मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 सितंबर 2023

*************************

बिना किसी कारण से प्रकरण रिजेक्ट करने पर सीधे कार्यवाही होगी : कलेक्टर

सभी बैंकों के साथ डीएलसीसी की बैठक संपन्न

मंदसौर 21 सितंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी बैंकों के साथडीएलसीसी की एक विशेष बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टरने निर्देश देते हुए कहा कि विभागों में संचालित योजनाओं के प्रकरण का निराकरण समय सीमा में करें। इसकेसाथ ही प्रकरण का वितरण भी समय पर करें। सभी विभाग बैंकों के साथ बैठकर प्रकरण के संबंध में समीक्षाभी करें। विभाग प्रमुख बैंकों में जाए प्रकरण के बारे में अवगत कराए। सभी बैंकों में सीएम हेल्पलाइन कीशिकायत बहुत अधिक संख्या में लंबित है। इन शिकायत का तुरंत समाधान किया जाए।प्रकरण को ऑनलाइन भी दर्ज किया जाए। बिना किसी कारण से प्रकरण को रिजेक्ट न करे। फिर भीअगर प्रकरण रिजेक्ट किए जाते है तो सीधे कार्यवाही होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमारसत्यम, लीड बैंक मैनेजर, सहित सभी बैंकों के मैनेजर, सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

=======================

कलेक्टर श्री यादव ने 27 सुपरवाइजर को कारण बताओं नोटिस जारी किए

जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

कार्य में लापरवाही पर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता श्री डीपी सिंह,एवं संध्या परमार को किया  निलंबित

मंदसौर 21 सितम्बर 23/ जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादवकी अध्यक्षता में सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई । बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि दस्तक अभियान की समीक्षा में मध्य प्रदेश की रैंक में जिले का 48 में से 38 वे स्थान में परिवर्तन हुआ है ।समस्‍त खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्‍य में समस्‍त कार्यक्रम में विशेष रूचीलेवें ।
मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम तीन माह में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं गर्भवती महिलाओं की जांच नहीं होने पर 27 सुपरवाइजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये । उत्‍तरसंतोषप्रद न मिलने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
कार्य में लापरवाही होने पर श्री डीपी सिंह पूरूष स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता परासली घाटा एवं संध्या परमार महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता झावल को निलंबित किया गया । मिशन इंद्रधनुष में कम उपलब्धि होनेके कारण सीबीएमओ डॉ सुरेश सोलंकी एवं कमलेश दंडोतिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये ।उत्‍तर संतोषप्रद न मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र मंदसौर के यूपीएचसी नरसिंहपुरा मेंपदस्‍थ चिकित्‍सक डॉ अर्जुन जाट के द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के उपरांत शहरी क्षेत्र में किसी अन्य मेडिकलऑफिसर को प्रभार देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरानको जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी,नोडल अधिकारी समस्त कार्यक्रम, समस्‍त खण्‍ड चिकित्‍सा अधिेकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

==============================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भगवान गणेशजी की आरती की
मंदसौर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बुधवार की शाम को दो स्थानों पर भगवान गणेशजी की आरती की सर्वप्रथम श्रीमती गुर्जर ने नपा कार्यालय परिसर में पहंुचकर यहां सकल वाल्मीकी समाज के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणेशोत्सव में सहभागिता की। यहां गणेशोत्सव समिति के संरक्षक राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, नरेश परमार, अध्यक्ष मंगल कोटियाना, उपाध्यक्ष अजय भाटी, कोषाध्यक्ष बसंत परमार, समाजसेवी जीवन गौसर सतीश खेरालिया आदि ने श्रीमती गुर्जर का दुपट्टा ओढ़ाकर सवागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने समाजजनों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी। संचालन राजाराम तंवर ने किया व आभार पटेल मुकेश चनाल ने माना। इसके बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने क्षेत्रीय पार्षद व नपा सभापति श्रीमती निर्मला चंदवानी व शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी के साथ साकेत नगर पाटील कॉलोनी के पास पहुंचकर भगवान गणेशजी की आरती की।
———–
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कार्यक्रम मंे सहभागिता की
मन्दसौर। गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर यहां आदि गुरू शंकराचार्यजी की मूर्ति स्थापना जो कि ओंकारेश्वर में की गई है। उस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम में सहभागिता की। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में इस कार्यक्रम के लिये एलईडी लगाई गई थी। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, एसडीएम शिवलाल शाक्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। नपाध्यक्ष  श्रीमती गुर्जर ने कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम में भी पहुंचकर प्रतिभावान विद्यार्थियां को पुरस्कृत किया तथा विद्यार्थीगणों को संबोधित किया।

=======================

कलेक्टर एवं विधायक श्री सिसोदिया ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला का लोकार्पण किया

