देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव कम करने का भरोसा दिलाया- कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर


इसके पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर और मंदसौर विधायक विपिन जैन को खांजुजी मंसूरी ने साफा बनवाया। नेताओं का स्वागत पूर्व पार्षद सलीम मंसूरी पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद बिजनुर मंसूरी ,चांद मोहम्मद,नप उपाध्यक्ष धनश्याम अटोलिया,पिछड़ा मोर्चा दलोदा मंडल अध्यक्ष सुरेश टेलर , नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर अटोलिया, देवेंद्र अटोलिया प्रमोद जैन अनिल जैन धर्मचंद जैन ने स्वागत किया ।आपके साथ कांग्रेस नेता डॉ अजीत जैन महेंद्र सिंह गुर्जर, बद्रीलाल धाकड़ शंकर लाल आंजना अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष यूनुस शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जैन की कुशल क्षेप पूछी
लोक सभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कचरमल जी जैन के घर पहुंच कर उनसे मिले और कुशल क्षेप पूछी।