समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 दिसंबर 2023 रविवार

///////////////////////////////////
कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत सीएम राईस स्कूल में दी जानकारी
मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, श्री नरेषजी चंदवानी तथा प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवम् कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए प्रो. जे.एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 16-12-2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत सीएम राईस स्कूल, साबाखेड़ा में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिसमें डॉ. अनिल आर्य द्वारा प्रवेष प्रक्रिया, एन.एस.एस, एन.सी.सी. एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, प्रो. संतोष शर्मा द्वारा विज्ञान संकाय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मूखी पाठ्यक्रमों, डॉ. जे.एल. आर्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा बताते हुऐं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेष लेने हेतु प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू कुमार ने खेल संसाधनों, खेल गतिविधियों तथा बी.पी.ई.एस. पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत बताया। अंत में संस्था प्रमुख श्री दिलीप सिंह डाबी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि महाविद्यालय में प्रवेष लेते समय सावधानीपूर्वक अपना पंजीयन करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री वर्दीचंद राठौर एवं सीएम राईस स्कूल के षिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
====================
सांसद श्री गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिले की विकसित भारत संकल्प यात्रा का कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम से हुआ शुभारंभ
मंदसौर 16 दिसंबर 23/ सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को कुशाभाऊठाकरे ऑडिटोरियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऑडिटोरियम से ही यात्रा का शुभारंभ भी कियागया। यह यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक पूरे जिले में चलेगी। इस दौरान यह यात्रा प्रत्येक गांवका भ्रमण करेगी। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्रीकुमार सत्यम, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवीबंशीलाल गुर्जर, मंदसौर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशीलालगुर्जर, श्री मदन लाल राठौर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज हम सभी के लिए हर्ष और उल्लासका दिन है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकसित भारत का संकल्प गांव-गांव तकपहुंचेगा। सबका साथ सबका विकास की संकल्पनाओं के आधार पर सरकार काम कर रही है। आमजनकी जो भी समस्याएं थी जिनका समाधान सरकार ने किया है। यह यात्रा ही विकास के संकल्प कीयात्रा है। इसके अंतर्गत 17 योजनाओं को शामिल किया गया है। जिसका लाभ आम जनता कोमिलेगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा की सभी आम नागरिक इन योजनाओं से जुड़े तथा योजना कालाभ लेवे एवं जीवन को नहीं राह पर ले जाए।
पूर्व विधायक श्री सिसोदिया द्वारा कहा गया कि भारत हमारा विकसित होगा। समृद्ध भारत सशक्तभारत होगा। हितग्राही मूलक योजना का लाभ जनता को मिलेगा। श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा कहा गयाकि विगत 10 वर्षों की योजनाओं को यह संकल्प यात्रा धरातल पर उतारेंगी तथा जिनको लाभ नहींमिला है उनको लाभ प्रदान करेगी। यह संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव तक जाएगी। मेरी कहानी मेरीजुबानी के माध्यम से भी हितग्राही योजनाओं के लाभ की जानकारी लोगो को बताएंगे।
============================
67वी शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता का हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ शुभारंभ हुआ
मंदसौर 16 दिसम्बर 23/ 67वी शालेय राज्य स्तरीय रोलबॉल प्रतियोगिता 16 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर2023 तक पांच दिवसीयका शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला,कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मुख्य निरीक्षक श्रीसुरेंद्र सिंह परिहार, तकनीकी विशेषज्ञ श्रीमती सावित्री मालवीय, रोलबॉल के ऑल इण्डिया फेडरेशन अध्यक्ष श्री चेतनभाटकर के आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज,जिला क्रीड़ाअधिकारी श्री बी.एल.बारीवाल, संयोजक श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा,डी.पी.सी. श्री लोकेंद्र डाबी, उत्कृष्ट प्राचार्य श्रीमतीडॉक्टर विनीता प्रधान,महारानी लक्ष्मीबाई के प्राचार्य श्री के.सी.सोलंकी,पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अशोक शर्मा, योजना अधिकारी श्री प्रदीप मुजावदिया, प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार दवे, बीईओ श्री उमाशंकर पांडे,व्यायाम शिक्षक श्रीरघुवीर मालवीय, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री सचिन काले, श्री विजय बैरागी, शांता व्यास, श्री महेंद्र शुक्ला आदि ने स्वागत किया।
श्रीनाथ इंटरनेशनल स्कूल रिछा बच्चा के छात्र-छात्रा द्वारा गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत के नेतृत्व में एनसीसी केडेट के द्वारादिया गया। सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन से खेलने एवं जीवन में आगेबढ़ाने की प्रेरणा दी गई। रोलबॉल प्रतियोगिता की राष्ट्रीय खिलाड़ी पलक जैन द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर सभी संभागों से लगभग 500 प्रतिभागी एवं कोच मैनेजर विभिन्न समितियो केसंयोजक,सहसंयोजक एवं सदस्य उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज द्वारा एवं जिलाक्रिड़ा अधिकारी श्री बी.एल. बारीवाल द्वारा प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कीर्ति सक्सेना एवं संयोजक प्राचार्य श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
