2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए लिए गए संकल्प को पूर्ण करना है

====================
टीबी की बीमारी के पांच लक्षण किसी भी व्यक्ति को यदि पाए जाते तो उनकी निशुल्क जांच एवं उपचार कराये
गरोठ- सिविल हॉस्पिटल गरोठ में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र परमार ,जनपद सीईओ धर्मेंद्र यादव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष दानगढ़ , सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश पाटीदार, डॉ किशोर परिहार , सर्जन डॉ दरबार सिंह, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश शर्मा सिविल हॉस्पिटल गरोठ,प्रभारी एसटीएस अनिल टेलर एवम समस्त स्टॉप ने आज 25 निश्चय मित्र बनकर टीबी मरीजों को फूड बकेट प्रदान किए गए,
निश्चय मित्र बनने का मुख्य उद्देश्य टीबी की बीमारी को लेकर समाज में फैली हुई, भ्रांतियां को दूर करना तथा टीबी के मरीज से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना साथ ही टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान को यशस्वी प्रधानमंत्रीजी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए लिए गए संकल्प को पूर्ण करना है, मुख्य रूप से टीबी की बीमारी के पांच लक्षण होते हैं जैसे लगातार खांसी बुखार आना कमजोरी वजन कम होना बलगम के साथ खून आना भूख कम लगा ऐसे लक्षण किसी भी व्यक्ति को यदि पाए जाते हैं, तो उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल में निशुल्क जांच एवं उपचार के लिए भेजें।