समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 दिसंबर 2023

//////////////////////////////////////////
जिला चिकित्सालय मंदसौर को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र
90% स्कोर के साथ जिला अस्पताल ने NQAS मानकों को उत्तीर्ण किया
मन्दसौर 9 दिसम्बर 23/ भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ के उच्चतम गुणवत्ता स्तर केमापदंड की कसौटी पर जिला चिकित्सालय मंदसौर की स्वास्थ्य सेवाओं ने NQAS मानक के19 विभागों में से 11 के लिए अपनी तैयारी पूर्ण कर उच्च स्तर पर भेजी थी जिसको मानकस्तर पर जांचने और कार्य गुणवत्ता का आंकलन करने हेतु माह सितम्बर में भारत सरकार केद्वारा गठित 3 राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का सदस्यीय दल आया था। जिनके द्वारा 11 विभागों को बिंदुवार 100 अंको के मानक स्तर पर देखा गया, कार्य व्यवस्था को लेकर स्टाफ के साथजानकारी ली गई, रिकार्ड चेक करे गए, सभी तरह की पालिसी का अवलोकन किया गया। आमजन और भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवा कार्य के बारे में सवाल किए जाकर जानकारी लीगई साथ ही अन्य भौतिक सत्यापन किए गए।
कड़े मापदंडों पर खरे उतरते हुए 11 विभागों में 70 से ऊपर अंक हासिल किए गए जिसकापरिणाम यह रहा कि जिला चिकित्सालय मंदसौर को 90 प्रतिशत अंको के साथ नेशनलक्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के साथ ही जिला
चिकित्सालय को लगातार 3 वर्ष तक तकरीबन 5 हजार की राशि प्रति बेड प्रति वर्ष के अनुसारप्राप्त होगी जिससे जिला अस्पताल की कार्य गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ ही नई नईसेवाओ को आमजन को प्रदाय करने में काफी मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय स्तर पर जिला चिकित्सालय मंदसौर अब उन अस्पतालों की सूची मेंशामिल हो गया है जहां सुरक्षित प्रसव और उच्च गुणवत्ता की मातृत्व सुरक्षा का लक्ष्य दक्षताका प्रमाण पत्र भी है और NQAS प्रमाणित होने का प्रमाण पत्र भी है।जिला चिकित्सालय का लोकार्पण 26 जनवरी 1956 को हुआ और निरंतर सुधार की प्रक्रिया कोबनाए रखते हुए वर्ष 2023 में इस राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र तक पहुंचना आसान नही थाकिंतु टीम के लगातार प्रयास और सबके समर्पण भाव से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिसकाश्रेय सिविल सर्जन डा डीके शर्मा ने अपनी पूरी टीम और जिला प्रशासन के सतत सहयोग और मार्गदर्शन को दिया है।
======================
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी का गठन
मंदसौर 9 दिसम्बर 23/ राज्य शासन ने प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजनको दिशा एवं मार्गदर्शन देने तथा उसकी मॉनिटरिंग के लिये राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी कागठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, नगरीय विकास एवं आवास,लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,राजस्व,सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, आदिम जाति कल्याण, सदस्य होंगे।
आयुक्त कृषि को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। समिति विकसित भारत संकल्प यात्रा केआयोजन से जुडे विभिन्न पहलुओं पर सभी आवश्यक निर्णय लेगी।विकसित भारत संकल्प यात्रा की सतत मॉनिटरिंग तथा फील्ड स्तर पर आने वाली समस्याओं
के निराकरण के लिए सात कोर समूह भी गठित किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवंग्रामीण विकास, किसान कल्याण तथा कृषि, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व,सचिव, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, आयुक्त स्वास्थ्य, आयुक्त कृषि कोर समूहसमय-समय पर प्रगति की समीक्षा कर राज्य स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी को आवश्यक प्रतिवेदनप्रस्तुत करेंगे।
