शा.उ.मा. विद्यालय पुरौना के प्रभारी प्राचार्य 1500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

///////////////////////////////
रीवा। जवा तहसील के अतरैला थाना के ग्राम कटंगी के रहने वाले जन शिक्षक शेषमणि मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा ने कार्रवाई की है। आरोपित विद्या चरण अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरौना रीवा को 1500 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि गत दिनों आवेदक शेषमणि मिश्रा जन शिक्षक पता ग्राम कटंगी थाना अतरैला तहसील जवा जिला रीवा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विद्या चरण अहिरवार प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरैाना ज़िला रीवा द्वारा उसके 3 महीने के रुके हुए वेतन को निकलवाने के लिए 3000 रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
निरिक्षक इंस्पेक्टर जिया उल हक ने बताया कि आरोपित को डभौरा के अंबेडकर मोहल्ले से दबोचा है। शेषमणि मिश्रा के तीन माह का वेतन निकलना था जिसके लिए उपस्थिति पत्रक प्राचार्य को जारी करना था। इस कार्य के लिए प्राचार्य ने तीन हज़ार रुपये की मांग की थी। 1500 रुपये आरोपित पहले ही ले चुका था। ट्रेप दल में निरिक्षक जिया उल हक सहित 12 शामिल रहे।
कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद प्राचार्य को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जिसमें उसके द्वारा 1500 रुपये दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद वह लगातार शेष राशि की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच कराई गई तो शिकायत प्रमाणित पाई गई। इसके बाद निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में 15 सदस्य दल का गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद बुधवार की सुबह तकरीबन 10:30 बजे डभौरा स्थित विद्यालय में कार्रवाई की गई जिसके बाद उन्हें डभौरा रेस्ट हाउस ले जाकर करवाई पुरी की गई। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद प्राचार्य को जमानत पर रिहा कर दिया