आदर्श पोलियो बूथ बना आकर्षण का केंद्र,

////////////
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ पर आकर्षक पोलियो बूथ ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के तत्वाधान में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां 10 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस जी सूर्यवंशी बीएमओ सीतामऊ डॉ वीके सुरा सरपंच ग्राम पंचायत नाहरगढ़ राधा पदम सिंह चौहान जनपद सदस्य अनीता बैरागी उप सरपंच पदम सिंह चौहान ने बूथ परिसर 108 का फीता काटकर शुभारंभ किया जिले का एकमात्र आदर्श पल्स पोलियो बूथ नाहरगढ़ में ही दिखा।
बूथ पर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई इस मौके पर डॉक्टर कश्यप मीडिया प्रभारी मंदसौर डॉ जगदीश गहलोत स्वास्थ्य अधिकारी यूएस नरवरिया डॉ कमलेश भाटी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुपरवाइजर संजय दुबे ज्योति राजपूत जसोदा चौहान नमिता रावत एवं आशा कार्यकर्ता संगीता देवड़ा सहित बच्चे व व परिजन उपस्थित थे।