रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 18 मई 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

रतलाम 17 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की जा रही है। योजना नए अवसर के साथ युवाओं को अपने मनमाफिक काम सीखने का मौका देगी और हर महीने पैसा भी मिलेगा।

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत प्रदेश के कम से कम 1 लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य से 1 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु के युवा जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा बारहवीं अथवा आईटीआई या उच्च है वे पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए प्रति माह स्टायफंड प्राप्त होगा। स्टायफंड 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत मध्यप्रदेश से राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

योजना से युवाओं में स्किल डेवलपमेंट होगाउनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अब प्रदेश के युवाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोड़ना है। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंगइलेक्ट्रॉनिकमैकेनिकलसिविल मैनेजमेंटमार्केटिंग सेवा क्षेत्र जैसे होटल मैनेजमेंटटूरिज्म ट्रैवलअस्पतालरेलवेआईटी सॉफ्टवेयरडेवलपमेंट क्षेत्रउद्योग उन्मुख प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत छात्र प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनामी एवं ब्लू कालर जॉब हेतु उपयुक्त होंगे।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के क्रियान्वयन की निर्धारित रूपरेखा के तहत 7 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा। 15 जून से युवाओं के पंजीयन किए जाएंगे। 15 जुलाई से मार्केट प्लेस प्रारंभ होगा। युवाओं के आवेदन लेने का कार्य शुरू किया जाएगा। 31 जुलाई से प्रतिष्ठानों मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर प्रारंभ होंगे। 1 अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। 31 अगस्त से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे। योजना के अंतर्गत इंडस्ट्री वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। 22 मई से 6 जून मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी एवं औद्योगिक केंद्रों जैसे पुणेबेंगलुरु आदि में इंडस्ट्री वर्कशॉप होगी। इसके अलावा 1 जून से 14 जून तक संभागीय कार्यशाला आयोजित की जाएंगी।

============================

वैध कालोनाईजरों से शासन को 511.23 लाख की आय

रतलाम 17 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जहां एक ओर अवैध कालोनाइजरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाहियां समय-समय पर की जा रही हैवहीं वैध लाइसेंसधारी कालोनाइजरों को नगर पालिक निगम क्षेत्र को छोडकर जिले मे 5 कालोनीनिकाय क्षेत्र तथा 12 कालोनीग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किए जाने हेतु विकास अनुमतियां जारी की गईजिनसे 5 करोड 8 लाख रुपए की राजस्व आय शासन को प्राप्त हुई है। इसी प्रकार पांच कालोनाइजरों को ग्रामीण क्षेत्र में कालोनी विकास हेतु नए लायसेंस भी जारी किए गए हैं जिससे 2.50 लाख से अधिक की आय शासन को प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 5 करोड 11 लाख रुपए नगरीय निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कालोनी विकास से राशि प्राप्त करके जिला पंचायत की आश्रय निधि मद में जमा करवाई गई है।

शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि नगर पालिक निगम क्षेत्र को छोडकर अन्य 8 नगरीय निकायों में शासन निर्देशानुसार अनाधिकृत कालोनियों का सर्वेक्षण कराया गयाजिसमें 172 अनाधिकृत कालोनियां चिन्हित हुई जिनमें नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किए जाने संबंधी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

============================

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 मई को

रतलाम 17 मई 2023/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 24 मई को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीम.प्र.प.  क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनीजिला शिक्षा केन्द्रपीआईयूलोक निर्माण विभागग्रामीण यांत्रिकी सेवाजल संसाधनवनकृषिजनजातीय कार्य विभागसहकारिताशिक्षा तथा महिला बाल विकास की समीक्षा की जाएगी।

============================

जिले में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अर्जित की गई हैं विशेष उपलब्धियां

रतलाम 17 मई 2023/ जिले के उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में विगत वर्षों में कई विशेष उपलब्धियां अर्जित की गई हैं। नोडल प्राचार्य डा. वाय.के. मिश्रा ने बताया कि अकादमिक उत्कृष्टता उन्नयन के तहत सांख्यिकीय एवं गणीतीय विधियांपर्यावरण एवं सतत् विकासमहिला सशक्तिकरण एवं बौद्धिक सम्पदा अधिकार आदि पर अन्तरराष्ट्रीयराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सेमीनारकांफ्रेंस एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।

