मल्हारगढ़मंदसौर जिला
हर तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार

लूनाहेडा । हर तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार ।इसी तारतम्य में गांव लूनाहेडा के रामप्रसाद पाटीदार, जगदीश पाटीदार, पुष्कर पाटीदार, दुर्गा बाई पाटीदार सहित 8 सदस्य गंगा सागर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए । यह यात्रा करीब डेढ़ माह की है । गांव के तीर्थ यात्रियो को यात्रा जाने पर ग्रामीणजनो ने बिदाई दी । सभी यात्रियों ने गांव के मंदिरों पर जाकर माथा टेक यात्रा सफल बनाने की कामना की । इस दौरान महेश पाटीदार मित्र मंडल ने यात्रियों का स्वागत सत्कार किया ।