मंदसौर 21 सितंबर 23/ प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय में 4 करोड़ की लागतसे 6 अतिरिक्त कक्ष एवं प्रयोगशाला का लोकार्पण कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया।
लोकार्पण अवसर पर विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभीविद्यार्थियों को परिणाम मूलक जीवन को परिवर्तित करना चाहिए। परिश्रम की पराकाष्ठा करें। देश आपकीप्रतीक्षा कर रहा है। मेहनत और कर्म से आप जो चाहे वह हासिल कर सकते हो। आज कन्या महाविद्यालय में 2हजार बच्चिया पड़ रही है। वहीं पीजी कॉलेज में 7 से 8 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। आज के समय में कॉलेज कीसारी समस्याओं का समाधान किया गया है। पूरे जिले में विकास के काम हुए हैं। सुविधाओं में वृद्धि हुई है।शून्य से शुरुआत करके आज विकास को शिखर तक पहुंचाया है। 12 वी पास करने वाले बच्चों को स्कूटी औरलैपटॉप प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में मंदसौर जिले में एक ध्वज स्थापित किया है। 2024 सेमेडिकल कॉलेज में बच्चों का दाखिला शुरू हो जाएगा। अमृत योजना 2 के अंतर्गत नगर पालिका के माध्यम सेमेडिकल कॉलेज में स्पेशल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिससे पेयजल की पूर्ति होगी। अतिथि विद्वानों ने जोपसीना बहाया है। उसका प्रतिफल भी उनको दिया गया है। इस दौरान पीजी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालयके प्राचार्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कॉलेज के प्रोफेसर, बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पत्रकार मौजूद थे।

================================

विकास रथ प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में कर रहा प्रदर्शित

मंदसौर 21 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुखस्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव बर्डिया अमरा, गज्‍जाखेड़ी, वारनी, खजुरीरूण्‍डा, नारिया बुजुर्ग, मानपुरा,मेलखेड़ा, सकरियाखेड़ी में विकास रथ प्रचार प्रसार किया। विकास रथ 22 सितंबर को चांदखेड़ी खूर्द,पिपल्‍याघाटा, विशन्‍या, पालखेड़ा, सुरजना नया, सुरजना जूना, एमदी, धतुरिया, परासलीदीवान,नारियाखूर्द, कोटड़ीअक्‍का, जमुनिया, भगोरी, में प्रचार प्रसार करेगा।मंदसौर जनपद के नगर परिषद नगरी के समस्‍त वार्ड में विकास रथ ने प्रचार प्रसार किया। विकासरथ 22 सितंबर को दलोदा चौपाटी, नाईखेड़ी, टोलखेड़ी, निरधारी, फतेहगढ़, रिच्‍छाबच्‍चा, सोनगरी मेंप्रचार प्रसार करेगा।

==========================

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता ले रहे मतदान की शपथ
मंदसौर 21 सितम्‍बर 23/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता को लगातार जागरूक करने काकाम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी, आंगनबाड़ीकेंद्रों एवं गांव में मतदान करने के लिए मतदाता शपथ ले रहे हैं। शपथ लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारतकी/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश कीलोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कीगरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभनसे प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी/करूंगा।शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका नाम मतदाता सूची मेंनहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची मेंजुड़वाए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईवीएमवीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के साथ ही मतदान केंद्र जाकर हर मतदाता को अपने मताधिकार काआवश्यक रूप से प्रयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हर मतदाता को मतदान करनानैतिक जिम्मेदारी है इसकी जागरूकता हम स्वीप गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं। स्वीप गतिविधियों केसंपादन मे जिन विभागों तथा अधिकारियों को दायित्व दिया गया है वह पूरी जिम्मेदारियां से मतदाताजागरूकता की गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान कामहत्व बताते समय ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी भी दी जा रही हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार कासंशय अगर होता है तो उसका समाधान तुरंत किया जा रहा हैं। ग्रामीण हाट बाजारों में स्वीप गतिविधियां कीजा रही है। दिव्यांगमतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का प्रचार-प्रसारकिया जा रहा। महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु हर विधानसभा क्षेत्र मे महिलाओं को भी मतदान कामहत्व बताया जा रहा।समस्त मतदान केन्द्रों मे न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। इस बार पहली बारमतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप भी प्रदान की जाएगी। इस बारे में भी मतदाताओं को जागरूक कियाजा रहा है।

