नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री श्री चेतनसिंह जोड़ामाजरा 5 अक्टूबर को मंदसौर नीमच में

*****************************
मंदसौर। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री चेतनसिंह जोड़ामाजरा 5 अक्टूबर को मंदसौर लोकसभा के मंदसौर एवं नीमच शहर में एक दिवस के लिए पार्टी के प्रचार हेतु पधार रहे हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़ा माजरा मंदसौर एवं नीमच में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित बदलाव पदयात्रा में भाग लेंगे।
जोड़ा माजरा पंजाब सरकार में स्वतंत्रता सेनानी रक्षा सेवाएं एवं कल्याण खाद्य प्रसंस्करण बागवानी के कैबिनेट मंत्री हैं।
उल्लेखनीय है कि एक लड़की को अपहरण होने से बचाते हुए जोड़ा माजरा को अपरहणकर्ताओं का सामना करने के दौरान दो गोलियां लगी थी और वे तरणताल में लड़की के अपहरण को रोकने में सफल हुए थे। ऐसे कर्मठ देशभक्त मंत्री का मंदसौर एवं नीमच में एक दिवस के लिए आगमन हो रहा है।
आम आदमी पार्टी के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक साथी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अपनी सहभागिता दर्ज करावे।