===================
पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण 10 से 12 दिसम्बर प्रदेश के 16 जिलों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
अभियान की आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें : एमडी एनएचएम
मंदसौर 9 दिसम्बर 23/ प्रदेश के 16 जिलों में 10 से 12 दिसम्बर, 2023 को पल्स पोलियोअभियान का अतिरिक्त चरण किया जाएगा। अभियान में जीरो से 5 वर्ष आयु के लगभग 37लाख 50 हजार बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जायेगी। अभियान की सभीआवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने संबंधित सीएमएचओ, सिविल सर्जन और जिला टीकाकरण अधिकारियों को एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने निर्देश दिए हैं।
डायरेक्टर एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि महिला-बाल विकास, स्कूलशिक्षा, नगरीय प्रशासन, वन, पंचायत, आदिम जाति कल्याण, आयुष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ, यूएनडीपी तथा अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग सेअभियान संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान औरअफगानिस्तान में पोलियो के केस मिलने के कारण और साथ ही पोलियो-फ्री स्टेटस को मेंटेन रखने के लिये पल्स पोलियो अभियान का अतिरिक्त चरण किया जा रहा है। प्रदेश के भिण्ड,भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच,निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा जिलों में अभियान संचालित होगा। इन जिलोंमें पोलियो दवाई पिलाने के लिये स्थानीय बूथ के साथ-साथ माइग्रेटरी पापुलेशन को कवर करने के लिये मोबाइल टीम भी गठित की जायेगी।
=================
बाल देखरेख संस्थाओं का पंजीयन कराना अनिवार्य
मंदसौर 9 दिसंबर 23/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वाराबताया गया कि देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बालकों को संरक्षण प्रदान करने के लिये सभी बाल देखरेखसंस्थाओं का किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 41 के तहत पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है। जिलेके बाल देखरेख संस्थाएं जो देखरेख एवं संरक्षण के जरूतमंद बच्चें को रख रही है, बगैर रजिस्ट्रेशन केसंचालित न हो। यदि बिना पंजीयन के देखरेख संस्थाएं संचालित हो रही तो वे पंजीयन के लिये प्रस्तावअधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रेषित करें।
=====================
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 9 दिसंबर 23/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्वपुस्तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी सूरखेड़ातहसील सीतामऊ के गोविंदसिंह की मोटर चालू करते समय विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=========================
कार दुर्घटना में कार चालक पर लापरवाही का प्रकरण दर्ज
सुवासरा- पिछले दिनों हुई बरडिया गुर्जर के यहां हुई कार दुर्घटना जिसमे शामगढ़ निवासी राजू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई थी , मामले में सुवासरा पुलिस द्वारा कार चालक को आरोपी बनाकर प्रकरण दर्ज कर लिया है , पुलिस ने एफआईआर में कहा की आरोपी कार चालक ने कार को तेज गती व लापरवाही पुर्वक चलाया जिससे मोड पर कार नही मुड़ी ओर पुलिया से जाकर टकरा गई , जिससे मृतक कृष्णकुमार की मृत्यु हुई व स्वंय चालक भुपेन्द्र सिहं व रोहित पटेल घायल हुएं।
===============
दशपुर के लोगों आओ, दुल्हन सा नगर सजाओ
दशपुर रंगमंच ने मंदसौर गौरव दिवस उत्साह व उमंग के साथ मनाया
