नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 मार्च 2025 सोमवार

////////////////////////////

गणेश गार्डन में धूमधाम से खेली गई होली

नीमच। वार्ड नं. 8 के अंतर्गत आने वाले गणेश गार्डन में गणपति नगर, क्लासिक क्राउन कॉलोनी व शगुन रेसीडेंसी के रहवासियों के द्वारा पारिवारिक माहौल में शुक्रवार 14 मार्च को धूमधाम के साथ उत्साहपूर्वक होली खेली गई। इस अवसर पर महिला व पुरूषों द्वारा अलग अलग ग्रुपों में होली खेली। रहवासी रंग बिरंगे पानी की बौछारों के बीच, साउण्ड पर चल रहे होली व फागुन के गीतों पर रहवासी मस्ती में झूमते हुए नजर आये। आयोजन में कपल डांस आकर्षक रहा। वहीं राजस्थानी, मारवाड़ी आदि होली के बीतों पर सभी रहवासी झूमते हुए नजर आये। स्पेशल टोपी व डुप्लीकेट बालों का उपयोग करने वालों ने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। प्रातः 11.30 बजे से होली खेलने का क्रम शुरू हुआ जो सायं 4 बजे तक चलता रहा। रंग गुलाल व पानी से होली खेली गई। इस अवसर पर अनेक रहवासी उपस्थित रहे।

==============

जिला पोषण समिति की बैठक आज

नीमच 16 मार्च 2025, जिला स्‍तरीय पोषण समिति की बैठक आज 17 मार्च 2025 को प्रात: 10.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा ने समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया हैं।

================

जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल

कलेक्‍टर श्री चंद्रा मनासा में 18 मार्च को जनसुनवाई करेंगे

नीमच 16 मार्च 2025, जनसामान्‍य की समस्‍याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्‍थानीय स्‍तर पर संबंधित समस्‍याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्‍येक मंगलवार को जिला मुख्‍यालय एवं खण्‍ड स्‍तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार 18 मार्च 2025 को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जनपद पंचायत मनासा में प्रात:11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें प्राप्‍त आवेदनों के त्‍वरित निराकरण के लिए विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। मनासा क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष में 18 मार्च 2025 को प्रात:11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया हैं।

==============

कल धूमधाम से मनेगी राजा टोडरमलजी की जयंती

18 मार्च को पोरवाल समाज निकालेगा का वाहन रैली, होंगे विभिन्न आयोजन
नीमच। पोरवाल समाज समिति द्वारा 18 मार्च को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राजा टोडरमलजी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
पोरवाल समाज नीमच के अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी, सचिव प्रेमनारायण गुप्ता इंजीनियर, कोषाध्यक्ष कालूराम वेद ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अम्बेडकर मार्ग पर स्थित राजा टोडरमल चौराहे पर कल 18 मार्च की दोपहर 3 बजे भव्य महाआरती का आयोजन रखा गया है।
महाआरती में अतिथि बतौर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन (पप्पू) वैशय महासम्मेलन के संभाग के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, जिलाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल को भी आमंत्रित किया गया है।
आरती के पश्चात पोरवाल समाजजनों द्वारा एक वाहन रैली निकाली जायेगी जो राजा टोडरमल चौराहे से प्रारंभ होकर टीवीएस चौराहा, गायत्री मंदिर, कमल चौक, राजमंदिर टॉकीज, लायंस पार्क, नगर पालिका के सामने से होती हुई शहर के प्रमुख मार्गाे से होते हुए रोटरी सामुदायिक भवन पहुंचेगी। यहां पर सांय 7 बजे समाज का भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें सभी समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम पश्चात रोटरी सामुदायिक भवन पर महाआरती होगी, उसके पश्चात सभी का सामूहिक सहभोज भी रखा गया है।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}