार भारत संकल्प यात्रा प्रभारी गजेंद्रसिंह (छोटू ) राठौर भारत संकल्प यात्रा सह प्रभारी जनपद पंचायत सीतामऊ सदस्य पूर्व सरपंच भोपालसिंह (गोगाभाई ) सरपंच साताखेड़ी नारायण सिंह भाटी,घनश्याम राठौड़ यशपाल सिंह, अरविन्द सिंह, हरीश चौधरी,भेरूलाल मालवीय, जुझारसिंह घनश्याम,कृष्णपालसिंह धातुरिया,प्रतापसिंह धतुरिया सहित बड़ी संख्या मे अधिकारीगण उपस्थित रहे l