गौरव दिवस समारोह का आगाज आबिद भाई ने ‘‘होठों पर सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती है’’ गीत से किया। हरिश लक्कड़ ने छोड़ों कल की बातें, कल की बातें पुरानी’’ गीत गाकर देश को नई उन्नति के रास्ते पर ले जाने की बात कहीं। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’’ गाकर देश की मिट्टी का यशोगान किया। स्वाति रिछावरा ने ‘‘है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूॅ’’ की प्रस्तुति दी।
कवि नन्दकिशोर राठौर ने गौरव दिवस हेतु विशेष रूप से स्वरचित गीत ‘‘दशपुर के लोगों आओ दुल्हन सा नगर सजाओ’‘ गाकर गौरव गान की प्रस्तुति दी। सतीश सोनी ने जहां डाल-डाल पर सोने की चीढ़िया करती है बसेरा’’ गीत गाकर देश की महिमा का वर्णन किया। राजा भैय्या सोनी ने ये देश है वीर जवानों का व हिमांशु वर्मा ने ‘‘मेरा रंग दे बसंती चोला’’ की प्रस्तुति दी। तेजकरण चौहान ने गीत गाया ‘‘धरती सुनहरी अम्बर नीला’’।
कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘ए वतन-ए वतन हमको तेरी कसम’’ गीत गाकर देश के प्रति अखण्ड निष्ठा प्रकट की।
आयोजन के दिन प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र का जन्मदिवस भी होने पर सतीश सोनी व नरेन्द्र सागोरे ने उनकी ही फिल्म का गीत ‘‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे व हिमांशु वर्मा ने ‘‘पल-पल दिल के पास’’ गीत गाकर धर्मेन्द्र के दीर्घायु जीवन की कामना की।
संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार ललिता मेहता ने माना।

इस अवसर पर नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, निर्मला चंदवानी, रमेश ग्वाला, शांतिदेवी फरक्या, जिला योजना समिति सदस्य भारती पाटीदार, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पार्षदगण अनुप माहेश्वरी, विनय दुबेला, विक्रम भैरवा, सुनीता भावसार, सुनीता गुजरिया, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, माया भावसार, राकेश भावसार, भावना पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, हितेन्द्र भाटी, गरिमा भाटी, समाजसेवी राजाराम तंवर, लक्ष्मीनारायण पलासिया, कन्हैयालाल भाटी, विद्या कड़ोतिया, प्रीति रोखले, इतिहासकार कैलाशचन्द्र पाण्डेय, घनश्याम खत्री, प्रद्युमन शर्मा, पं. क्षितिज पुरोहित, अजीजुल्लाह खान, राधिका किशोर शास्त्री पूर्व पार्षद, भाजयुमो जिला महामंत्री बंटी चौहान, बंशी राठौर, दिलीप ग्वाला, कन्हैयालाल सोनगरा, पं. राकेश भट्ट, पं. रविन्द्र पाण्डेय, निर्मला गर्ग, उमा सैनी सहित नपा के अधिकारीगण कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री गुर्जर एं नपा के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनय दुबेला के जन्मदिवस होने पर उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत भी किया।
————-
शिवना नदी में ऑक्सीजन की मात्रा बड़ाने के लिये नपा ने दो फव्वारे लगाये


मंदसौर। चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर के समीप शिवना नदी के किनारे श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ आदि कई जिन बिम्बो एवं युग प्रधान प.पू. आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरिराज की भव्य गुरू मूर्ति एवं अन्य देवी देवताओं की भव्यातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव शनिवार से नवनिमित तीर्थ धाम पर प्रारंभ हो चुका है। तीर्थधाम के प्रेरक आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा. की प्रेरणा व पावन निश्रा में 8 दिवसीय अष्ठानिका महोत्सव की शुरूआत शनिवार से हो चुकी है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस आचार्य श्री एवं प.पू. जैन आचार्य श्री सौम्यचन्द्रसागरजी म.