समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 20 दिसंबर 2023 मंगलवार


मारपीट के आरोपी को 6 माह का कठोर कारावास
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान निकिता वार्ष्णेय साहब मंदसौर द्वारा आरोपी विपिन पिता मनोहरलाल गोदा 49 साल नि0 जनकुपुरा मंदसौर को मारपीट करने का दोषी पाते हुये 6 माह के कठोर कारावास और 2000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 31.10.2018 को फरियादी राजेष ने आरोपी विपिन गोदा की स्कूटी रिपेयरिंग की थी जिसके 1500/- रूपये आरोपी विपिन गोदा से लेना थे। जब फरियादी राजेष ने आरोपी विपिन से पैसे मांगने के लिये उसकी दुकान गया तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट कर फरियादी राजेष की उंगली फ्रेक्चर कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा प्रकरण में कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजय वसुनिया द्वारा किया गया।
गरोठ। माननीय अपर सत्र न्यायाधीष महोदय गरोठ श्रीमती प्रिया षर्मा साहब द्वारा हत्या करने के वाले दो आरोपितों 01) मनोहर पिता रामचन्द्र बैरागी उम्र 28 साल निवासी पुन्याखेडी थाना गरोठ, 02) कैलाष पिता रघुनाथ राठौर जाति तेली उम्र 39 साल निवासी मदकोटा थाना बडोद जिला आगर-मालवा को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास एवं 22000-22000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 14.10.2020 को चौकी प्रभारी चंदवासा उपनिरीक्षक राकेष चौधरी को चौकीदार द्वारा सूचना मिली कि आगर बर्डिया उंचा कच्चा रास्ता पवन चक्की के पास रास्ते किनारे खेत की खाई हतई मगरा, ग्राम हतई में एक व्यक्ति की लाष पडी है। सूचना पर उपनिरीक्षक राकेष चौधरी तत्काल मौके पर पहुॅचे। मौके पर एक लाष पडी थी, जो कि पुरूष का षव था। षव किसका था पता नहीं चला। थोडी दूरी पर खाई में एक लाल, काले रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसायकल पडी थी। चौकीदार के बताये अनुसार मर्ग देहाती नालसी 0/20 धारा 174 जा.फो. लेखबद्ध कर जांच में ली गई। मौके पर षव की पहचान न होने के कारण षव की तलाषी ली गई तो जेब से 420 रूपये नगद एवं एक राषन कार्ड की छायाप्रति जो रमेषचन्द्र पिता रामदयाल पाटीदार निवासी चचावदा पठारी, पोस्ट ढलमू, तहसील गरोठ, जिला मंदसौर के नाम का होकर मिला। राषन कार्ड के आधार पर ग्राम चचावदा पठारी के चौकीदार को सूचना दी व उसके मोबाईल पर षव व षव के पास पडी मोटरसायकल के फोटो भेजे तो चौकीदार के द्वारा बताया गया कि गांम के रमेषचन्द्र पाटीदार का लडका किषोर पाटीदार दिनांक 13.10.2020 से गायब है। चौकीदार, रमेषचन्द्र पाटीदार एवं अन्य परिजन के साथ मौके पर पहुॅचे। षव को देखकर रमेषचन्द्र पाटीदार ने उसकी पहचान अपने पुत्र किषोर के रूप में की गई। षव की पहचान होने षव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार किषोर पाटीदार द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोंटकर हत्या करना पाया गया। जिस पर से हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अपराध अनुसंधान में लिया गया। अपराध के अनुसंधान के दौरान मृतक की पत्नी व उसके माता पिता के कथन लिये गये। जिस पर से पता चला कि मृतक का आरोपी गण से लेन-देन था। तथा घटना दिनांक को आरोपी मनोहर द्वारा फोन करके मृतक को उसके खेत पुन्याखेडी पर बुलवाया था। जिस पर से मृतक पैसे लेने के लिये। वहॉ पर गया था। जहॉ पर आरोपीगण द्वारा मृतक को मारपीट कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई और उसके षव व उसकी मोटर सायकल को आगर बर्डिया उंचा कच्चा रास्ता पवन चक्की के पास रास्ते किनारे खेत की खाई हतई मगरा, ग्राम हतई में फंेक दिये और दोनों आरोपी वहॉ से अलग-अलग अपने-अपने घर चले गये ताकि किसी को षंका ना हो। आरोपी मनोहर के घर रात में मृतक के पिता पुछने गये तो आरोपी मनोहर द्वारा बताया गया कि मृतक उसके पास नही आया था। अनुसंधान के दौरान आरोपीगण की टावर लोेकेषन, व मृतक की कॉल डिटेल प्राप्त की गई। जिस पर से आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया और आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त आर्टिकल जप्त किये गये व मृतक का मोबाईल व सिम आरोपीगण से जप्त किये गये। आरोपी मनोहर की वाईस नमूना लिया जाकर उसकी भी जॉच करवाई गई। संपूर्ण अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में संपूर्ण विवेचना अनुसंधान उप निरीक्षक राकेष चौधरी के द्वारा किया गया।