==============================
विकासखंड अकादमिक समन्‍वयक एवं जनशिक्षक पद के लिए आवेदन 28 सितंबर तक करें
मंदसौर 21 सितंबर 23/ जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया किजिला शिक्षा केंद्र मंदसौर के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र मंदसौर, सीतामऊ, भानपुरा, गरोठ एवं मल्‍हारगढ़ मेंरिक्‍त 12 विकासखंड अकादमिक समन्‍वयक एवं जनशिक्षा केंद्र पर रिक्‍त 51 जनशिक्षकों की पदों की पूर्तिराज्‍य शिक्षा केंद्रों के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्ति से किये जाने हेतु 28 सितंबर 2023 को सायं 5 बजे तकइच्‍छुक माध्‍यमिक शिक्षक, उच्‍च श्रेणी शिक्षक जिनकी आयु 52 वर्ष से अधिक न हो तथा विभागीय जांचप्रचलित न हो वे निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जनपद शिक्षा केंद्र में जमा करा सकते है। अधिक जानकारीके लिये जिला परियोजना समन्‍वयक जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

==========================

श्री बड़े बालाजी मंदिर में गणेशजी को लगेगा 151 किलो का विशाल बुंदी के लड्डू का भोग
मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर 24 सितम्बर, रविवार को गणेश उत्सव के उपलक्ष में भगवान गजानंद जी महाराज को बालाजी के सम्मुख 151 किलो का विशाल बूंदी का लड्डू भोग लगाया जाएगा। आरती पश्चात् भक्तों में प्रसाद वितरिण होगा।श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा एवं प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि गणेशोत्सव के अंतर्गत 24 सितम्बर, रविवार की सायंकाल 7 बजे भव्य सुंदरकांड का आयोजन होगा इस दौरान 151 किलो विशाल बुंदी के विशाल लड्डू का भोग लगाया जाएगा। आरती पश्चात् भक्तों को प्रसाद वितरित होगा।मंदिर समिति ने सभी भक्तों से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें।

==================

मन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ सेवा का भाव रखें- श्री के एस चुंडावत

मंदसौर आज रेलवे स्टेशन स्थित श्री श्री कोऑपरेटिव संस्था कार्यालय पर मंदसौर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के वरिष्ठ साथी श्री सुरेन्द्र संघवी, श्री नरेंद्र धनोतिया एवं श्री दिलीप परमार के शिक्षक ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु जाने के अवसर पर उनके स्वागत एवं शुभकामना समारोह को संबोधित करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक (एडवांस कोर्स)श्री खुमान सिंह चुंडावत ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के बताए हुए मार्ग पर निरंतर साधना करने से प्रतिफल प्राप्त होता है और मनुष्य भीतर से उज्जवल होता जाता है। हमेशा सकारात्मक सोच लेकर सेवा को लक्ष्य बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार एवं स्वजनों की सेवा करता है लेकिन इस दायरे को बढ़ाया जाना चाहिए प्रकृति और पर्यावरण सदैव ऐसा ही करते आए हैं मनुष्य की स्वभावगत विशेषता को आगे बढ़ाना चाहिए। आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक बनना सेवा के पद पर आगे बढ़ने का यह स्वर्णिम अवसर है जिसे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ने हमको प्रदान किया है। इस अवसर पर उन्होंने तीनों साथियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी आरंभ में गणेश जी की आराधना के साथ शिक्षक प्रशिक्षण पर जाने वाले साथियों का स्वागत श्री हरीश रायवाल ,शैलेंद्र माथुर ,पूर्व पार्षद यशवंत भावसार, सुशील तिवारी, दिनेश व्यास, महेश नाथ भाटी ,डॉ प्रीतिपालसिंह राणा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया एवं आभार आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक हरीश रायवाल ने माना

=================

लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड ने ग्राम डिगाव में लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
नेत्र, ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियों की हुई जांच

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड द्वारा  प्रांतपाल लायन संजीव जैन के सात सितारा सेवा कार्यक्रम  “ग्रामीण कायाकल्प चले गाँव की ओर” के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रिद्धि सिद्धि क्लिनिक, ग्राम डीगाँव  में लगाया गया। जिसमें डॉ अशोक सोलंकी, डॉ कमलेश मलासा एवं चिकित्सा टीम द्वारा 367  ग्रामवासियों की नेत्र जांच,356 शुगर जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। चिकित्सालय के नीलेश शर्मा, जीवन मालवीय ने अपनी सेवाय दी।
श्री जैन दिवाकर लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय एवं अनुयोग हॉस्पिटल मंदसौर के सहयोग से लगाये गए इस शिविर में ग्रामवासियों ने अपने नेत्र, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों की जांच करवाई। शिविर में जांच के दौरान 43 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाकर उन्हें सभी तरह की सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जावेगी।
लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष राजकुमार पारीक ने बताया की यह लायंस क्लब गोल्ड का स्थाई प्रकल्प है। हर वर्ष संस्था द्वारा मंदसौर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र  के वार्डों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है जिससे  उनके ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो जाती है।
इस दौरान लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के लायन सुरेश सोमानी, लायन दिनेश बाबानी,  लायन विजय पलोड़ व  चिकित्सालय की पैरामेडिकल टीम उपस्थित रही।

