केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियेशन के चुनाव में अध्यक्ष मनीष चौधरी, कोषाध्यक्ष जयश्री पटवा हुए विजयी

***************
मंदसौर। रविवार को मंदसौर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियेशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर केमिस्ट एकता पेनल के मनीष चौधरी 118 वोटो के साथ विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी 63 को वोट मिले।
सचिव पद पर केमिस्ट एकता पेनल के दीपक पाटीदार को 92 मतों के साथ विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी दीपेश पारीख को को 83 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद पर केमिस्ट स्ट्रगल पेनल के राव प्रितेशसिंह 109 मतों के साथ विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी ललित बटवाल को 69 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर जयश्री पटवा 114 मतों के साथ विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी वैभब जैन को 65 मत मिले।
सह सचिव पद पर केमिस्ट स्ट्रगल पेनल के अमित जैन तारा जेनेरिक 111 मतों के साथ विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी केमिस्ट एकता पेनल राहुल पाटीदार को 68 मत मिले।
सदस्य पद पर 4 में से 2 सदस्य विजयी घोषित हुए। केमिस्ट स्ट्रगल पेनल से सर्वाधिक 98 मतों के साथ आशीष छाबड़ा व राजेंद्र जैन अरिहंत मेडिकल 91 मतों के साथ विजयी हुए। उनके दोनों प्रतिद्वंदी केमिस्ट एकता पेनल के राजेश गुप्ता को 84 व अनिल पमनानी को 80 मत मिले।