अपराधमध्यप्रदेशरीवा
नशा कारोबारियों के हौसले बुलंद,प्याज के कार्टून में व्यापारी बेच रहा गांजा

=========================
डभौरा थाना प्रभारी के सह पर डभौरा में
वीडियो हुआ वायरल,जगह जगह बिक रही कोरेक्स,शराब और गांजा
रीवा- जिले के डभौरा थाना अंतर्गत डभौरा बाजार की है जहाँ पर सब्जी के दुकान में प्याज के कार्टून में गांजा छिपा कर व्यापारी नाथू गुप्ता के द्वारा गांजा की पुड़िया बेचते वीडियो वायरल हो रहा है।लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब से डभौरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल ने डभौरा थाने की कमान संभाली है तब से पूरे क्षेत्र में नशा कारोबारियों के हौशले बुलंद है जिनके सह पर जगह जगह पर अवैध कोरेक्स गांजा और शराब की बिक्री और पैकारी की जा रही है।जिसकी कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशन भी हो चुका है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।