=======================

प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन 30 सितम्‍बर तक करें

मंदसौर 21 सितम्‍बर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किप्रतिभा योजनान्‍तर्गत वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी जिन्‍होंने योजना में उल्‍लेखितपाठ्यक्रम में राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में प्रेवश लिया है, उन्‍हें प्रतिभा प्रोत्‍साहन राशि का लाभ लेने के लिए आवेदन एमपीटीएएएस पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 30 सितम्‍बर तक कर सकते है।

===============================
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित

मंदसौर 21 सितंबर 23/ राज्य शासन ने मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध मेंपाँच सदस्यीय समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव गृह विभाग की अध्यक्षता में गठित समितिमें सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य, नामांकित प्रतिनिधि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीयपत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल और शासन द्वारा नामांकित वरिष्ठ पत्रकार को शामिलकिया गया है। जनसंपर्क विभाग के सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।यह समिति पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में देश में प्रचलित प्रावधानों का अध्ययन कर अपनाप्रतिवेदन दो माह में प्रस्तुत करेगी।पिछले दिनों भोपाल में आयोजित पत्रकार समागम में मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिये समिति गठित करने की घोषणा की थी।

========================

सांसारिक सुख की चिन्ता छोड़ो, आत्मसुख का चिन्तन करो- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। मनुष्य को अपने सांसारिक सुख की चिंता छोड़ आत्मसुख का चिन्तन करना चाहिये। हम केवल सांसारिक सुख का ही चिंतन करते है तो यह हमारा मिथ्या दर्शन है। हमें सम्यक दर्शन को अपनाना चाहिये और आत्मसुख का चिन्तन मनन करना चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि पिछले कई समय से यहां हो रहे प्रवचन में प्रभु महावीर की विशेषताओं को बताया जा रहा है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये। हम जिस शरीर को अपना सब कुछ समझते है वह सब कुछ नहीं है। जिस नाम व पते से हमें इतना लगाव होता है वह केवल शरीर का नाम है, आत्मा का नहीं। प्रभु महावीर का जब जन्म हुआ था उनके माता-पिता ने उनका नाम वर्धमान रखा बाद में नाम परिवर्तन होकर वीर, महावीर व क्षमण हो गया। इसलिये नाम की चिन्ता मत करो, नाम से नाम आपके कर्म से आपकी पहचान बनेगी, जीव जिस गति में जाता है वह उस गति में जो काम करता है वही काम उसकी पहचान बनतेहै। इसलिये शरीर के नाम की चिंता मत करे बल्कि पूण्य कार्य कर आत्मा को पवित्र करे।
मनुष्य भव दुर्लभ है-संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि मनुष्य भव दुर्लभव है। स्वर्ग के देवता व नाटक के जीवन भी मनुष्य भव लेने के लिये तरसते है। यह मनुष्य भव केवल विषय वासना के लिये नहीं बल्कि आत्मा के कल्याण के लिये मिलता है, इसलिये मनुष्य भवव में केवल आत्मकल्याण का चिंतन करे।
जिनवाणी एवं आगमों के प्रति सच्ची श्रद्धा रखो- संतश्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि जैन आगमों एवं जिनवाणी के प्रति जो भी प्राणी सच्ची श्रद्धा रखते है वे मोक्ष को पा जाते है। जैन आगमों में जो कहा गया है कि वह सत्य है। हमें आगमों में कही गई बातों पर शंका नहीं करना चाहिये। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।

===================

वक्फ अंजुमन इस्लाम मंदसौर की नवीन कमेटी का गठन
अध्यक्ष मो. सादिक उर्फ शानू व सचिव आबिद हुसैन बनाये गये

मन्दसौर। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार वक्फ अंजुमन इस्लाम मंदसौर की नवीन कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष श्री मोहम्मद सादिक उर्फ शानू एवं सचिव आबिद हुसैन को बनाया गया है।
म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश अनुसार म.प्र. वक्फ बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष ने श्री मोहम्मद सादिक उर्फ शानु को वक्फ अंजुमन इस्लाम मंदसौर का सम्पूर्ण चार्ज सौंपे जाने का पूर्व अध्यक्ष श्री शकील अली को आदेश दिया है।
वक्फ कमेटी गठन के आदेश अनुसार वक्फ अंजुमन इस्लाम मंदसौर की नई कमेटी में अध्यक्ष मोहम्मद सादिक उर्फ शानु, उपाध्यक्ष एजाज अहमद, सचिव आबिद हुसैन, सहसचिव आमीन खां, कोषाध्यक्ष नासिर हुसैन, सदस्य फिरोज हुसैन, मेहफूज खां, गुलाम हुसैन को बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}