समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 दिसंबर 2023

///////////////////////////////////
युवा छात्र- छात्राओं को एड्स से बचने के बताये उपाय
मंदसौर 7 दिसंबर 23/ मुख्य चिकत्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान एवं नोडलअधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई डॉ. निशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे विश्व एड्स दिवस को पखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है। जिला ए्रृड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा महाराणा प्रतापशासकीय महाविद्यायल सुवासरा में एच.आई.वी./ एड्स पर जानकारी दी गई। जिसमें एच.आई.वी./ एड्सकिन किन कारणों से फैलता इसके बारे मे जानकारी दी गई। समाज में एच.आई.वी./एड्स को रोकने केलिए अपनो से एच.आई.वी./एड्स पर चर्चा करें। श्री राजेश रजक जिला पर्यवेक्षक द्वारा दी गई। छात्र एवंछात्राओं प्रश्न किये गये। सही उत्तर देने वाले को पुरूस्कार दिये गये। इस अवसर पर श्री दिनेशपाटीदार सहां. प्रध्यापक, श्री भूपेन्द्र रठा गंथपाल, श्री राजेश चन्द्रवंशी लेबटेक्निशियन एवं छात्र छात्राएंउपस्थित थे।
======================
विश्व एड्स पखवाड़े के तहत मानव श्रृंखला बनाई
मजदूरों व ट्रक चालकों को एचआईवी से बचाव के तरीके बताये
इसी के साथ संस्था द्वारा निपानिया ट्रक होल्डिंग पॉइंट जहाँ सभी ट्रक चालक रुकते है वहाँ उनके बीच जाकर उनको एचआईवी से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है इस संबंध में चर्चा के माध्यम से बताया। जागरूकता कार्यक्रम कराए गए पोस्टर एवं पेंपलेट के माध्यम से उनको जानकारी दी गई। सभी को टोल फ्री नम्बर 1097 के विषय में भी जानकारी दी गयी गयी व एचआईवी जांच करवाने हेतु प्रेरित किया गया। व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करी।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी लोकेंद्र सिंह तोमर, सोनू पालीवाल, सपना चौहान, मेघा सालवी, राहुल चौहान मुकेश दाहिमा ,नवीन पोखाल आदि उपस्थित रहे।
====================
दशपुर विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 7 दिसंबर 23/ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौरश्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर केनिर्देशन में दशपुर विद्यालय, मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के तत्वाधान में विधिकजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा शिविर कोसम्बोधित किया गया। शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये न्यायाधीश श्री हर्ष सिंहबहरावत ने बताया कि आज के तकनीकी युग में सायबर स्पेस में सुरक्षित रह पाना बड़ी चुनौती है।मोबाईल एवं कम्प्यूटर के माध्यम से लोगों से विभिन्न प्रकार के अपराध कारित किये जा रहे है। जैसे कि कीचोरी उत्पीड़न या पीछा करना, हेकिंग, सायबर बुलिंग, फिशिंग आदि। बच्चों द्वारा भी अनजाने में अथवाशरारत में सायबर स्पेस में अपराध कारित हो जाते है। उन्होंने बताया कि कानून अनभिज्ञता क्षमा योग्यनहीं है। इसलिये सभी को समान रूप से कानून का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम सेविद्यार्थियों को शिक्षित किया कि विभिन्न सायबर अपराधों से किस प्रकार बचा जा सकता है। इसकेअतिरिक्त उन्होंने अन्य विधिक विषय जैसे लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाहप्रतिषेध अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधान एवं शिक्षा के अधिकार से संबंधित संवैधानिक प्रावधान एवंमहत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने नालसा की टोल फ्री हेल्प लाईन 15100 केबारे में तथा निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह कैसे और किस-किस को प्राप्त हो सकती है, इसके संबंधमें विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. थामस, जिला विधिक सेवाप्राधिकरण मंदसौर के पैरा लीगल वालंटियर एवं विद्यालय के विद्यार्थिगण उपस्थित थे।
=============================
कलेक्टर ने मल्हारगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष पद को किया रिक्त घोषित
मंदसौर 7 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि याचिका कर्ता श्रीमती संगीता बाई की ओर से मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 122 के तहत यहनिर्वाचन याचिका 22 अगस्त 2022 को प्रस्तुत की गई। याचिका कर्ता द्वारा उल्लेख किया गया की जनपद पंचायतमल्हारगढ़ के अध्यक्ष का पद अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है। गैर याचिका कर्ता क्रमांक एक अन्यपिछड़ा वर्ग की महिला नहीं है इसलिए उसे इस निर्वाचन में उम्मीदवार होने एवं निर्वाचित होने की पात्रता नहींथी। गैर याचिका कर्ता क्रमांक एक की ओर से भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु जारी जाति प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत नहीं किया गया है। गैर याचिका कर्ता क्रमांक एक जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के वार्ड क्रमांक 6 सेजनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई है, यद्यपि यह वार्ड अनारक्षित है, किंतु उसके द्वारा जो जानकारी प्रस्तुत कीगई है उसमे स्वयं को अन्य पिछड़ा वर्ग का बताया है, किंतु जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है, केवल शपथपत्र प्रस्तुत किया गया है।
