पूर्व सैनिक बंधुओं को छात्राओं ने रक्षासूत्र बांध मनाई राखी

सीतामऊ। पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ की छात्राओं ने नगर में स्थित राधा बावड़ी परिसर में पूर्व देश के सैनिकों को रक्षासूत्र बांध कर राखी मनाई साथ छात्राओं ने देश के लिए उनके द्वारा किए गए समर्पण , सेवा और अदम्य साहस के लिए अपनी वाणी से गौरव गाथा सुनाकर सैनिकों का सम्मान किया भूतपूर्व सैनिक भगत सिंह द्वारा छात्राओं को सेना संबधी जानकारी प्रदान की गई सभी भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा ने पैरामाउंट एकेडमी से आई छात्राओं को स्वल्पाहार करवाया एवम विद्यालय परिवार को राखी के अवसर रक्षासूत्र बांधने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक महावीर परसाई, भगत सिंह सिसोदिया,महेश राठौर,महेंद्र जोशी,दीपक सोनी, मनोज जामलिया, राजेश नागदा,बादर सिंह, विनोद मालवीय, लक्ष्मीनारायण , सैनिक लोकेंद्र भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पैरामाउंट एकेडमी के खेल शिक्षक संजय चौहान ने किया।