कार्यवाहीमंदसौर जिलासीतामऊ

नोटिस के बाद भी राशि जमा नही कराने पर, सीतामऊ नगर परिषद सीएमओ ने दिखाई सख्ती

 

 

पुलिस की मौजूदगी में नप कर्मचारियो ने दुकान का ताला तोड़कर दूकान को लिया अपने कब्जे मे

सीतामऊ ।नगर परिषद के द्वारा लदूना रोड़ स्थित 2013 में नगर परिषद द्वारा दुकानें बनाई गई थी जिसको परिषद के द्वारा नीलामी की गई थी जिसको सबसे अधिक उच्चतम बोली राजकुमारी पति समरथ मल जैन ने ली थी जिसकी राशि अबतक 5 लाख 28 हजार से ऊपर बकाया थी जिसके लिए सबंधित बोलीदार को परिषद द्वारा कई बार राशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया राशि जमा करने को लेकर मामला इस प्रकार हे की जिस दुकान का ताला तोड़ा गया उसी दुकान को आज से 6 माह पहले नगर परिषद सीएमओ सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे जिसमे कुछ राशि उनके प्रति निधि द्वारा जमा की गई थी लेकिन बाकी की राशि आज तक जमा नही करने पर सीएमओ जीवन राय माथुर अपने परिषद के कर्मचारी के साथ पुलिस की मौजूदगी में लदूना स्थित दुकान पर पहुंचे जहा पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला लगाया पाया गया ।जिसको श्री माथुर ने अपने कर्मचारी से दुकान का ताला तुड़वाया गया ताला तोड़ने में हतोड़ी सब्बल सहित लाइट कटर का उपयोग किया गया जिसके बाद बड़ी मुश्किल से दुकान का ताला तोड़ पाए।

ताला तोड़े जाने को लेकर जब सीएमओ श्री माथुर से सवाल पूछा गया तो उनका कहना हे की नगर परिषद ने 2013 में दुकानों को नीलाम बोली मे दुकानें की नीलम बोली लगवाई गई थी जिसको राजकुमारी पति समरथमल जैन ने सबसे अधिक उच्चतम बोली लगाकर दुकान अपने नाम नगर परिषद में नाम दर्ज करवाई गई थी जिसकी राशि 5 लाख 28 हजार रूपए बकाया होने के कारण आज दुकान का ताला तोड़कर दुकान को अपने अधिपत्य कर ली गई एवं जो राशि जमा की गई थी उसको नियमानुसार राजसात कर दुकान को दुबारा नीलाम की जायेगी।

आगे ये भी कहा की आज की कार्यवाही को लेकर नगर परिषद के अधीन दुकानों की बकाया दारो पर भी ऐसी कार्यवाही की जायेगी नगर परिषद की नगर में पोने दो करोड़ रूपए के लगभग की राशि बकाया है। जिसपर भी ताले लगाने की कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}