घटनामध्यप्रदेशरतलाम

एक साथ क़साई मण्डी रतलाम से एक ही घर से तीन जनाजे निकले

 

रतलाम -एक साथ उठा तीन लोगों के जनाजे देख रो दिया रतलाम एक साथ क़साई मण्डी रतलाम से एक ही घर से तीन जनाजे निकले पुरी क़साई मण्डी में सन्नाटा पसर गया जिस ने भी तीनो जनाजा देख अपने आंसू नहीं रोक पाया सैकड़ों लोग पहुंचे जनाजे में जुम्मे की नमाज के बाद हाट रोड कब्रिस्तान में सूप्रदए ख़ाक किया गया बिती रात्रि रतलाम निवासी मुबारिक कुरैशी अपनी पत्नी फातमा एवं नवासी फरहा के साथ बड़ावदा मेला देखकर रतलाम बाइक से आरहा था तबी खाचरोद रतलाम रोड मलवास के पास तेज़ गति से जा रहे ट्रक ने पहले रिक्शा को टक्कर मारी रिक्शा में सवार तीन युवक जिला चिकित्सालय रतलाम में एडमिट है उस के बाद ट्रक ड्राइवर ने बाइक से आ रहे दम्पति को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार मुबारिक एवं उनकी पत्नी एवं 6 साल की बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी मलवास के नागरिक तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे एवं पुलिस एवं परिवारजनो को सूचना दी और ट्रक को खाचरोद पुलिस पकड़ लिया गया है बताया जा रहा है कि ट्रक मटर भरकर जा जा रहा था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}