////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा क्षेत्र की अजा सीट से विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के पूर्व सांसद व अनुसूचित जाति नेता तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था। परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मनोज चावला को 68884 मतों से शिकस्त देकर उज्जैन संभाग में सबसे अधिक मतों से पराजित कर प्रदेश की टाप टेन सूची में स्थान बनाया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि आलोट विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ होकर राजस्थान का सीमावर्ती क्षेत्र है जहां आए दिन अपराध घटित होते रहते हैं। प्राचीन समय से अपनी पहचान रखने वाले आलोट में रेलव स्टेशन तथा प्राचीन धार्मिक और विभिन्न स्थल अपनी पहचान रखने वाले पर्यटन के क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र विकास की राह ताक रहे हैं। अतः क्षेत्र के विकास के लिए नवनिर्वाचित प्रोफेसर डाक्टर चिंतामणि मालवीय को प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल कर मंत्री बनाए जाने कि मांग कि यह विधानसभा क्षेत्र अजा सीट होने तथा अजा वर्ग से मंत्रीमंडल में आलोट विधानसभा को भी प्रतिनिधित्व मिले ताकि वर्षों से पिछड़ा क्षेत्र विकास ही नहीं प्रदेश में में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब हो सकें। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों व आमजनों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं से इस पर गंभीरता से विचार किए जाने कि मांग कि।