========================
नायलॉन या किसी सिंथेटिक सामग्री से बने डोर (मांझा ) पतंग स्ट्रिंग पर प्रतिबंध- कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर 16 दिसम्बर 23/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले की राजस्वसीमा अंतर्गत आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान लोक हितो को दृष्टिगत रखते तथा कानून व्यवस्था सामान्य बनाएरखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए नायलॉन, चीनीऔर कपास के साथ लेपित मांझा (चायनीज मांझा) कांच के साथ लागू होता है, क्योंकि यह मनुष्यों और पक्षियों दोनोंके लिये हानिकारक है, जिससे इसके निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा । सिंथेटिक सामग्री, मांझा के ;विनिर्माण /(चायनीज मांझा) के ब्रिकी, भंडारण ( दुकानों में) खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघनकरने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत प्रतिबंधात्मककार्यवाही की जायेगी। यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित हैं और इसकी तामिली प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण
करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 (2) के तहत यह आदेशएकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है। यह आदेश जारी होने के दिनांक से आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावशील रहेगा।
=====================
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 8 जनवरी तक करें
मंदसौर 16 दिसंबर 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रेखा पांचाल द्वारा बताया गया किजनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों (एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्याशिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वी में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षाके आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 को सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर में सम्पर्क कर कसते है।
=======================
सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 20 दिसंबर को
मंदसौर 16 दिसंबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 20 दिसंबर को 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
====================
उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 19 दिसंबर तक आंमत्रित
मंदसौर 16 दिसंबर 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि शासनके आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के ग्राम पंचायत फोसरी में शासकीय उचित मूल्य दुकानेखोली जाना है। उचित मूल्य दुकान के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 19 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत मल्हारगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मल्हारगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।
=======================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 दिसंबर तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 16 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत पहेड़ाद्वारा ग्राम पहेड़ा के सर्वे क्रं. 422/1 रकबा 7.00 हे. मे से 1.00 हे. भूमि न्यायिक कर्मचारियों के आवासीय भवननिर्माण हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है।
आवदेक सरपंज ग्राम पंचायत गोगरपुरा द्वारा ग्राम डुंगलावदा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वें क्र. ½ रकबा10.0900 हे. भूमि खेल मैदान के लिये भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणन्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 19 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
===========================
कार लूटने का प्रयास करने वाले आरोपियों को 7-7 साल सश्रम कारावास की सजा
मंदसौर। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय मंदसौर द्वारा आरोपीगण 01) रोहित उर्फ गोटा पिता मदनसिंह उम्र 23साल नि0 पित्याखेडी थाना वायडीनगर जिला मंदसौर 02) गोविन्द पिता डालूराम उम्र 21 साल नि0 पानपुर जिला मंदसौर को लूट एवं लूट का प्रयास करने का दोषी पाते हुए 7-7 साल का सश्रम कारावास एवं 3-3 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि घटना दिनांक 19.11.2021 को रात्रि में महू नीमच हाईवे पर ग्राम सूठोद के पास फरियादी दिनेष को आरोपी रोहित उर्फ गोटा पिता मदनसिंह एवं गोविन्द पिता डालूराम ने पिस्टल दिखाकर उसकी बलेनो कार लूटने का प्रयास किया तथा उसके पास से पर्स नकदी आदि सामान लूट लिया। जिस पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रोहित उर्फ गोटा पिता मदनसिंह एवं गोविन्द पिता डालूराम की संलिप्तता पाये जाने से उक्त दोनों आरोपीगण को गिरफतार कर उनके विरूद्ध माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में ट्रायल के दौरान अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपीगण रोहित उर्फ गोटा एवं गोविन्द को 7-7 साल का सश्रम कारावास एवं 3-3 हजार रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल पैरवी लोक अभियोजक तेजपाल सिंह शक्तावत, अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा, एवं अपर लोक अभियोजक भगवानसिंह चौहान द्वारा की गई।
=====================