उच्च शिक्षा विभाग में गुणवत्ता अभिवृद्धि के लिए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा संस्थानोंऔद्योगिक इकाइयां जैसे अंकित टेक्नोइंडस्ट्रीजआयशर मोटर इंदौरवैधशाला उज्जैनऐतिहासिक स्थल माण्डव एवं सीतामऊ का भ्रमण कराया गया। संकायत विकास कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें आनन्दन श्रेष्ठता पर प्रो. सतीश बत्राराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा व्याख्यान दिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले के अधिकांश प्राध्यापकों द्वारा ई-कन्टेनट निर्माण का प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त प्राध्यापकों द्वारा ई-लर्निंग से संबंधित विद्यार्थियों के उपयोग हेतु पाठ्य सामग्री तैयार की गई।

विक्रम विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में वर्ष 2021-22 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत 9 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए जिनमें से 8 स्वर्ण पदक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राप्त किए। शास. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की गणित विभाग की सुश्री कृतिका करंदीकर ने विक्रम विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में तीनों सकायों में सर्वेश्रेष्ठ अंक अजित करने पर तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किए।

अधोसंरचना विकास हेतु जिले के विभिन्न महाविद्यालयों को दिए गए 25 करोड में से 20 करोड रुपए का कार्य सम्पन्न कराया जा चुका हैशेष कार्य प्रगति पर है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विभिन्न विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर व्याख्यानों का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हूनर हाट का आयोजन किया गया। जिले में तालनामलीपिपलौदारावटी एवं बाजना में महाविद्यालयों की स्थापना।

शासकीय महाविद्यालय बाजना में 5 करोड रुपए का नवीन भवन उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा छात्रों के उपयोग हेतु लोकार्पित। शासकीय महाविद्यालय नामली में 6 करोड का नवीन महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य आगामी 6 माह में पूर्णता की ओर है। जिले  शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालयशासकीय महाविद्यालय आलोटसैलाना तथा जावरा में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए 25 लाख के ओपन जिम की स्थापना। शा. महाविद्यालय पिपलौदा भवन हेतु 4.34 करोड की स्वीकृति तथा विभिन्न विषय के लिए विश्व बैंक परियोजना एवं म.प्र. शासन की निधि से 1.25 करोड राशि के उपकरण की उपलब्धता की गई।

============================

भू संपदा विनियामक प्राधिकरण की बैठक 23 मई को

रतलाम 17 मई 2023/ म.प्र. भू संपदा विनियामक प्राधिकरण भोपाल (रेरा) द्वारा जिले में संचालित भू संपदा परियोजना के सम्प्रवर्तकों का जागरुकता सत्र 23 मई को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में आयोजित किया जाएगा। सत्र में सचिव म.प्र. भू संपदा विनियामक प्राधिकरण भोपाल श्री नीरज दुबे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

============================

श्री बालाजी मिनरल वॉटर प्लांट का आकास्मिक निरीक्षण

रतलाम 17 मई 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों द्वारा मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही लागातार जारी हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा बुधवार को धराड़ में स्थित श्री बालाजी मिनरल वॉटर प्लांट का आकास्मिक निरीक्षण किया गया एवम् मौके से बेस्ट एक्वा पानी पाउच का नमूना लिया गया एवम् जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिना बीआईएस सार्टिफिकेट के ही ड्रिंकिग वॉटर को पैक किया जा रहा रहा था जो कि खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के नियमों का उलंघन किया जा रहा था। पैकिंग मशीन को आगामी कार्यवाही तक के लिए सिलबंद कर दिया गया। आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

============================

कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं को मिली सफलता

रतलाम 17 मई 2023/ जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत  कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । संस्था का सीबीएसई बोर्ड का यह पहला वर्ष था और इस पहले वर्ष में बालिकाओं ने अपनी मेहनत से उल्लेखनीय परिणाम दिया है।

कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में सीबीएसई बोर्ड  परीक्षा 2023 का प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा । संस्था की 21 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई और 17 छात्रा सफल हुई । संस्था का परिणाम 81 प्रतिशत रहा। सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन, संस्था प्रचार्य श्री गणतंत्र मेहता ने छात्रों की सफलता हर्ष व्यक्त किया तथा संस्था के शिक्षक श्री आशीष दशोत्तर, श्री विरेन्द्र सिंह राठौर, श्रीमती मनीषा, श्रीमती उईके ने उज्वल भविष्य की कामना की है।

=============================

सेतु निर्माण विभाग जारी वर्ष में जिले में 6 निर्माण पूर्ण करेगा

रतलाम 17 मई 2023/ सेतु निर्माण विभाग द्वारा रतलाम संभाग में जारी वित्तीय वर्ष 2023 24 में जनउपयोगी 6 निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

बताया गया है कि जारी वित्तीय वर्ष में विभाग जिन  कार्यों को पूर्ण करेगा उनमें जिले के जावरा शहर में रेलवे समपार क्रमांक 177 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माणरतलाम बाजना बांसवाड़ा मार्ग में तेलनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माणसैलाना शिवगढ़ रावटी मार्ग में झामड नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण जिले के राजाखेड़ी सरसी ना मली मार्ग में मलेनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण भैंसा डाबर मशहूर मार्ग में मलेनी नदी पर जल मगनीय पुल का निर्माण पटवा रतलाम शहर में रेलवे समपार क्रमांक 81 सुभाष नगर फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शामिल है

विगत 5 वर्षों में सेतु संभाग रतलाम ने 3 कार्यों को पूर्ण किया है इनमें जावरा शहर के रपट रोडहाथीखाना पर पुल निर्माण तथा  सु खेड़ा गांव में पुल निर्माण शामिल है जावरा शहर में रेलवे सड़क क्रमांक 177 का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिससे संपूर्ण शहर लाभान्वित होगा

============================

जिले की 102 सहकारी संस्थाओं को 22 लाख से अधिक प्रबंधकीय अनुदान गत वर्ष जारी

रतलाम 17 मई 2023/ सहकारिता विभाग द्वारा रतलाम जिले की 102 सहकारी संस्थाओं को विगत वित्तीय वर्ष में 22 लाख 41 हजार रुपए का प्रबंधकीय अनुदान जारी किया गया है यह अनुदान सहकारी संस्थाओं को बिजली-पानी इत्यादि कार्यों के लिए दिया जाता है उपपंजीयक सहकारिता श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं तथा वृहद क्षेत्र बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं को प्रबंधकिय अनुदान की राशि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से जारी की गई है जिसके द्वारा राशि सहकारी संस्थाओं के खाते में अंतरित की गई।

============================

जिला व्यायाम शिक्षक संघ द्वारा श्री तिवारी का सम्मान

रतलाम 17 मई 2023/ कर्म ही पूजा है के मंत्र पर नौकरी में काम कर समाज में प्रतिष्ठाइज्जत और आदर प्राप्त किया जा सकता है। उक्त उद्गार सेवानिवृत्त जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी ने जिला व्यायाम शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए। संघ पदाधिकारियों द्वारा श्री तिवारी का साफा पहनाकर एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर आलोटजावरापिपलौदा एव रतलाम क्षेत्र के व्यायाम शिक्षकों ने श्री तिवारी द्वारा खेलकूद के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों को याद किया गया।

जिला क्रीडा अधिकारी श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी का भी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक श्री अपारसिंह गंभीरश्री मनुदेवसिंह चन्द्रावतश्री अशोक व्यासश्री कृष्णलाल शर्माश्री विजय रावलश्री महेन्द्र शुक्लाश्री ओमप्रकाश परमारश्री मनीष शर्माश्री दीपेन्द्रसिंह ठाकुरश्री राहुल वर्माश्री राजेश कोठारीश्री पृथ्वीराजसिंह राठौरश्री शंकरलाल मालवीयश्री तेज कुमार गौडश्री जुल्फीकार कुरैशीश्री बद्रीलाल बसेरश्री अशोकसिंह गौडश्री प्रहलाद बैरागीश्री दातारसिंह शक्तावतश्रीमती उषा गुप्तासुश्री प्रतीक्षा व्यासश्री अमरसिंह राजपूत उपस्थित थे। श्रीमती उषा गुप्ताश्री अपारसिंह गंभीरश्री अमरसिंह राजपूत ने संगीतमय गीतों की प्रस्तुति दी। संचालन विजय रावल ने किया तथा आभार श्री महेन्द्रसिंह सोलंकी ने माना।

