श्रीमद् भागवत हमें जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती-पं. जगदीश जी व्यास

,,,,,,, ,,,,, ,,,,, ,,,,, ,,,,,,,
गरोठ तहसील के गांव नलखेड़ा का खेड़ा में माताजी मन्दिर परिसर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं शिव परिवार प्रतिष्ठा का विशाल आयोजन संपन्न हुआ जिसमें नलखेड़ा का खेड़ा एवं आसपास के गांव धर्म प्रेमी व माताएं बहनों भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
कथा वाचक पंडित जगदीश जी व्यास जयपुर द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से सुन्दर कथा का वाचन किया उन्होंने कहा की राजा परीक्षित को जब शाप लगा तो उन्होंने सात दिनों में कथा के द्वारा अपना जीवन सफल कर लिया हमें भी इन सात ही दिनों में सत्संग के माध्यम से अपना जन्म साध्य करना होगा,28 तारीख को आचार्य पंडित हेमन्त जी व्यास लाखाखेड़ी वाले के द्वारा शिव परिवार की प्रतिष्ठा वैदिक विधि अनुसार यज्ञ संपन्न किया गया,,कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं का अपार जन समूह उमड़ा, श्रीमद् भागवत कथाआयोजन,, श्री भागवत सेवा समिती नलखेड़ा का खेड़ा ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्री चैन सिंह चौहान कालू सिंह पटेल गुमान सिंह गोपाल सिंह मदन सिंह डूंगर सिंह भगवान सिंह समस्त ग्रामवासी धर्म प्रेमियों ने इस धार्मिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।