प्रकरण में न्यायालय के समक्ष 24 साक्षियों के कथन करवाये गये। विषेष लोक अभियोजक रमेष गामड द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में आई साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपितगण मनोहर बैरागी एवं कैलाष राठौर को धारा 302 भादंवि में आजीवन कारावास एवं 20000-20000 एवं 201 भादंवि में 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000-2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
प्रकरण में अभियोजन संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा किया गया।
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी नाहरू पिता फकरू अजमेरी उम्र 36 साल नि0ग्रा0 बादाखेडी थाना भावगढ जिला मंदसौर को अफीम तस्करी करने का दोषी पाते हुए 3 वर्ष का सश्रम कारावास और 25,000/- रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 09.05.2014 को थाना भावगढ के सउनि टी.आर. चौहान को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बादाखेडी का नाहरू अजमेरी, हीरोहोण्डा स्पेलेंडर मोटरसाईकिल से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर आ रहा है जो किसी तस्कर को देने वाला है। यदि उसकी नाकाबंदी की जाये तो पकड में आ सकता है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु सउनि टी.आर. चौहान मय फोर्स के थाने से रवाना होकर ग्राम करनाखेडी रवाना हुआ था एवं करनाखेडी नई आबादी पुलिया के पास पंहुचकर नाकेबंदी की थी, करीब 30 मिनट पश्चात मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिए की मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति आता दिखा जिसे घेरकर पकडा था नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नाहरू अजमेरी बताया था उक्त आरोपी को मुखबिर सूचना से अवगत कराया और तलाषी लेने की बात कही। आरोपी के कब्जे की मोटरसाईकिल के बैग में एक हरे कलर की पॉलीथिन की थैली मिली थी जिसका मुंह सुथली से बंधा हुआ था सुथली खोलने पर उसके अंदर एक सफेद पारदर्षी पॉलीथिन की थैली मिली जिसमें काले गाढे रंग का लचीला पदार्थ भरा हुआ मिला उक्त तरल पदार्थ की देखकर सूघकर पहचान की थी तो वह अफीम होना पाया गया। उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम का तौल इलैक्ट्रªॉनिक तराजू बांट से किया गया तो मय थैली कुल वजन 700 ग्राम होना पाया गया। तत् पष्चात मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया, बाद संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त कर थाने पर वापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया। प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।
===============================
पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य में तेजी लाए- कलेक्टर श्री यादव
पशुपतिनाथ लोक के द्वार भव्य एवं आकर्षक बनाए जाए
पशुपतिनाथ लोक निर्माण के संबंध में बैठक सम्पन्न
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण के संबंध मेंपशुपतिनाथ सभागार में बैठक ली। बैठक के दौरान निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देशप्रदान किए। दिशा निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य में तेजी लाए।जिससे कार्य जल्दी पूर्ण हो सके। पशुपतिनाथ लोक के सभी द्वार भव्य एवं आकर्षक बनाएं, जो पर्यटकों को आकर्षित कर सके। लोक परिसर में पार्किंग व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, यात्री विश्राम, भोजनालय, बाथरूम, बैठक व्यवस्था, बहुत अच्छे से की जाए। इसके लिए पहले से प्लान भी तैयार करें। निर्माण कार्य केलिए पत्थर राजस्थान से आएंगे। कुछ समय पश्चात पत्थर जुड़वाने का काम भी शुरू हो जाएगा। मेला समाप्तहोने के पश्चात कार्य की प्रगति और बढ़ेगी। जिससे कार्य जल्दी होगा। लोक परिसर में लाइटिंग व्यवस्था बहुतअच्छे से होनी चाहिए। अलग-अलग कलर की लाइट लगाया जाए, जो की आकर्षण का केंद्र बने। पशुपतिनाथलोक निर्माण कार्य की डिजाइन वास्तु शास्त्र को दिखाया जाए। जिससे इसमें थोड़ा बहुत संशोधन किया जासके। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान,पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य ठेकेदार मौजूद थे।
==================
जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है योजनाओं लाभ
मंदसौर 19 दिसम्बर 23/ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत एवं वार्डस्तर पर किया जा रहा है। जिले में "विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजित कर सभी पात्रहितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जा रहा है। ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्राम पंचायतस्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जा रही है। ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं मेंआयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वलायोजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषणअभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमायोजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं।
शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारतयोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉररिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्ययोजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिलहैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।
=========================
संपूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर विहित प्राधिकारी की अनुमति के बगैर प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के संपूर्णराजस्व सीमा अंतर्गत ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गतप्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए हैं।
जिसके अंतर्गत जिले के संपूर्ण राजस्व की सीमा अंतर्गत समस्त उत्सव एवं आयोजन के दौरानलाउडस्पीकर, डीजे, बैंड, प्रेशर हॉर्न तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग विहित प्राधिकारी की अनुमतिके बगैर प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर, डीजे, बैंड,प्रेशर हॉर्न तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग पूर्ण से प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश दंड प्रक्रिया संहिता1973 की धारा 144(2) के तहत एक पक्षीय पारित किया जाता है। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तिअथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
=======================
ध्वनि प्रदूषण के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए उड़न दस्तों का किया गठन
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा ध्वनि प्रदूषणके संबंध में शिकायतें प्राप्त होने पर शिकायतों का त्वरित जाच कार्यवाही संपादित करने के लिए उड़न दस्तोंका गठन किया। जिसमें तहसीलदार/ नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मंदसौर, दलोदा,मल्हारगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ एवं भानपुरा (अपनी – अपनी अधिकारिकता क्षेत्र में), क्षेत्र केसंबंधित थाना प्रभारी एवं श्री ए.डी. संत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन मो. न. 9826937938 रहेंगे।
उड़न दस्ते द्वारा नियमित एवं आकस्मिक रूप से निर्धारित उपकरणों के साथ ऐसे धार्मिक एवंसार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण, जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता हो, तथा प्राप्त शिकायतोंकी आकस्मिक जांच तथा नियमों का पालन कराया जाएगा। उड़न दस्ते द्वारा जांच के निर्देश प्राप्त होने परतत्काल जांच कर अधिकतम तीन दिवस में समुचित जांच प्रतिवेदन संबंधित प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कियाजावे। जिले के अंतर्गत नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जिला मंदसौर रहेंगे । समस्त उड़न दस्तोंद्वारा अपनी औचक जांच की रिपोर्ट संबंधित क्षेत्राधिकार वाले प्राधिकारी के समक्ष प्रकरण में आगामीकार्यवाही हेतु प्रेषित की जावे तथा उक्त प्राधिकारी द्वारा कार्यवाही कर उसकी सूचना मासिक रूप से जिलास्तर के नोडल अधिकारी को दी जाएगी ।
======================
जनसुनवाईं में आज 35 आवेदन आयें
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिकजनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 35 आवेदकों की समस्याएं सुनी।जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाईमें दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचितकार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमिविवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट)बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