============================

भैसाना के स्कूल परिसर में मिली ओपन जिम की सुविधा

रतलाम 17 मई 2023/  जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत भैसाना के ग्रामीणों की मांग पर स्कूल परिसर में ओपन जिम और पेवर ब्लॉक, रैंप झूला की सुविधा मिल गई है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग से लगभग 15 लाख रुपए वहन किए गए।

गांव के बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए रैंप झूला और व्यायाम के लिए ओपन जिम की सुविधा मिलने से उनके माता-पिता भी प्रसन्न है, वे अपने बच्चों की स्कूल में आकर खेल के उपकरण देख रहे हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं। इसका एक फायदा यह भी हुआ है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आते थे वह भी अभी स्कूल आने लगे हैं इससे निश्चित रूप से गांव के बच्चों का भविष्य सुधरेगा।

============================

सुदूर सड़क निर्माण ने मोयाखेड़ा के ग्रामीणों का जीवन आसान किया

रतलाम 17 मई 2023/ सड़क विकास की रेखा होती है किसी गांव या शहर की उन्नति बहुत कुछ सड़क पर निर्भर करती है। जनपद पंचायत जावरा के ग्राम मोयाखेड़ा के सरसौदा से सरसौदा काकड़ तक नई सड़क बन गई है जो मनरेगा की सुदूर सड़क योजना के माध्यम से बनाई गई है। सड़क बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन आसान हो गया है।

गांव के मांगीलाल बताते है कि उनके गांव में सुदूर सड़क का निर्माण कर दिया गया है। इस सड़क पर शासन ने 14 लाख 77 हजार रुपया खर्च किए। इसमें मजदूरी व्यय 6 लाख 28 हजार है। इससे हम ग्रामीणों को मजदूरी के रूप में रोजगार मिला है। सड़क मोयाखेड़ा गांव को कलालिया से जोड़ती है, इसके निर्माण के पूर्व रास्ता गड्ढों से भरा था आवागमन की अत्यंत कठिन स्थिति थी। अब सड़क बन जाने से गांव के किसान अपनी उपज को खेत से बाजार, मंडी तक ले जाने का कार्य आसानी से काम कर पाते हैं। अब वाहन भी आसानी से आ-जा रहे हैं। वर्षाकाल में छोटे बच्चों का स्कूल जाना बड़ा कठिन था और वह भी आसान हो गया है, अन्य लाभ भी हुए हैं। सड़क निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2020 में दी गई थी।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि विगत वर्षों में सुदूर सड़क उपयोजना के माध्यम से जिले में 21 प्रगतिरथ सड़कों सहित कुल थे, तभी सुदूर सड़कों का निर्माण हाथ में लिया गया जिसमें कुल व्यय राशि करोड़ 10 लाख रुपए है।

============================

जावरा जनपद पंचायत में विगत 5 वर्षों में 428 कपिलधारा कूप निर्माण

रतलाम 17 मई 2023/ जिले की जनपद पंचायत जावरा 68 ग्राम पंचायतों में विगत 5 वर्षों में 428 कपिलधारा कूप का निर्माण किया गया है। कपिलधारा कूप निर्माण पर 888 लाख 56 हजार रुपये राशि शासन द्वारा वहन की गई है। इनके निर्माण से 2 लाख 38 हजार 678 मानव दिवस रोजगार भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि कपिलधारा कूप उपयोजना में 1 एकड़ से ढाई एकड़ असिंचित भूमि वाले किसान पात्र होते हैं। कपिलधारा योजना का लाभ 3 किसानों के समूह को आपसी सहमति से प्रदान किया जाता है। कपिलधारा कूप निर्माण का लाभ मिलने से क्षेत्र के किसान अब साल भर में कम से कम 2 फसल ले रहे हैं। पहले  पानी नहीं होता था इसलिए मात्र एक फसल दे पाते थे, अब सिंचित रकबा में वृद्धि हो गई है। कपिलधारा कूप के माध्यम से पानी उपलब्ध होने के कारण किसान मिश्रित खेती भी कर रहे हैं। उद्यानिकी फसलें लगाकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}