जअप के मार्गदर्शन में शिवम संस्था प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से लाडली बहना योजना से बहनों को जोड़ने का कार्य जारी

===========
सुवासरा ।म.प्र. जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा के निर्देशानुसार नवांकुर श्री शिवम संस्था सुवासरा के द्वारा लाड़ली बहना योजना में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा लाड़ली बहना योजना से सम्बंधित सभी प्रस्फुटन गांव में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की जा रही है।नवांकुर श्री शिवम संस्था के डायरेक्टर डॉ पंकज काला ने बताया कि मुख्य दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी, और बैंक खाता अनिवार्य हैं। और आगामी दिनों में ग्राम पंचायत में शिविर के माध्यम से आवेदन फार्म भरे जाएंगे आपको कही भटकने की जररूत नही है।
केवायसी आधार को समग्र आईडी से लिंक करने हेतु गांव में शिविर के माध्यम से व ग्राम पंचायत में सहयोग कार्य किया जा रहा है। जिसमे लाड़ली बहना के समग्र आई नम्बर, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर व अंगूठे के निशान लगाकर का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं।