कृषि दर्शनमंदसौरमंदसौर जिला

वाडी प्रतिभागियों को विश्व मृदा दिवस पर तकनीकि प्रशिक्षण

 

मन्दसौर। मन्दसौर जिले में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईव्वलीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सीतामऊ एवं गरोठ विकासखण्ड में क्रियान्वित की जा रही एफडीपी वाड़ी विकास परियोजना अन्तर्गत गुरूवार को विश्व मृदा दिवस पर तकनीकि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें विकास-खण्ड गरोठ से कृषि विभाग के श्री के.एस.वास्कले (एसएडीओ) श्री गणेश डुडवे, राजेश बावेल (एईओ) की उपस्थिति में खजूरीरूण्डा, बर्डियाअमरा तथा नारियाबुजुर्ग ग्रामों में मनाया गया। इस कार्यक्रम में वाडी प्रतिभागियों एवं ग्रामीणें द्वारा भाग लिया गया।
कार्यक्रम में सभी वाडी प्रतिभागियों का परियोजना के टीम लीडर आर.जी. गुप्ता द्वारा मंचासीन कृषि विभाग के अधिकारियों से परिचय कराया तथा सीतामऊ एवं गरोठ विकासखण्ड में संचालित एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत वाडी विकास परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमे श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में दोनों विकासखण्ड के चयनित 50 ग्राम सम्मिलित किये गये है इस परियोजना की अवधि 3 वर्ष है जिसमें लक्ष्य अनुरूप 1200 प्रतिभागियों को जोडकर उनके यहां एक एकड क्षेत्र में 1200 तकनीकी रूप से वाडिया स्थापित की जा चुकी है। वाडी परियोजना में स्थापित वाडियों में अधिक मूल्य आधारित अंतरवर्तीय फसलों हेतु भी सहयोग प्रदाय किया जा रहा है जिसमें कि किसानों को नवीन पद्धतियों से अवगत कराते हुए अधिक आय की ओर ले जाया जा रहा है साथ ही कृषि विभाग से अभिसरण कर वर्ष 2024-25 में 1009 प्रतिभागियों का मृदा परीक्षण कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गरोठ विकास-खण्ड से उपस्थित एस’ए.डी.ओ. श्री वास्कले के द्वारा वाडी परियोजना के द्वारा किये जा रहे सहयोग से क्षेत्र के किसानों को प्राप्त हो रहे लाभ एवं तकनीकि ज्ञान हेतु एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व बाएफ लाइव्वलीहुड्स टीम की सराहा एवं उक्त प्रकार की अभिनव पहल के लिए प्रत्येक स्तर पर परियेाजना को कृषि विभाग के अन्तर्गत चल रही योजनाओं से सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया साथ ही विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियो को खेत में कम से कम रासायनिक खादो का प्रयोग कर उसके स्थान पर जैविक खाद का प्रयोग करने हेतु सुझाव दिया ताकि जमीन को बंजर होने से बचाया जा सके कार्यक्रम में बाएफ लाइव्वलीहुड्स से उपस्थित श्री सुरेश मेंवाडा कृषि विषय विशेषज्ञ द्वारा वाडी विकास परियोजना अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर वाडी प्रतिभागियों द्वारा मंचासीन कृषि विभाग के अधिकरियो से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस वाडी विकास परियोजना में बायफ लाइव्वलीहुडस के मार्गदर्शन में किये गये तकनीकि विधि से एक एकड में 110 संतरे के गुणवत्तायुक्त पौधों का रोपण कराया गया साथ ही वाडी परियोजना में प्रत्येक स्तर पर सहयोग प्रदान किया गया जो कि आमतौर पर किसानों द्वारा बगीचे में नही किया जाता है यहि कारण है कि आज वाडियों में पौध की ऐसी बढवार हो रही है कि एक वर्ष के पौधे तीन-तीन वर्ष जैसे प्रतीत हो रहे है साथ ही दो वर्ष के पौधे भी फलन में आ गये परियोजना टीम द्वारा बैठको, प्रशिक्षणो एवं प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान बडी ही सरल एवं सहज भाषा में इसकी जानकारी प्रदाय करते है सम्पूर्ण क्षेत्र की ओर से एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाइव्वलीहुडस को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित प्रतिभागियों को कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदाय किये तथा प्रक्षेत्र मे किन तत्वों की कमी है इस पर प्रतिभागियों को कृषि विभाग से उपस्थित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी साथ ही कृषि विभाग के साहित्य पाठ्य सामग्री प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु धन्वयाद बाएफ लाइव्वलीहुड्स के विजय धाकड़ द्वारा किया गया एवं आभार देवेन्द्र चौहान द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}