नीमचमध्यप्रदेश

सैनिकों के कल्याण के लिएआइएमए ने सशस्त्र झंडा दिवस पर 51000 रुपए की राशि का चेक प्रदान किया,

नीमच 7 दिसम्बर 2023 (केबीसी न्यूज़) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच शाखा ने सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के आव्हान पर जिले के नागरिकों व समाजसेवी संगठनों के साथ चिकित्सा जगत से जुड़े चिकित्साकों में भी आर्थिक सहयोग के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है ।इसी क्रम में गुरुवार को झंडा दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रैली में आई एम ए जिला इकाई के चिकित्सकों द्वारा ₹51000 की राशि का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर विगत 10 वर्षों से लगातार आइएमए संगठन में पद पर रहते हुए सेवारत आईएमए नीमच इकाई अध्यक्ष डॉ अशोक जैन ,सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जेसी वर्मा, डॉ. आर. पी. माहेश्वरी, डॉ दीपक सिंहल, डॉक्टर संजय गुप्ता, डॉक्टर विपुल गर्ग ,डॉक्टर स्वप्निल वधवा की उपस्थिति में सशस्त्र सैनिकों की सहायता के लिए नीमच जिले के चिकित्सकों द्वारा यह राशि संग्रहित की गई और कल्याण कोष में जमा करने के लिए जिला कलेक्टर दिनेश जैन को प्रदान की गई। अभियान में आईएमए के सभी चिकित्सकों ने सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि आईएमए द्वारा पूर्व में निर्धन एवं निराश्रित महिलाओं को परिवार पालन व रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए 21 सिलाई मशीनें महिलाओं को प्रदान की गई थी इसके साथ ही संगठन द्वारा शीघ्र ही सैनिकों को रियायती दर पर चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया गया है। शीघ्र ही आगामी माह में मानवता की सेवार्थ गरीब झुग्गी झोपड़ीयों व पिछड़ी बस्तियों में निर्धन एवं निराश्रितों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}