भारतीय किसान संघ सदस्यता महाअभियान को लेकर बैठक बोलिया में हुई संपन्न
===========================
हर किसान अपने अधिकार के लिए सजग हो-प्रांत महामंत्री
गरोठ- भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत गरोठ तहसील की बोलिया में बैठक संपन्न हुई बैठक में सदस्यता को लेकर के गांव वार चर्चा हुई हर किसान को सदस्य बनना है बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मालवा प्रांत महामंत्री रमेश दांगी एवं प्रांत कार्यालय मंत्री सीताराम जी प्रजापत तथा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रघुनंदन पाटीदार उपस्थित रहे
प्रांत कार्यालय मंत्री प्रजापति ने कहा कि गरोठ तहसील का लक्ष्य 51000 हम सबको मिलकर पूर्ण करना है प्रांत महामंत्री श्री दांगी ने कहा कि हर किसान हमारा नेता है हम सबको मिलकर के किसान हितों के संरक्षण करते हुए बड़े किसान का सम्मान इस प्रकार संगठन विस्तार करते जाना है हर गांव में सदस्यता कर ग्राम समिति बनाना पत्रक भरकर तहसील को जमा करना है यह कार्य हमें 25 दिसंबर तक प्रथम चरण पूर्ण करना है । इस अवसर पर जिला मंत्री रामनिवास बैरागी जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी गरोठ तहसील के प्रभारी निहालचंद पाटीदार नैन सिंह सिसोदिया अर्जुन सिंह सिसोदिया डूंगर सिंह सिसोदिया सुरेश पाटीदार भंवरलाल माली राजेंद्र राठौड़ मांगीलाल प्रजापति परशराम बागवान निलेश शोत्री राधेश्याम भगवान बगदी राम बागवान बाबूलाल पाटीदार राजेश महेश्वरी घासीराम माली धन्नालाल पाटीदार आदि की उपस्थिति रही जिसमें बोलियां में बैठक पश्चात सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई जिसमें 300 सदस्यता की गई उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।