जिला मलेरिया अधिकारी डॉ पाठक पहुंची काचरिया स्थिति का लिया जायजा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नही चिंता – कांग्रेस नेतागण
मल्हारगढ़ । काचरिया में बुखार,हाथ पैरों में सूजन,घुटनो में दर्द की बढ़ती संख्या का मामला रविवार को मीडिया में आने व कांग्रेस नेताओं की जागरूकता के बाद स्वास्थ विभाग का अमला हरकत में आया।सोमवार को मन्दसौर से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ दीपा पाठक प्रातः 11,30 बजे काचरिया चन्द्रावत पहुंची जहां मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजनारायण लाड़,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने चर्चा कर उन्हें गांव में फैली बीमारी से अवगत करवा डॉ पाठक ने कई बीमार व्यक्तियों से चर्चा की व उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी ।
स्वास्थ विभाग की टीम पहुंच रही है घर घर
इधर इतनी बड़ी संख्या में बीमार व्यक्तियों को लेकर स्वास्थ विभाग की टीम भी घर घर जाकर उनके खून की जांच कर दवाइयां गोलियां देरहि है।
82 बीमार व्यक्तियों की बनी स्लाइड
स्वास्थ विभाग की टीम ने सोमवार तक 82 बीमार व्यक्तियों के स्लाइड बनाकर मलेरिया की जांच कराई है हाथ,पांव में सूजन व घुटनों में दर्द किन कारणों से होरहा है इसकी भी जांच गम्भीरता के साथ यही होना चाहिए फिर चाहे जहां से संसाधन उपलब्ध हो ।
बीमार व्यक्तियों की हर प्रकार की जांच यही होना चाहिए
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोई चिंता नही है इतनी बड़ी संख्या में गांव में बीमार व्यक्ति है और उनका इलाज के नाम और 5 से 7 हजार रुपये प्रायवेट अस्पतालों में होगये है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी की जिम्मेदारी नही थी कि वह भी यहां आकर स्थिति को देखे उन्हें भी फ़ोन लगाया लेकिन फ़ोन बन्द आया।नेतागणों ने कहा कि जैसी भी बीमारी ही जांच करना हो तो यही करे ओर बीमारी के कारणों तक पहुंच कर फिर इलाज करे ज्ञात हो यहां अधिकांश मजदूर वर्ग के ही लोग है ।