सा., श्री विवेकचन्द्रसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में तीर्थधाम की पावन भूमि पर कुंभ स्थापना, ज्वारारोपण, दीपक स्थापना, जलयात्रा विधान, वेदिका पूजन, माणेकस्तभ रोपण, पंच कल्याणक पूजा, नवगृह पूजन दशदिग्पाल पूजन, अष्टमंगल पूजन, जिन शासनदेवी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, भैरव पूजन, लघु नंदावर्त पूजन, सर्वदेव देवी पूजन, 16 विद्यादेवी पूजन का आयेाजन प्रातः 7 बजे से दोपहर तक विद्वान पण्डितों व विधिकारकों के द्वारा कराया गया। जिसका धर्मलाभ क्रमशः रतनलालजी मोहनलालजी खमेसरा परिवार, पक्ष एवं शुभी संचेती परिवार, दरयावलसिंह लोढ़ा परिवार, शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम) परिवार, विरेन्द्र भण्डारी परिवार, धर्मेन्द्र चेतन खमेसरा परिवार, सागरमल रतनलाल भगत परिवार, प्रकाशचंद, प्रवीण, विनय संघवी परिवार, समरथमल खमेसरा परिवार, अरविन्द संघवी, परिवार, महावीर सकलेचा परिवार, राजेन्द्र खमेसरा, मुकेश खमेसरा परिवार, श्रीमाल परिवार जावरा, आशीष लुनिया परिवार ग्वालियर, कन्हैयालाल संघवी परिवार, अप्रेश भंडारी मोक्ष भण्डारी परिवार ने लिया।
इन सभी अनुष्ठानों के अवसर पर श्रीं आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, चेतन खमेसरा, धर्मेन्द्र खमेसरा आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। इन सभी के द्वारा भी सभी पूजा व अनुष्ठानों में सहभागिता की गई।
आज निकलेगा भव्य चल समारोह- आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व अन्य जैन आचार्यों की पावन निश्रा में आर्यरक्षित तीर्थ धाम की प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भव्य चल समारोह निकाला जायेगा। प्रातः 9 बजे श्री गोपालकृष्ण गौशाला परिसर से यह चल समारोह प्रारंभ होगा। इसके पूर्व चल समारोह में शामिल होने वाले धर्मालुजनों हतु यहां नवकारसी का भी आयोजन होगा। यहां से यह चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर पशुपतिनाथ मंदिर के समीप नवनिर्मित तीर्थ धाम पर पहुंचेगा। इस चल समरोह में 14 बग्गीयां, हाथी, घोड़े, प्रभुजी का रथ बेण्ड बाजे शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक चल समारोह में बड़ी संख्या में मंदसौर नगरवासी व प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े धर्मालुजन शामिल होंगे। मार्ग में अनेक स्थानों पर गहुलियां भी होगी।

मन्दसौर। अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति मंदसौर द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। समिति द्वारा इस वर्ष की थीम है, ‘‘समुदायों को नेतृत्व करने दे’’ (लेट कम्यूनिटिज लीड) के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत शनिवार को सीबीएस कैम्प एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
आज अरुणोदय सर्वेश्वरी कल्याण समिति मंदसौर मिरेकल नर्सिंग कॉलेज, अजीज खेड़ी, यातायात थाना, बस स्टेण्ड, पर ओआरडब्ल्यू प्रीति झा व एमएण्डई नीलम बोहरा व ओआरडब्ल्यू आदिल हुसैन के द्वारा व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत, 1097 के पोस्टर लगाए गए, व आईसी मटेरियल वितरित किये गए, बस, दुकान, चाय की घुमटीके बाहर भी 1097 पोस्टर लगाए गए। ट्रैफिक थाने पर भी 1097 के पोस्टर लगाए गए, व एचआईवी/एड्स का परिचय के पैंपलेट दिये गये, एचआईवी के 4 कारण बताये गए व उससे बचने के सुझाव बताये गए।
वहाँ पर विश्व एड्स दिवस के पकवाड़े के अवसर पर एड्स एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहाँ पर स्टाफ को रेड रिबिन लगाया गया व एचआईवी के 4 कारण व उनसे बचने के सुझाव बताये गए।
ऑटो रिक्शा, बस व थाने पर 1097 के पोस्टर लगाए गए-
