नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 09 दिसम्बर 2023  शनिवार

 

सैनिकों के कल्याण के लिए लकड़ी मंडी व्यवसाय संघ ने सशस्त्र झंडा दिवस पर 31350 रुपए की राशि प्रदान की,
नीमच 8 दिसम्बर 2023 (केबीसी न्यूज़) लकड़ी व्यावसायिक संघ नीमच शाखा ने सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिकों व समाजसेवी संगठनों के साथ लक्कड़ मंडी से लकड़ी व्यापारी जगत से जुड़े व्यापारियों में भी आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है ।इसी क्रम में गुरुवार को झंडा दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रैली में लकड़ी व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा ₹31350 की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विगत 35 वर्षों से समाज सेवा एवं पीड़ित मानवता क्षेत्र में सक्रिय संगठन में पद पर रहते हुए सेवारत नीमच इकाई अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी जिला अध्यक्ष मिसाबंधी श्याम प्रसाद शर्मा , समाजसेवीवरिष्ठ व्यापारी घनश्याम शर्मा गजेंद्र शर्मा सुरेश शर्मा राजेश सिंघल किशन लाल शर्मा, नानक अनदानी, गणेश शर्मा, सतीश छालवंत, दिनेश छाल्वंत, संजय शर्मा, भंवरलाल मेघवाल,सहित कल 55 व्यापारियों की उपस्थिति में सशस्त्र सैनिकों की सहायता के लिए नीमच जिले के36 लकड़ी व्यापारियों एवं रोडवेज बस स्टैंड लक्कड़ मंडीक्षेत्र के अन्य 19 व्यापारियों द्वारा यह राशि संग्रहित की गई और कल्याण कोष में जमा करने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश जैन को प्रदान की गई। अभियान में सभी लकड़ी व्यापारियों ने सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि लकड़ी व्यापारियों द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी पूर्व में निर्धन एवं निराश्रितों को परिवार पालन व रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए समय-समय पर सहयोग प्रदान की गया था।

=====================

विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये-श्री जैन

देश में हुए विकास का दर्शन करेंगे आम नागरिक
जिला स्तर पर समिति और नोडल अधिकारी नियुक्‍त
कलेक्‍टर श्री जैन ने यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

नीमच 6 दिसबंर 2023, केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने औरनवाचारी योजनाओं से देश के विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिये मध्यप्रदेशएवं जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह यात्रा नीमच जिलेमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी औरकेन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों कोलाभान्वित करवायेगी। मध्यप्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास विभाग की यात्रा में अहमभूमिका रहेगी। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आजसंबंधित विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और जिलेमें यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकरलगातार प्रयास कर रही है कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले।ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशतकवरेज सुनिश्चित करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उददेश्य

1. क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है।
2. सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं
का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं।
3. केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना।
4. नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना।विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधिया उन सभी 69 जिलों और अन्य जिलों से भीगुजरेगी जहाँ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायतों स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जायेगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिकगतिविधियॉं शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइलएप्लीकेशन भी उपयोग में लाये जायेंगे। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीयशासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय औरनिगरानी की जायेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य

ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसानसम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्रीस्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनोफर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेलएनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।

शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य

शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारतयोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉररिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्ययोजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजनाशामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेन से होगा प्रचार-प्रसार

शहरी क्षेत्रों में मोबाइल वेन विभिन्‍न स्थानों पर जायेगी, मोबाइल वेन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअलसामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जित होगी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठअधिकारियों की समिति बनाई गई है, जिसमें केन्द्रीय संगठन और संस्थानों के दो प्रतिनिधि रहेंगे। यहसमिति सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगी।

आईटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म

विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र सरकार की विशेष भूमिका होगी। इसमें आईटी प्लेटफार्म औरमोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म बनाने, आईईसी वेन के संचालन, जनजागरूकता और प्रचार सामग्री, राज्यऔर जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने में केन्द्र सरकार की भूमिका होगी। नोडल अधिकारीजिलों में, ग्राम स्वराज अभियान और जलशक्ति अभियान आदि की गतिविधियों से समन्वय स्थापितकरेंगे। वे राज्य सरकार से प्रगति और केन्द्रीय योजनाओं के कव्हरेज के संबंध में भी जानकारी लेंगे।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को यात्रा की पूरी तैयारियां करने औरविभागीय योजनाओं का लाभ शेष हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए।बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेशशाह, सुश्री प्रीति संघवी, सभी एसडीएम , जनपद सीईओ, सीएमओ और जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

===================

आईटीआई डुगंलावदा में प्‍लेसमेंट ड्राईव 10 दिसम्‍बर को

नीमच 8 दिसम्बर 2023, एमआरएफ टायर लिमिटेड कम्‍पनी द्वारा अपने नए प्‍लांट दहेज(भरूच) गुजरात में कर्मचारियों की भर्ती करने केलिए आईटीआई डुंगलावदा में 10दिसम्‍बर 2023 को कैम्‍पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआईउतीर्ण, आयु 18 से 25 वर्ष के युवक प्‍लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकते है।