======================
अभ्यारण क्षेत्र में पशु अवरोध दीवार का निर्माण किया गया
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित बारिश के बाद भेड़ों की स्थाई समस्या से जूझते किसान के संबंध में बताया किमंदसौर जिले की अधिकांश सीमा समीपवर्ती राज्य राजस्थान से लगी हुई है। जिससे जिले में राजस्थान राज्यसे पालतू भेड़ों एवं ऊटों का आना जाना रहता है। वन मंडल मंदसौर अंतर्गत अभ्यारण गांधी सागर की लगभग60 किलोमीटर सीमा राजस्थान राज्य से लगी हुई है । राजस्थान की ओर से आने वाले भेड़ों एवं मवेशियों कीरोकथाम हेतु अभ्यारण क्षेत्र में पशु अवरोध दीवार का निर्माण किया गया है। वन क्षेत्र में भेड़ों एवं मवेशियों केप्रवेश पर रोकथाम हेतु स्थानीय वन अमले द्वारा सतत गस्ती की जाती है। वन क्षेत्र में मवेशियों के अवैध प्रवेशपर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए जाते हैं।
======================
उप निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कराने के निर्देश
मंदसौर 19 दिसम्बर 23/ नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2023(उत्तर्रार्द्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। उप निर्वाचन के लिये विभिन्न कार्यों में संलग्नअधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपेक्षा अनुरूप कार्य करने के लिये प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश सचिवराज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने संबंधित कलेक्टर्स को दिये हैं।श्री सिंह ने कहा है कि जिले में ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स (प्रशिक्षण) कीनियुक्ति कर निर्वाचन के विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण करवाकर कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन, ई.व्ही.एम. कीकार्यप्रणाली एवं सीलिंग, मतदान दलों को सामग्री वितरण/वापसी मतदान दिवस की व्यवस्था,मतगणना की प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा से संबंधित विषय शामिल किये जायें।
==================
आयुष्मान योजना में आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य को भी मिलेगा लाभ
मंदसौर 19 दिसम्बर 23/ आयुष्मान योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ीकार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा तथा ऊषा कार्यकर्ता,आशा सुपरवाईजर, कोटवार और संवीदा कर्मियों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये का स्वास्थ्यसुरक्षा लाभ स्वीकृत किया गया है। आयुष्मान भारत निरामयम योजना में पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियोंमें इन नई श्रेणियों को भी शामिल किया गया है। इस आशय का आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारीकिया गया है। आयुष्मान योजना में कुछ परिवारों को अपात्र भी घोषित किया गया है। जिसमें ऐसेपरिवार जिसका कोई भी सदस्य गत तीन वर्षों में से किसी भी वर्ष में आयकर दाता हो,ऐसे परिवारजिसका कोई भी सदस्य किसी अन्य शासकीय योजना से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकता होऔर ऐसा परिवार जिसका कोई भी सदस्य शासकीय कर्मचारी होने के साथ-साथ राज्य शासन अथवा केन्द्र शासन की किसी अन्य योजना अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने के पात्र हो शामिल होंगे।
==================
केरल में मिला कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का मरीज, यूपी हुआ अलर्ट
केरल में मिला कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का मरीज। संक्रमित मरीज मिलने के बाद UP में भी हुआ अलर्ट। कोरोना की RT-PCR की जांच की शुरू की गई तैयारियां। हवाई अड्डों, रेलवे और बस स्टेशन पर स्क्रीनिंग होगी। सरकारी, निजी संस्थानों में हेल्प डेस्क की पुनः होगी व्यवस्था।
===================
💥 बड़ी खबर💥
DSP ने महिला दरोगा से कहा – बेड पर आओ, थानेदार बना दूंगा, अब सस्पेंड हुआ DSP
डीएसपी फैज अहमद खां को आखिरकार आज निलंबित कर दिया गया. डीएसपी फैज ने एक महिला दरोगा को वाट्सएप मैसेज भेजा था-बेड पर आ जाओ, थानेदार बना दूंगा. महिला दरोगा ने हिम्मत दिखायी और डीएसपी के खिलाफ सारे अधिकारियों को लिखित शिकायत की. आखिरकार आज गृह विभाग ने डीएसपी फैज अहमद खां को सस्पेंड कर दिया।