श्रीमती पुष्पबाई द्वारा स्वीकार किया गया कि वह गादोला तहसील व जिला प्रतापगढ़ राजस्थान कीनिवासी रही है तथा वहां पाटीदार जाति अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है। उसके द्वारा उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रति भी प्रस्तुत की गई है, किंतु उसके वर्तमान निवास जो उपखंड मल्हारगढ़अंतर्गत स्थित है, वहां के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत ही नहीं किया गया। राजस्थानसरकार द्वारा प्रदत अन्य पिछड़ा वर्ग जाति का जाति प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश में वैध नहीं है। गैर याचिका कर्ता द्वारामध्य प्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किए जाने से स्वीकार की जाती हैतथा जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अध्यक्ष पद का निर्वाचन 28 जुलाई 2022 को शून्य घोषित किया जाकरअध्यक्ष, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ का पद रिक्त घोषित किया जाता है।
=================
धोखाधड़ी कर बैंक से रुपए निकाले , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
शामगढ़- ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है , ऐसे ही धोखाधड़ी का मामला शामगढ़ में आया है , जालसाजों से सावधान रहने की जरूरत है , lशामगढ़ में देशी कुमार मनोचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई की उसके खाते से रूपए गायब हो गए है
जानकारी मिली है की खाते से धोखाधड़ी कर बैंक से 98999 रुपए निकाले गए है , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है
==================
शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना में प्री-मेट्रिक आवेदन की तिथि बढ़ाई
अब 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
मंदसौर 7 दिसंबर 23/ शैक्षिणिक वर्ष 2023-24 के लिये शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना में लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र प्री-मेट्रिक छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://scholarships.gov.in पर आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर 31 दिसम्बर 2023 करदिया गया है। योजना में प्रदेश के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाइड और लोह मैंग्नीज आयस्क खदानश्रमिकों के मान्यता प्राप्त शैक्षिणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पूत्र-पूत्रियों को वित्तीय सहायता योजना में कक्षा1 से उच्च शिक्षा गृहण करने पर छात्रवृत्ति/ गणवेश की राशि 1000 रूपये अधिकतम 25000 रूपये स्वीकृत की जाती है।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि औषधालय भोपाल ने बातया कि नेशनलस्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने और पात्रता संबंधित जानकारी और अन्य शर्तें देखी जा सकती है।
आवेदक ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की स्वच्छ एवं पठनीय प्रतियाँ संलग्नकरे। आवेदन के बाद अपने अध्ययन शिक्षण संस्थान से संपर्क स्थापित कर आवेदन को ऑनलाइन सत्यापनकर स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही अग्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। आवेदन के सत्यापन कराये जानेकी जिम्मेवारी छात्र-छात्रा की होगी। ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी समस्या के समाधान केलिये जबलपुर मुख्यालय Email- wcjab@mp.gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
==========================
मध्यप्रदेश को वन्यजीव पर्यटन के लिए मिला ‘सैंक्चुअरी एशिया अवॉर्ड’
नई दिल्ली में हुआ टॉफ टाइगर्स वाइल्डलाइफ टूरिज्म अवॉर्ड्स
सर्वश्रेष्ठ सतत वन्यजीव पर्यटन राज्य कैटेगरी के लिये मिला सम्मान
