खेताखेड़ा में गत रात्रि में कंजरो ने तीन घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने किया मौका मुआयना

प्रवीण शर्मा
खेताखेड़ा। लगभग 10-12 साल पूर्व खेता खेड़ा एवं क्षेत्र में चोरी की अक्सर वारदात सुनने को मिलती थी परंतु यह वारदात ग्राम वासियों और कंजरों के बीच में आमने-सामने में मुठभेड़ हुई थी जिसमें 03 कंजर मर गए थे ,तब से चोरी की वारदात लगभग पूर्णतः बंद हो गई थी।
अब फिर खेताखेड़ा में बुधवार गुरुवार की बीती रात को कंजरो ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें मुकेश पिता मोहनलाल मालवीय नागु सिंह पिता गट्टू सिंह राजपूत पन्नालाल पिता प्रभु लाल प्रजापत के यहां कंजरो ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिन तीन मकानों में चोरी हुई है उनमें प्रभुलाल प्रजापत के यहां लगभग 50 हजार रुपए नागु सिंह राजपूत के यहां 1 लाख 50 हजार रुपए मुकेश मालवीय के यहां 85 हजार रुपए के लगभग के कपड़े जेवर और नगदी रुपए कि चोरी हुई है।
गांव में चोरी कि वारदात पर गुरुवार सुबह सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय पुलिस बल के साथ ग्राम खेता खेड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने चोरी की वारदात हुई तीन स्थानों कामों का महीना का पंचनामा बनाकर प्रखंड दर्ज कर जांच में लिया।