गरोठ। माननीय विषेष न्यायाधीष महोदय पॉक्सो एक्ट गरोठ श्रीमती प्रिया षर्मा साहब द्वारा नाबालिग बालिका से अपरहण कर बलात्संग के आरोपित को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 2000/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 25.12.2020 को रात 08ः00 बजे पीडिता अपने कमरे में नही मिली। पीडिता के परिजनो ने आस-पास तलाष करने पर पीडिता के नही मिलने पर थाना षामगढ पर रिपोर्ट लिखाई। थाना षामगढ पर अपराध क्रमांक 630/2020 धारा 363 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीडिता को दिनांक 30.12.2020 मोरवी गुजरात से दस्तियाब किया गया। पीडिता के बताये अनुसार आरोपित पीडिता को उसके घर के बाहर से बहला फुसलाकर शादी का झॉंसा देकर अपने साथ मोटर सायकल पर मंदसौर ले गया। वहॉ पर दोनों एक होटल में रूके। वहॉ पर आरोपित ने पीडिता के साथ बलात्संग किया। अगले दिन वह पीडिता को मोरवी गुजरात मंे ले गया। जहॉ आरोपित टाईल्स बनाने वाली फेक्ट्री के लेबर क्वार्टर में रखा तथा वहॉ पर भी पीडिता के साथ कई बार बलात्संग किया। पीडिता के कथनों के आधार पर से बलात्संग की धाराओं का ईजाफा किया जाकर संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायायलय मंे प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में न्यायालय के समक्ष विषेष लोक अभियोजक रमेष गामड द्वारा रखे गये तथ्यो तथा न्यायालय में आई साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित को बलात्संग की धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
प्रकरण में अभियोजन सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्री रमेष गामड द्वारा किया गया।
नोटः- आरोपित एवं पीडित एक ही स्थान के होने के कारण एवं पीडिता नाबालिग होने के कारण पहचान गुप्त रखी गई है।
=================
कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत सीएम राईस स्कूल साबाखेड़ा में दी गई जानकारी
मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, श्री नरेश जी चंदवानी तथा प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए प्रो. जे.एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 16-12-2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत सीएम राईस स्कूल, साबाखेड़ा में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराया। जिसमें डॉ. अनिल आर्य द्वारा प्रवेश प्रक्रिया, एन.एस.एस, एन.सी.सी. एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, प्रो. संतोष शर्मा द्वारा विज्ञान संकाय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों, डॉ. जे.एल. आर्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रूपरेखा बताते हुऐं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेष लेने हेतु प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा अधिकारी श्री राजू कुमार ने खेल संसाधनों, खेल गतिविधियों तथा बी.पी.ई.एस. पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत बताया। अंत में संस्था प्रमुख श्री दिलीप सिंह डाबी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय सावधानीपूर्वक अपना पंजीयन करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री वर्दीचंद राठौर एवं सीएम राईस स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में पी.जी. कॉलेज मन्दसौर द्वारा सहयोग राशि का संग्रहण
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिवार, एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के विद्यार्थियों द्वारा 7700 राशि का संग्रहण किया गया । उल्लेखनीय है कि देश की सुरक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों के परिवार कल्याण एवं पुनर्वास हेतु प्रतिवर्ष दिनांक 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष महाविद्यालय परिवार द्वारा सोत्साह देश के शहीद जवानों के परिवार कल्याण एवं पुनर्वास हेतु 7700 रुपये का संग्रहण किया गया ।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.एन.एन. शर्मा को विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा उक्त संग्रहित राशि सौंपी गई, जिसे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवाया गया । उक्त राशि संग्रहण में प्रो. योगेश पटेल (एन.सी.सी. अधिकारी), प्रो. अनिल कुमार आर्य (एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी) एवं श्री प्रताप सिंह उइके का उल्लेखनीय सहयोग रहा । महाविद्यालय परिवार द्वारा उक्त राशि संग्रहण पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चन्दवानी ने हर्ष जताया ।
प्रवर्तक श्री धैर्यचन्द्रसागरजी म.सा. ने कहा कि प्रत्येक जैन धर्मावलम्बी को जीवन में नियमों का पालन करना चाहिये। जिसमें रात्रि भोजन त्याग, जमीकंद त्याग शामिल है। बड़ी पर्व तिथि अष्टमी, चौदस को भी रात्रि. भोजन व जमीकंद तो छोड़ना ही चाहिये। आपने कहा कि यह तीर्थ किसी पंथ का नहीं है बल्कि जैन अजैन सभी इस तीर्थ में आकर प्रभु दर्शन का धर्मलाभ ले सकते है। बाहर से कोई भी मेहमान आये तो उसे इस तीर्थ में जरूर लावे। संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुकेश खमसेरा ने किया तथा आभार सचिव दिलीप डांगी ने माना।
इस अवसर पर श्रीं आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, हिम्मत डांगी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, कपिल भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा, अजीत नाहर, विजय डांगी, प्रियांश डांगी, संजय दक, विपिन संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, अजीत संघवी, सुनील दक अभिषेक ट्रेवल्स, छोटेलाल जैन, रखबचंद जैन किर्लोस्कर, भरत संघवी, प्रदीप छाजेड, महेन्द्र मालपुरिया, सुशील संघवी सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।