परियोजना द्वारा पानपुर हॉटस्पॉट पर सीबीएस कैंप स्वास्थ्य शिविर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हॉटस्पॉट पर पर एचआईवी हेपेटाइटिस की टेस्टिंग की गई रंगोली बनाकर एचआईवी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया है उन्हें एचआईवी एड्स फैलने के कारण एवं बचाव के तरीके भी बताए गए बताओ उन्हें एसटीआई के बारे में भी बताया गया एचआईवी एड्स के बारे में कोई भी जानकारी लेना हो तो आप 1097 पर कॉल करके ले सकते हैं उसके पश्चात लैपटॉप के द्वारा शॉर्ट फिल्म दिखाई गई जिसमें जागरूकता का संदेश दिया गया कैंप में प्रोग्राम मैनेजर शैलेंद्रसिंह भाटी, डॉ. भगतराम पाटीदार, काउंसलर प्रियंका शर्मा, अंजली मालवीय, लैब टेक्नीशियन नूर मोहम्मद मौजूद रहे।
राष्ट्रीय साहित्य अधिवेशन 19 से 21 दिसंबर को भुवनेश्वर में होगा- त्रिपुरारीलाल शर्मा
काव्यगोष्ठी का संचालन मंदसौर के वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र भावसार ने करते हुवे सर्वप्रथम भेरूसिंह चौहान को सरस्वती वंदना के लिए आमंत्रित किया आपने अपनी रचना ‘हे हंसवाहिनी ज्ञान का दीप जला दो, मानवता का पाठ पड़े सब ऐसा मंत्र बता दो’ गीत के साथ काव्यगोष्ठी का आगाज़ किया। बड़नगर से प्रमोद पंचोली ने बालगीत ‘बबलू-मुनियाँ पूछ रहे,सूरज दादा क्या हमको बतलाओगे, हुवे बहुत दिन आये नही कितने दिन छुट्टी मनाओगे‘ रचना का पाठ किया। खरगोन के हीरालाल तिरोले ने:राम राज्य लाना है तो राम काज करना होगा, राम नही बन सकते तो रामदूत बनना होगा‘ गीत गाया । इंदौर से लाल जादवानी ने ‘हम ख्यालों से ही होती है दोस्ती’ कविता सुनाई। गोपाल बैरागी ने मनुष्य की महानता को बतलाते हुवे सुई से चन्द्र फतह तक की यात्रा कविता में पिरोई। सुरेश सरल ने गांवों का महत्व बताती ‘मेरे गांव में मथुरा काशी’ कविता पढ़ी।
देवास से राजभवरसिंह सेंधव ने राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत गीत ‘हम इंडिया को हिंदुस्तान करेगे’ सुनाकर काव्य गोष्ठी को नई ऊंचाई प्रदान की। विजय शर्मा खलघाट ने श्रृंगारिक रचना ‘श्रृंगार बिना भी लगती तू सुंदर प्रिये’ का पाठ किया वही मंदसौर के हास्य कवि नरेंद्र भावसार ने हास्य के माध्यम से पत्नी का दूसरा पहलू बताते हुए कहा कि ‘श्रीमती जी हमारी नए-नए पकवान बना रही थी और बड़े प्यार से हमें खिला रही थी श्रीमती जी को नई कर खरीदना थी इसलिए हमें पटा रही थी’ बिलासपुर से श्रीमती चन्द्रकला सिंह ने अकेलेपन के दर्द को बयां करते हुए कहा की ‘मुझे प्यार नहीं असल मे मुझे साथ चाहिए’ गीत सुनाया। श्रीमती रेखा वर्मा ने मां की व्यथा बेटे के घर आने पर घर के निर्जीव टेबल, सोफा तक मे जान आने की पीड़ा बताकर वाहवाही बटोरी। पुल्किता आनन्द झाबुआ ने अपनी रचना में नया प्रयोग नींद अच्छी श्रोता के साथ किया। ओमप्रकाशजी ने ‘दाता की ताकत से बिन पतवार नोका पार लगती है’ रचना पढ़ी। खरगोन से अजय मुजाल्दे ने ‘दफ़्तर की ज़िंदगी फाइलों में कटती’ कविता पढ़ी।
सनावद के किशोर चोलकर ने गजल ‘धन का गुमान’ सुनाई वही सुरेंद्र सेंधव ने प्रकृति का सुंदर चित्रण करते हुवे गीत ‘चल पंछी तू घर अपने अब सांझ हुई है जाती,ये दिवस अंत की बेला प्रस्थान गीत है गाती’ सुनाया। सुनील चोरे खण्डवा ने ‘जीवन के इस पथ पर चल पैदल’ कविता पढ़ी। चंदा डांगी ने अपनी रचना के माध्यम से देश की बेटियों को चक्रव्यूह में नही फसने की सलाह दी। दिलीप शर्मा देवास द्वारा गीत ‘खिलौना रही है यह जिन्दगी सब ने इससे खेला है’ गाकर एक नया माहौल बनाया। शाजापुर की कविता पुणतांबेकर ‘दुआए साथ रख लो तो दवाएं काम आएगी’ रचना सुनाई।अजय डांगी ने ‘कोख में बच्चा’ मार्मिक रचना सुनाई। मकन सिंह खपेड़ ने शीत ऋतु पर रचना पढ़ी।
अंत मे अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ त्रिपुरारीलाल शर्मा ने ‘पीड़ा ने मुझसे स्वयं कर लिया स्वंयम्बर’ रचना का पाठ कर खूब दाद बटोरी।
मंदिर समिति इस दिवस को आनन्द महोत्सव के रूप में मनायेगी
मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन बालाजी मंदिर पर भव्य आयोजन होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया की लगभग 500 वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और यह सनातन भक्तों को समर्पित होगा। इसी खुशी के स्वरूप मंदिर समिति 22 जनवरी को प्रातः से संध्या तक उत्सव आनंद महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे हरिहर भक्त मंडल उज्जैन द्वारा सुंदरकांड व उद्घाटन के समय भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व बालाजी महाराज की भव्य शाही महाआरती होगी । महाआरती में ढोल धमाके आतिशबाजी व कई भव्य रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
मंदिर समिति ने सभी बालाजी भक्तों से आग्रह अनुरोध किया है कि उत्सव के इस अवसर पर सभी नगरवासी अपनी सहभागिता करते हुए 22 जनवरी को शाम को सभी अपने अपने घर पर 11 दीपक व विद्युत सज्जा करें।
समस्त भक्तगणों से 22 जनवरी को मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील मंदिर समिति के विनय दुबेला, जितेंद्र व्यास, वर्दीचन्द कुमावत विनोद रूनवाल, हेमंत सुरा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी व समस्त सदस्यों द्वारा की गई।
स्वच्छता अभियान अंतर्गत संस्था के उद्यान की सफाई कर वहां पर पौधारोपण किया
सुवासरा -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा क्वालिटी एश्योरेंस एवं कायाकल्प अभियान अंतर्गत श्री एकलव्य प्रेरणा कॉलेज और न्यू एकलव्य इंग्लिश स्कूल सुवासरा के एनसीसी कैडेट एवं उपस्थित शिक्षकों के साथ संस्था प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ स्नेहिल जैन एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियां संपन्न की गई।
सबसे पहले विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत संस्था के उद्यान की सफाई कर वहां पर पौधारोपण किया गया तत्पश्चात हाइजीन प्रमोशन के लिए वरिष्ठ स्टाफ नर्स श्रीमती सरेकुंवर चौधरी एवं श्रीमती मोहिनी पाटीदार द्वारा हाथों की धुलाई स्वच्छता एवं कचरा के प्रबंधन पर परिचर्चा की गई। संस्था के कायाकल्प प्रभारी श्री दशरथसिंह देवड़ा द्वारा विद्यार्थियों के एक समूह को अस्पताल में भ्रमण करवा कर अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था आदि की जानकारी प्रदान की गई एवं विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधिक क्षेत्र के करियर के लिए प्रेरित किया गया। डॉ स्नेहिल जैन द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार एवं थैलेसीमिया सिकल सेल एनीमिया जैसे अनुवांशिक बीमारियों से बचने के उपायों पर बताया गया। स्वस्थ एवं सफल जीवन के लिए अनुशासन उचित लाइफस्टाइल तथा व्यायाम आहार एवं स्वच्छ जल एवं जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण पर्यावरण संरक्षण पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। भविष्य में एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिक उपचार पर रुचि अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए आश्वासन दिया गया।
अस्पताल के उद्यान में एनसीसी कैडेट द्वारा औषधिय पौधों का वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम विशेष आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी एनसीसी कैडेट और मरीजों के परिजनों के साथ मानव श्रृंखला बनाई गई। इन प्रमुख गतिविधियों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्नेहिल जैन मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय पाटीदार डॉ. आंचल शर्मा अस्पताल कर्मचारियों के साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट रविराज सिंह देवड़ा विद्यालय के केयरटेकर ऑफिसर राहुल दास बैरागी एवं लगभग 93 कैडेट ने इन प्रमुख गतिविधियों में भाग लिया। संस्था की समस्त कार्यों की डिजिटल रिकॉर्डिंग का कार्य अशोक शर्मा द्वारा किया गया।