मंदसौर 7 दिसंबर 23/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को टॉफ टाइगर्स वाइल्डलाइफ टूरिज्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ सतत वन्यजीव पर्यटन राज्य (द बेस्ट सस्टेनेबल वाइल्डलाइफ टूरिज्म स्टेट) के लिए सैंक्चुअरीएशिया अवॉर्ड से नई दिल्ली में सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश को भारतीय उपमहाद्वीप में प्रकृति,पर्यटन, उद्योग, सतत प्रथाओं और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गयाहै। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने सम्मानपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश देश का टाइगर स्टेट है और दुनिया से टाइगर्स को देखनेके लिए पर्यटक यहां के राष्ट्रीय उद्यानों में पहुंचते हैँ। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथपर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने की जिम्मेदारी भी बोर्ड की है। इसलिए वन्यक्षेत्रों के आस-पास ईको-फ्रेंडली होमस्टे, अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यटकों में जागरूकता लाने जैसे विभिन्नप्रयास किये जा रहे हैं।
पर्यटन पर आधारित शॉर्ट फिल्म और प्रेजेन्टेशन
समारोह में मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन गंतव्यों एवं उत्पादों पर आधारित एकलघु फिल्म प्रदर्शित की गई। ऑडियो-विजुअल प्रेजेन्टेशन के माध्मय से मध्यप्रदेश के विभिन्न एतिहासिक,प्राकृतिक, आध्यात्मिक, लोक एवं शिल्प कला एवं वन्यजीव पर्यटन पर आधारित जानकारी साझा की गई। अतुल्य भारत के दिल मध्यप्रदेश को घूमने के लिए एक आकर्षक एवं आदर्श गंतव्य के रूप में चित्रित किया गया। प्रदेश आध्यात्मिकता, प्राकृतिक वैभव, वन्य जीवन और सांस्कृतिक आभा को समेटे हुए है, जो पर्यटकों को अभिभूत करता है। टूरिज्म बोर्ड की ओर से यह पुरस्कार उप संचालक श्री युवराज पडोले ने ग्रहण किया।
टाइगर, चीता एवं लेपर्ड स्टेट ऑफ इंडिया
मध्यप्रदेश वन्यजीवों की दृष्टि से एक संपन्न राज्य है। 12 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीवअभ्यारण्यों के साथ, विभिन्न पौधों, जानवरों और पक्षियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है। देश मेंसर्वाधिक टाइगर्स मध्यप्रदेश में होने के कारण टाइगर स्टेट ऑफ इंडिया होने का गौरव प्राप्त है। म.प्र. मेंवर्तमान में 785 टाइगर हैं। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट ऑफ़ इंडिया के नाम से जाना जाता है। इसकेसाथ ही प्रदेश को ‘लेपर्ड स्टेट’ और ‘घडियाल स्टेट’ का भी गौरव प्राप्त है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों
के आगमन ये प्रदेश को चीता स्टेट के रूप में मान्यता मिली है।
===================

मन्दसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित हो रहे युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अंकित पाण्डेय ने बताया कि उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में अंतर महाविद्यालयीन युवा उत्सव उमंग 2023-24 के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस युवा उत्सव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय, इंदौर, कृषि महाविद्यालय, सीहोर, कृषि महाविद्यालय, खण्डवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की है। पहली बार युवा उत्सव की मेजबानी पाने वाले उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में आज संगीत प्रतियोगिताएं हुई। संगीत प्रतियोगिता में एकल गीत, समूह गीत और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
मध्याह्न पश्चात नाट्य गतिविधियां कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में संपन्न हुई। इसमें प्रतिभागियों ने मूक अभिनय, एकल अभिनय,एवं प्रहसन विधाओ में बेहतरीन प्रस्तुतिया दी जिसे उपस्थित दर्शको ने खूब सराहा।
उक्त जानकारी देते हुए डॉ. एस.एम. जैन ने बताया कि आचार्य रत्न तपो मार्तण्ड, वात्सल्य रत्नाकर, धर्म दिवाकर, चारित्र चुड़ामणी आचार्य 108 श्री सन्मतिसागरजी महाराज, आचार्य 108 श्री सुनीलसागरजी महाराज के प्रियाग्र शिष्य मुनि 108 श्री सुखसागरजी, मुनि 108 श्री शुद्धसागरजी का कलश- निष्ठापन समारोह 10 दिसम्बर को आयोजित होगा। जिसके तहत दोप. 1.30 बजे से दीप प्रज्जवलन चित्र अनावरण, पाद पक्षालन होगा। उसके पश्चात् शास्त्र भेंट महाराजजी की पुजन पिच्छिका परिवर्तन एवं माताजी को वस्त्र भेंट होगा। इस दौरान लक्की कलश कुपन ड्रा भी रखा गया है।
श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति चातुर्मास समिति ने सभी सधर्मी बन्धुओं से सपरिवार इष्टमित्रों सहित पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

न्यू किशोर बैण्ड के संचालक प्रहलाद पंवार व मनीष पंवार ने बताया कि 63वें प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर न्यू किशोर बैण्ड के 30 से अधिक कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के माध्यम से सुमधुर प्रस्तुति दी। जिसमें हर-हर शंभु, सत्यम शिवम सुंदरम, भोले ओ भोले सहित अनेक भक्ति गीतों पर उपस्थित बाबा के भक्तों ने नृत्य कर भजनों का आनन्द लिया। न्यू किशोर बैण्ड के भक्तिपूर्ण प्रस्तुति की उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की।