========================
स्वच्छ प्रकृति और स्वच्छ वातावरण से ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकेगा
गायत्री परिवार ने खिलचीपुरा स्थित कुबेर मंदिर में किया श्रमदान
श्रमदानियों ने इस दौरान शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरा न फैलाने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। श्रमदानियों कहा कि स्वच्छ प्रकृति और स्वच्छ वातावरण से ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकेगा। स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन से जुड़ी सबसे प्रमुख जिम्मेदारी है। इस दौरान सभी ने अपनी भागीदारी निभाई और स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।
श्रमदान में शिविर प्रभारी बी.एल. चौहान, योगेशसिंह सोम, मांगीलाल लक्षकार, रमेश सोनी, हर्ष शर्मा, जितेन्द्र गौड़, तुलसीराम मालवी साबाखेड़ा, हरिओम, विपुल, रोहित, आयुष आदि ने श्रमदान किया।
================
जिले के स्काउट गाइड ने साबरमती के संत के जीवन दर्शन से ली प्रेरणा
मंदसौर। जिले के 21 सदस्य स्काउट गाइड का दल इन दोनों अहमदाबाद के साबरमती स्टेडियम में पश्चिम रेलवे द्वारा आयोजित 17वी स्काउट गाइड रैली में रोवर्स कमिश्नर महंत एनडी वैष्णव के नेतृत्व में भाग ले रहा हैं।
ब्लैक एंड व्हाइट डे मनाया-आज रैली में पृथ्वी बचाओ आंदोलन के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर ब्लैक एंड व्हाइट डे मनाया गया। जिसमें लगभग 700 स्काउट गाइड सहित पूरे स्टॉफ सभी ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनकर पृथ्वी और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
साबरमती आश्रम का भ्रमण- इस अवसर पर स्काउट प्रभारी जिला काउंसलर गिरधारी लाल भावसार के नेतृत्व में जिले के स्काउट ने साबरमती आश्रम का भवन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दिनचर्या का अवलोकन किया और अपना काम स्वयं करने की प्रेरणा ली जिस प्रकार से गांधी जी साबरमती आश्रम में रहकर संत का जीवन जीते थे और अपना काम स्वयं करते थे यहां तक की वे अपने टॉयलेट को भी खुद साफ करते थे ।
गांधी के जीवन दर्शन से ली प्रेरणा– स्काउटस ने गांधी जी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। आश्रम में रखी गांधी जी की वस्तुओं का निरीक्षण कर किया कि किस प्रकार से गांधी जी बहुत कम वस्तुओं में अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे और उनका लक्ष्य सादा जीवन उच्च विचार से ही सत्य अहिंसा को उन्होंने अंगीकार किया था और भारत को आजादी दिलाई ।
मोदी स्टेडियम भी देखा- गांधी जी के साबरमती आश्रम के पश्चात स्काउट ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का भ्रमण किया जो विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है ,नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचकर वहां भी विशालता को देखा।
इन स्काउटस ने लिया भाग- शासकीय उमावि नंदावता से बालेश्वर पिता रतनलाल, पीयूष पिता नंदलाल, प्रवीण पिता भगवती लाल,शासकीय उमावि बालागुड़ा सेपीयूष पिता मुकेश प्रजापत, शासकीय उत्कृष्ट उमावि मंदसौर से विवेक पिता लोकेश कुलदीप पिता संजय, देवेंद्र पिता हीरालाल, हाई स्कूल ढाबला गुजर से धीरज पिता निर्मल, जे.जे.इं. स्कूल सुवासरा से प्रतीक पिता कैलाश चंद भाग लिया।उक्त जानकारी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अंशुल भाई बैरागी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज से चर्चा कर जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
==============
जरूरतमंदों का ठंड से बचाव करना जैएसजी मेन का मूल कर्तव्य- संजय जैन श्वेता
ग्रुप ने मंदसौर से 48 दूर बालोदिया गांव जाकर बच्चों को स्वेटर वितरित किये
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने बताया कि इस वर्ष ग्रुप द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से निरंतर निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े बांटे जा रहे है। गु्रप द्वारा स्कूलों में स्वेटर बांटने के साथ ही सड़कों एवं झोपड़ियों में निवास कर रहे व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित किये है। ग्रुप का एक ही कर्तव्य है कि कोई भी बच्चे या निर्धन व्यक्ति ठंड से ना जुझे। इसी संकल्प के साथ ग्रुंप द्वारा गर्म कपड़े वितरित किये जा रहे है। यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
