भाजपा को वोट देने पर मारपीट की शिकार हुई मुस्लिम महिला से आज सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने मुलाकात की

======================
घटना सीहोर की है जहां पर मुस्लिम महिला ने भाजपा को वोट दिया इससे नाराज होकर उसके देवर ने उसको थप्पड़ वह लात घुसो से मारा जिससे उसकी कई चोटे आईजिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं उसके बाद महिला अपने पिता को लेकर कलेक्ट ऑफिस पहुंची जहां पर उसकी शिकायत की गई इसके बाद आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है
वही मुख्यमंत्री को जब मामले की खबर लगी तो मुख्यमंत्री ने महिला को सीएम हाउस बुलाया और उनसे मुलाकात की
महिला का कहना है कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही और मामा शिवराज चलाएं द्वारा चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ उनको मिल रहा है लाडली बहन का लाभ मिल रहा है तो वह आगे भी भाजपा को वोट देगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उन्होंने कहा, ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए बीजेपी को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।’
मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
मेरी… pic.twitter.com/O2VO7EtNry
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 9, 2023