मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी CM ने भी ली शपथ

////////////////////////
मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए सीएम बन गए हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के 19 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई दिग्गज भी मंच पर मौजूद थे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार ग्रहण के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पहले तो सभी का स्वागत किया और विलंब के लिए क्षमा भी मांगी। उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी दी। खुले में मांस विक्रय पर कड़ाई बरतने की बात सीएम मोहन यादव ने कही। हर जिले में युवाओं के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बनाने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही पहले राजनीतिक नियुक्ति वरिष्ठ नेता रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहला आदेश जारी किया। आदेश प्राप्त कर गृह विभाग, मप्र शासन ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए।
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही पहला आदेश जारी किया है। जिसके तहत धार्मिक स्थानों पर तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकररों को हटाया जाएगा या इनकी आवाज को कम किया जाएगा। साथ ही खुले में बिक रहे मांस पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पदभार संभालने के बाद पहला नोटशीट लिखा था। बता दें कि मोहन यादव संगठन से जुड़े हुए हैं। उनके पहले आदेश को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं। इसके पहले मोहन यादव शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री थे। तब उन्होंने हिंदू महाकाव्य ‘श्रीरामचरितमानस’ को 2021 में कॉलेजों में वैकल्पिक विषय बनाने की घोषणा की थी।
मंदिर पहुंचे सीएम
सीएम पद की शपथ लेने से पहले डॉ मोहन यादव भोपाल के खटलापुरा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
उद्योग, पर्यटन और कृषि क्षेत्र पर सरकार का ध्यान रहेगा: राजेंद्र शुक्ला
शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनीत डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा,”मध्य प्रदेश के लोगों और हमारी पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है। मेरी प्राथमिकता हमारी विकास परियोजनाओं की गति को दोगुना करना होगा। हम तीन क्षेत्र, उद्योग, पर्यटन और कृषि में काम करेंगे। हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।
सबको साथ लेकर चलूंगा: मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा, “मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा। शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं।
एमपी के दिल में पीएम मोदी: जगदीश देवड़ा
मध्य प्रदेश के मनोनीत डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा,”पीएम मोदी एमपी के दिल में हैं और एमपी पीएम मोदी के दिल में है। बीजेपी एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने में सक्षम है। यह केवल इसी पार्टी में हो सकता है।”
मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं
शिवराज बोले मित्रों अब विदा
मध्यप्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पौधरोपण किया, जैसा की वे पिछले कई सालों से करते आए हैं। यहां उन्होंने कहा, नए मुख्यमंत्री जी को बधाई। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत है। आज प्रदेश के विकास, समृद्धि और कल्याण का पौधा लगाया है, अब मित्रों अब विदा जस की तस धर दीनी चदरिया।
कमल नाथ से मिले मोहन यादव से मिले
मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भाजपा द्वारा मनोनीत सीएम मोहन यादव से मिलने के लिए पहुंचे। मुलाकात के बाद कमल नाथ ने कहा कि मैं उन्हें बधाई देने आया था, मैंने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए जो हमारा योगदान होगा वे हम करेंगे। विपक्ष में रहकर हम जनता को अधिकार की रक्षा करेंगे।