मुख्य अतिथि समाजसेवी हेमन्त मेहता ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा सेवा के अनेक प्रकल्प इस वर्ष आयोजित किये गये है। ग्रुप द्वारा सामाजिक, रचनात्मक एवं सेवा के कार्यों में नगर में एक पहचान कायम की है। जैएसजी मेन द्वारा किये गये कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेना चाहिए।
ग्राम बालोदिया के सरपंच भेरूलाल दमामी ने कहा कि यह गांव राजस्थान की बार्डर पर है। इस गांव में आदिवासी बच्चे है जो निर्धन है। सामाजिक संस्थाएं शहर व आसपास के क्षेत्र में ही सेवा कार्य करती है लेकिन शहर से काफी दूर इस गांव में आकर जैन सोश्यल ग्रुप मेन द्वारा सेवा का कार्य कर आदिवासी व मजदूर वर्ग के बच्चों का स्वेटर वितरित किये गये है। जो सराहनीय है।
इस अवसर पर गांव के पंच रविन्द्रसिंह सिसौदिया, प्रजापालसिंह, ग्रुप के सचिव नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, बीओडी सदस्य अरूण जैन, अशोक कर्नावट, प्रदीप जैन, सुनील पामेचा, अभय भटेवरा, स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेशचन्द्र मालवीय सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप सचिव नरेन्द्र चौधरी ने किया व आभार स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेशचन्द्र मालवीय ने माना।
मंदसौर। नगर के खानपुरा स्थित श्री केशव सत्संग भवन पर दिनांक 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तीन दिवसीय गीता जयंति महोत्सव मनाया जायेगा। जिसमे संतो द्वारा प्रवचन दिये जायेगे।
केशव सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया और सचिव कारूलाल सोनी ने बताया कि तीन दिवसीय गीता जयंति महोत्सव के अंतर्गत संतश्री पपू श्री अभयानंदगिरी जी महाराज वृंदावन के साथ पपू श्री मंगलचैतन्य जी महाराज, स्वामी देवस्वरूपानंदजी रतलाम, पार्थ सारथी झाबुआ, नारायण प्रसाद शर्मा शाजापुर और पं राजेन्द्र दीक्षित चित्रकूट का सानिध्य प्राप्त होगा। आपने बताया कि तीनों दिनों प्रातः 8.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रवचन केशव सत्संग भवन खानपुरा पर होगे।
श्री सेठिया और श्री सोनी एवं अन्य सभी ट्रस्टीयों ने अधिक से अधिक संख्या मे प्रवचनों का लाभ लेने का निवदेन किया है।
वैज्ञानिकों ने गांवों में भ्रमण कर किसानों को दी कृषि संबंधित सलाह
मंदसौर 19 दिसंबर 23/ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र मदंसौर द्वारा बताया गया कि
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने विभिन्न गांवों में फसलों का भ्रमण कर किसानों को उचित सलाह दी।
वैज्ञानिकों द्वारा चने की ईल्ली को नियंत्रण के लिए 12 हेलिल्यूर फेरोमोन ट्रैप प्रति हे. की दर से लगावे एवं
प्रपंच 21 दिनों के अंतराल पर ल्यूर परिवर्तीत करते रहे। खेत में 50 खुटिया अंग्रेजी के टी अक्षर की आकृति
की लगावें। जैविक कीटनाशक के रूप में एच.ए.एन.पी.वी की 250 ए.ई. या ऐजाडिरेक्टीन 1500 पी.पी.एम.
की 1.5 लीटर मात्रा 500 लीटर पानी में घोल बनानकर प्रति हे. की दर छिड़काव करें एवं रासायनिक
कीटनाशक के रूप में कलोरएन्ट्रनीलिप्रोल 18.5 प्रतिशत की 125 मि.ली. या प्रोफेनोफॉस 50 प्रतिशत ई.सी
की 1000 मि.ली. मात्रा 500 लीटर में घोल बनाकर प्रति हे. की दर से छिड़काव करें।
सरसों, धनियां एवं मैथी में निम्न सलाह
जैविक तरीके वर्टिसिलियम लेकानी 1.0% की 50 से 75 मिली मात्रा या एजाडीरेक्टिन 1500
पीपीएम की 60 से 75 मिली मात्रा या एजाडीरेक्टिन 10000 पीपीएम की 30 से 45 मिली मात्रा या एन.
एस. के. ई. की 750 मिली प्रति पंप 15 लीटर में घोल बनाकर के छिड़काव करें एवं सिंचाई करें।
रासायनिक तरीके से डाईमिथोएट 30 ईसी की 30 मिली मात्रा या ईमिडाक्लोप्रिड 17.8% एएस.
एल. की 7 मिली मात्रा या थायमीथोक्जाम 25% डब्ल्यू. जी. की 5 ग्राम मात्रा या प्रोफिनोफॉस 50% ईसी
की 30 मिली प्रति पम्प (15 लीटर) में घोल बनाकर के छिड़काव करें। लहसुन की फसल में पीलापन को रोकने
के लिए प्रोपिकोनाजॉल 25 प्रतिशत ईसी की 1 एम. एल. मात्रा या पूर्व मिश्रित फंफूदनाशक कार्बडाजिम +
मेनकोजेब की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बना करके छिड़काव करें।