=========================

सुरक्षा कर्मियो के लिए पंजीयन शिविर 11 से 16 दिसम्‍बर तक

नीमच 8 दिसम्बर 2023, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्‍ली द्वारा एसआईएस(सिक्‍युरिटी) एण्‍ड इंटेलीजेंस सर्विसेस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कार्यो के लिएआवेदित उम्‍मीदवारों को पंजीकृत कर,प्रशिक्षणोपरान्‍त रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित
किए जा रहे है। यह शिविर 11 दिसम्बर को पुलिस थाना जावद, 12 दिसम्बर को पुलिस थानाजीरन, 13 दिसम्बर को पुलिस थानारामपुरा, 14 दिसम्बर को पुलिस थाना कुकडेश्‍वर,15 दिसम्बरको पुलिस थाना मनासा एवं 16 दिसम्‍बर 2023 को पुलिस थाना नीमच सिटी में शिविरआयोजित किए जा रहे है।
शिविर में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थियों की आयु 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेन्‍टीमीटरवजन 56 से 90 किलोग्राम एवं सीना 80 से 85 सेन्‍टीमीटर होना आवश्‍यक है। आवेदक कीशैक्षणिक योग्‍यता 10वीं उतीर्ण हो एंव वह शारीरिक स्‍वस्‍थ्‍य हो, (चयनित अभ्‍यर्थियों का
रजिस्‍ट्रेशन भर्ती स्‍थल पर ही किया जावेगा) पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी नेउक्‍त सभी थाना प्रभारियों को शिविर के दौरान आवश्‍यक सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करनेके निर्देश दिए है।

=======================

पंचायतों के नाम का लॉट 15 दिसम्‍बर को जावद में

नीमच 8 दिसम्बर 2023, जनपद सीईओ जावद श्री आकाश धार्वे ने बताया, कि जनपद पंचायतजावद क्षैत्र के सरपंचों की कुल संख्‍या के एक पंचमाश भाग चक्रानुक्रम से एक वर्ष की अवधिके लिए जनपद पंचायत के पदेन सदस्‍य अवधारित करने के लिए 15 दिसम्‍बर 2023 शुक्रवारको दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष जावद में ग्राम पंचायतों के नाम का लॉट निकाला जावेगा। जनपद पंचायत जावद क्षेत्र के सरपंच निर्धारित तिथि को नियत समय व स्‍थान परउपस्थित हो।

=========

संयम जीवन से मन को मिलती तृप्ति, बढ़ता आत्मविश्वास—प्रवर्तकश्री विजयमुनिजी म. सा.,
नीमच 08 दिसम्बर2023(केबीसी न्युज ) संयम जीवन पतित को भी पावन बना देता है।संयम जीवन के पालन से मन को तृप्ति और सहारा मिलता है। आत्मविश्वास बढ़ता है। सहनशक्ति बढ़ती है। संयम जीवन निष्काम भाव से होना चाहिए। निष्काम संयम जीवन के द्वारा अचिंत्य फल की प्राप्ति होती है ।साधु संत सदैव समाज के सभी वर्गों का कल्याण चाहते हैं। लेकिन वे इसके बदले में समाज से कुछ नहीं चाहते हैं।यह बात जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय, पूज्य प्रवर्तक, कविरत्न श्री विजयमुनिजी म. सा. ने कही। वे श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रावक संघ के तत्वावधान में महु रोड स्थित सुराणा टाइल्स सेनेटरी परिसर के समीप मेंआयोजित धर्मसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संयम जीवन से मुक्ति मिल सकती है पर संसार का सुख मांगना घाटे का सौदा है। संयम के प्रभाव से श्रावक श्राविकाओं की दुर्गति नहीं होती है।श्राप दे वह साधु सच्चा साधु नहीं होता है।पुण्य कर्मों के परिणाम फल स्वरुप जीवन की सभी इच्छाएं पूरी हो सकती है। जीव दया उत्तम भावना मंगल पाठ आशीर्वाद प्रदान करता है।मानव जितना सरल पवित्र होगा तभी धर्म का पुण्य लाभ मिलता है सरल आत्मा में धर्म ठहरता है पत्थर पर पानी नहीं ठहरता है मिट्टी में पानी रुकता हैइसलिए हमें मिट्टी की तरह विनम्र और विवेकशील होना चाहिए तभी हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है।हमें सभी जीव जंतुओं के प्रति सरल हृदय दयावान रहना चाहिए।हम मिट्टी की तरह विनम्र और सरल रहेंगे तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है और यदि हम पत्थर की तरह कठोर रहेंगे तो हमारा कल्याण नहीं हो सकता हैलेकिन जब हम साधना करते हैं तब हमें पत्थर की तरह कठोर रहकर साधना को पूरा करना चाहिए तो हमारा कल्याण हो सकता है। धर्म सभा में चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि सरलता और सहज भाव के साथ भावों की विशुद्ध पूर्वक दान करे तो वही सच्ची भक्ति कहलाती है। दान से धन पवित्र होता है।
सभा में श्रीमती आशा सांभर ने ने काव्य रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस संसार में कर्म का फल के परिणाम स्वरूप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और सीता जी को भी संसार के लोगों के झूठे आरोपों का सामना करना पड़ा था।राम को वनवास तथा सीता माता को अग्नि परीक्षा देना पड़ी थी। श्रीमती रेणु सुराणा ने जब से संयम जीवन लिया धन्य जीवन हुआ काव्य रचना प्रस्तुत की।श्रीमती प्रीति सुराणा ने भी अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर अनिल सुराणा एवं सुनील सुराणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर इसमें सभी समाज जनों ने उत्साह के साथ भाग लिया।इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक तपस्या पूर्ण होने पर सभी ने सामूहिक अनुमोदना की। धर्म सभा में उपप्रवर्तक श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा, अभिजीतमुनिजी म. सा., अरिहंतमुनिजी म. सा., ठाणा 4 का सानिध्य मिला। मंगल धर्मसभा में सैकड़ों समाज जनों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया और संत दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}